शनिवार, 23 मई 2020

Corona warrior : नेहा कुशवाहा और दून यूनिवर्सिटी आज के कोरोना वॉरियर - जिलाधिकारी, देहरादून ।। web news ।।


लाॅक डाउन अवधि में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर ।

आज के दो कोरोना वारियर नामों की घोषणा की गयी । जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज ( सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाह एवं दून यूनिवर्सिटी, जिनके द्वारा “कोविड-19” के दौरान किए गये उत्कृष्ट कार्यों के
लिए दिया गया ।


कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून
श्रीमती नेहा कुशवाहा,
सिविल जज (सी.डी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून

लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में रह रहे विभिन्न जनपदो तथा अन्य राज्यों के छात्र/छात्राएं, व्यक्ति, परिवार जो विभिन्न छात्रावासों एवं किराये के मकान में निवासरत हैं, को उत्पीड़न, दुव्र्यवहार, प्रताड़ना, घरेलू हिंसा के दृष्टिगत विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता निःशुल्क एवं आनलाईन विधिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।



कोरोना वाॅरियर (सिविल सोCसायटी से)

दून यूनिवर्सिटी देहरादून,

लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।



Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें