मंगलवार, 26 मई 2020

Uttrakhand Health Bulletin : 400 जो गए कोरोना पॉजिटीव जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।



अभी अभी का हेल्थ बुलेटिन कोरोना पॉजिटिव हो गए 400

एक और देश और दुनिया में कोरोना संकमण तेजी से फैल रहा है, हजारों मरीज कोरोना के संक्रमण से प्रतिदिन संक्रमित हो रहे है वहीं उत्तराखण्ड में आज 3:00 बजे सरकारी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसके अनुसार 400 कोरोना संक्रमित मरीज में 329 पॉजिटीव केस है जो उत्तराखण्ड सरकार और आज जनता के लिए और अधिक चिंता दायक खबर है।

अभी अभी 3 बजे के हेल्थ बुलिटिन में हरिद्वार से 1 , अल्मोड़ा से 3, देहरादून से 1 , पिथौरागढ़ से 06, नैनीताल से 10, उधम सिंह नगर से 02 और टिहरी गढ़वाल से 14 कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना मिली है जो अब कुल 400 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है जिसमे से 64 लोग ठीक हो गए है।

सबसे ज़्यादा 136 केस नैनीताल जनपद से आये, आज कोरोना पॉजिटीव में अधिकतर प्रवासी या अन्य राज्यो से आये लोग थे साथ ही हरिद्वार जनपद के सरकारी अस्पताल की नर्स कोरोना पॉजिटीव आयी।

यह भी पढे- बड़ी खबर : लॉक डॉउन के बीच आल वेदर रोड प्रोजेक्ट को लगे पंख जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें