This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

latest news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
latest news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 जून 2021

IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news।

425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी

12 जून शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड (POP) ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।पीओपी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और आईएमए की तरफ जीरो जोन बना रहा।
आइएमए के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वॉयर में परेड सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई। पासिंग आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट्स में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 84 युवा सैन्य अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालद्वीव व किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने। पिछले साल संक्रमण के चलते इस बार भी कैडेटों के परिवार पीओपी में शामिल नहीं हुए।

उत्तराखंड के लिए गौरव का पल 37 जाम्बज बने अफस

मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरभूमि उत्तराखण्ड के युवा हमेशा से उत्साहित रहते है । सेना में सिपाही हो या फिर अधिकारी उत्तराखंड के युवा हमेशा आगे रहते है। इस बार भी उत्तराखण्ड के 37 युवा भारतीय सेना में अफसर बने हैं। साथ ही इस बार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के 66 और हरियाणा के 38 कैडेट्स पास आउट हो रहे हैं ।

राज्यवार कैडेटों की संख्या जो बतौर लेप्टिनेन्ट सेना को देंगे सेना

उत्तर प्रदेश से 66, हरियाणा से 38, उत्तराखंड से 37, पंजाब से 32, बिहार से 29, जम्मू कश्मीर से 18, दिल्ली से 18, महाराष्ट से16, हिमाचल प्रदेश से  16,राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14,पश्चिम बंगाल से 10, केरल से 07, कर्नाटक से 07, झारखंड  से 05, मणिपुर से 05, तेलंगाना से 02, गुजरात से 01,गोवा  से 01,उड़ीसा से  01, तमिलनाडु से  01,आंध्र प्रदेश  से  01, लद्दाख से 01, चंडीगढ़ से 01,असम  से 01 व मिजोरम से  01 कैडेट्स सेना को अपनी सेवा देंगे ।

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

कैबिनेट के फैसले : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जाने खबर ।।web news।।


आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

◆ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा लिया गया गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के फैसले को मंत्रिमंडल ने स्थगित किया है। ऐसा कर सीएम तीरथ ने जनभावनाओं का सम्मान किया है।
◆देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा नाइट कफ्यू।
◆ देहरादून जिले के कालसी व चकराता को छोड़कर हरिद्वार व नैनीताल नगरपालिका क्षेत्र व नगरपालिका हल्द्वानी में कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के स्कूल आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे ।

Mani

यह भी पढ़े 


सोमवार, 5 अप्रैल 2021

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन ।।web news।।


लघु-मध्यम समाचारपत्रों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांग को लेकर महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन 

देहरादून ।। लघु मध्यम समाचारपत्रों के हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाली संस्था "लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन" के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को सूचना निदेशालय मे ज्ञापन देकर समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांगू की । आज ऐसोसिएशन की ओर से महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान का लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही रचना गर्ग, श्वेता शर्मा, बिजेन्द्र कुमार यादव, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, सचिन कुमार ने गुलाब का फूल देकर महानिदेशक सूचना का स्वागत किया।

लघु समाचार पत्रों के हित में दिए ज्ञापन के प्रमुख बिंदु

◆ नियमावली मे उल्लखित 20 विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की ऐसोसिएशन ने मांग की प्रिन्ट मीडिया विज्ञापन नियमावली के परिशिष्ट-4 मे सूची के रूप में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अन्य अवसरों के अलावा 20 महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन जारी किए जांएगे। इन सभी को अवश्य जारी किया जाए।
◆ नियमावली के अनुसार 18 माह के नियमित प्रकाशन के उपरांत समाचारपत्र विज्ञापन सूचीबद्धता हेतु आवेदन के पात्र होगे। परन्तु विभागीय कारणों से 36 से लेकर 48 महीने बाद भी समाचारपत्रों को सूचीबद्ध नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 18 माह के नियमित प्रकाशन के उपरांत समाचारपत्र को स्वतः मान्य करते हुए सभी विभागीय विज्ञापन दिए जांए।
◆ स्वामित्व परिवर्तन के उपरांत 18 माह के प्रकाशन की अवैधानिक बाध्यता समाप्त की जाए विभाग में विज्ञापनों हेतु पूर्व से सूचीबद्ध समाचारपत्र के स्वामित्व मे परिवर्तन होने पर नए स्वामी को 18 माह प्रकाशन की अनिवार्यता रखी गई है। परंतु इस प्रकार का कोई उल्लेख नियमावली मे नही है। ज्ञापन में इस अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की गई है।
◆ ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने के जो आवेदन दो तीन वर्षों पूर्व दिए गए हैं,उन को भी अभी तक विभाग द्वारा निस्तारित नहीं किया गया है। सभी पात्र आवेदकों को तत्काल पत्रकार मान्यता प्रदान की जाए।
◆ ऐसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि उत्तराखंड शासन द्वारा समय समय पर जारी शासनादेशों, अधिसूचनाओं, नियमावलियों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

