शुक्रवार, 22 मई 2020

कोरोना वरियर्स : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बुजुर्गों का मिल रहा है आशीर्वाद , जाने कौन है बुजुर्ग कोरोना योद्धा ।


Manohar-singh-rawat


85 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने 85 वें जन्मदिन पर ₹85 हजार का चेक "मुख्यमंत्री राहत कोष" में दिया

कोरोना काल मे सकारात्मक , ऊर्जावान खबरे कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है, क्योंकि वैक्सीन , दवा के अभाव में सतर्कता, स्वच्छता, सोशल डिस्टेनसिंग के साथ साथ सकारात्मक सूचना, समाचार विचार हमे ऊर्जा देते है । ऐसी ही खबर है, प्रगति विहार रायपुर, देहरादून निवासी 85 वर्षीय पूर्व प्रधानाचार्य,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री मनोहर सिंह रावत जी ने आज अपने 85 वें जन्मदिन पर ₹85 हजार का चेक "मुख्यमंत्री राहत कोष" हेतु सौंपा।

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें दोगुने मनोबल से काम करने को प्रेरित करता है। हम प्रदेशवासियों के सहयोग से इस लड़ाई को जीतने में जरूर कामयाब होंगे। आपके इस दानशीलता की सद्भावना के लिए मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हुए आपको शत-शत नमन करता हूँ- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

"उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स" सीरीज के अन्य रिपोर्ट-







0 comments:

एक टिप्पणी भेजें