आज के अन्य समाचार

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

उत्तराखंड समाचार : कृपया ध्यान दे ! होली सरकारी फरमान के अनुसार मनाए , जाने होली की गाइडलाइन ।।web news।।

होली के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना को देखते हुए होली के लिए गाइडलाइन जारी की गयी, गाइडलाइन के अनुसार होलिका दहन कार्यक्रम स्थल की छमता 50% व्यक्तियों के लिए ही अनुमति रहेगी तथा होलिका दहन स्थल पर भीड़ का जमावड़ा नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त व्यक्ति मास्क व समाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे होलिका दहन कार्यक्रम में 60 साल से ऊपर की महिला व पुरुष 10 साल से कम उम्र के बच्चे तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से बचें होली मिलन स्थल पर स्थल की क्षमता का 50% अधिकतम 100 से ज्यादा व्यक्ति प्रति भाग नहीं करेंगे समारोह के आयोजकों द्वारा स्थल के प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं की सुनिश्चित किया जाएगा तथा बुखार जुखाम आदि से पीड़ित व्यक्तियों तथा बिना मास पहने व्यक्तियों का शालीनता के साथ स्थल पर प्रवेश न करने की सलाह दी जाए होली मिलन स्थलों पर शालीनता के साथ होली मनाई जाए किसी प्रकार का हुड़दंग आदि नहीं किया जाएगा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान तेज म्यूजिक लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा कैंटोनमेंट जोन मैं होली खेलना पूर्णता प्रतिबंध रहेगा लोग अपने घरों के अंदर ही होली मना सकते हैं संकरी सड़कों व संकरी गलियों आदि में होली खेलने से बचे हैं होली में पानी वाले रंगों का प्रयोग करने से बचें, ऑर्गेनिक रंगों का प्रयोग करने, होली मिलन समारोह में यथासंभव खाद्य सामग्री आदि का वितरण से परहेज किया जाए । यदि आवश्यक है तो खाद्य पदार्थ व पेयजल वितरण के लिए डिस्पोजेबल गिलास व बर्तनों का प्रयोग किया जाए समारोह स्थल पर आयोजकों द्वारा डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी तथा कूड़े आदि के इधर उधर न बिखरा कर डस्टबिन का प्रयोग किया जाएगा समारोह स्थल पर कोविड-19 इनको व दिशा निर्देशों का समुचित अनुपालन करने का दायित्व आयोजकों का होगा, समय समय पर भारत सरकार राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा , इसमें सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन और मास्क का उपयोग शामिल है ।

आज के अन्य महत्वपूर्ण समाचार

Kumbh News: कुंभ मेले की सही व सटीक जानकारी के लिये तैयार है मिडिया सेन्टर ।।web news।।

Haridwar-Mahakumbh-2021

देश दुनिया तक भव्य कुंभ की पल पल की जानकारी के लिए मीडिया सेंटर तैयार

देश-विदेश के लोगों को कुंभ की सही व सटीक जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर हरिद्वार के चंडीटापू नीलधारा पर वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों को लाइव प्रसारण से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीडिया कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए यहां योगा एवं मेडिटेशन सेंटर के अलावा ठहरने और भोजन आदि की भी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं। भारत सरकार की कोविड को लेकर जारी एसओपी का पूरा ख्याल भी मीडिया सेंटर में रखा जा रहा है। स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अभी तक 2000 क्षमता वाले मीडिया सेंटर में 500 मीडिया कर्मियों ने आवेदन किया है ।

मीडिया सेंटर की व्यस्थाओं की जानकारी के लिए वीडियो देखें


गुरुवार, 25 मार्च 2021

टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।।

Tehri-garhwal-news

नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 41लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया

टिहरी गढ़वालकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की नशे की प्रवृत्ति व उनको बढावा देने वाले कारकों  के संज्ञान में आने पर त्वारित व कड़ी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में नशे व ड्रग्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उप-जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरा दून तथा एस टी एफ व थाना थत्यूड पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत एक बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है। थाना थत्यूड के अन्तर्गत लोगों के बीच काफी समय से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के समाचार मिल रहे थे जिनकी सत्यता की जांच के लिये पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अवैध खेती की जानकारी को सही पाया ।पुलिस को थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं उप-जिलाधिकारी धनौल्टी की अध्यक्षता में कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर,थाना थत्यूड पुलिस, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ, तहसील दार नैनबाग आदि की एक संयुक्त टीम का गठन किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा ग्राम बिच्छु तहसील नैनबाग के डांडा/खेतों में जाकर छापेमारी की गयी तो कईं खेतों में कुल 0.92 हेक्टेयर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया। इसके बाद टीम द्वारा उन खेतों में खडी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुए खेतों के कुल 41 मालिकों के विरूद्ध थाना थत्यूड पर एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया । 

एक्शन कटने वाली टीम का विवरण इस प्रकार है 

तहसीलदार नैनबाग जालम सिंह,निरीक्षक एनसीआरबी राहुल तोमर,थानाध्यक्ष थाना थत्यूड संजीत कुमार, उ0नि0 पिंकी तोमर थाना थत्यूड, उ0नि0 जोगेन्द्र यादव थाना थत्यूड, कानि संदीप कुमार थाना थत्यूड,कानि धर्मपाल थाना थत्यूड़,कानि लोकेन्द्र थाना थत्यूड,कानि सिंकन्दर थाना थत्यूड, कानि अनीस थाना थत्यूड।
कानि अनूप नेगी एसटीएफ

आज के अन्य समाचार

बुधवार, 24 मार्च 2021

उत्तराखंड समाचार : सासंद अनिल बलूनी मुहिम रंग लायी, मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी।।web News।।

Anil-baluni

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी(Anil baluni) के प्रयास से उत्तराखंड को मिली खुशखबरी

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि मित्रों, मैं आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था।
मैंने इस सम्बंध में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है। मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं। 


शुक्रवार, 19 मार्च 2021

Uttrakhand News : सीएम रावत का दिल्ली में भव्य स्वागत ।।web news।।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे , हुआ भव्य स्वागत

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे तीरथ सिंह रावत का उत्तराखण्ड सदन में भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में सदन में मौजूद उत्तराखण्ड मूल के लोगों ने मुख्यमंत्री जी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी। जनता जो चाहेगी वही किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखण्ड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा। उत्तराखण्ड के प्रति प्रधनमंत्री जी के अपार लगाव की बदौलत ही यहां चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम छू रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने अभी एक सप्ताह का ही समय हुआ है। इस दौरान उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप फैसले लिये हैं।

रविवार, 14 मार्च 2021

हिन्दू नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा ब्राह्मण समाज महासंघ-उत्तराखंड।।Web News।।

ब्राह्मण-समाज-महासंघ-उत्तरखंड

हिन्दू नव वर्ष के स्वागतार्थ, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर घंटाघर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा।

महासंघ नव सवंत 2078 की पूर्व संध्या पर 12 अप्रैल को घंटाघर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा। ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड की एक बैठक महात्मा खुशी राम लायब्रेरी में, महासंघ के एक घटक दल ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय सर्वसम्मति ले लिया गया साथ ही
मई माह में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा, पूर्व वर्षों की भांति भगवान परशुरामजी की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसका संचालन ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तरखंड करेगा।ब्राह्मण समाज के युवक युवतियों के विवाह परिचय सम्मलेन करवाने पर भी सभा मे विचार बना जल्द ही देहरादून में एक परिचय सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।
आज की बैठक में ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तरखंड के मुख्य संयोजक इंजीनियर ओम प्रकाश वशिष्ठ ,उप मुख्य संयोजक एस पी पाठक,महासचिव अरुण कुमार शर्मा,प्रचार सचिव व प्रवक्ता वी डी शर्मा,वित्तसचिव हरिकृष्ण शर्मा व संयोजक मण्डल के प.थानेश्वर उपाध्यय, प. राम प्रसाद गौतम, मनमोहन शर्मा, शशी शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,राजेश मोहन,राजेश कुमार शर्मा,विजय जोशी,जीवन प्रकाश शुक्ला, विजय शंकर पांडे, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

आज का महत्वपूर्ण  समाचार


रविवार, 22 नवंबर 2020

Positive Web : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश , पढे खबर ।।web news।।


उत्तराखण्ड विधना सभा अध्यक्ष की बेटी की यादगारपूर्ण सगाई की विशेष रिपोर्ट

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की पुत्री निमिका अग्रवाल का सगाई समारोह आज देहरादून में संपन्न हुआ। समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल, देशभर के विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ,सांसद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक आदि शामिल हुए। सभी आतिथियों ने नवदंपति को अपना आशीर्वाद लिया । कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री के सगाई समारोह में सीमित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथि सेनीटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे। 

विधान सभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में निभाई पर्यावरण संरक्षण की रस्म

सगाई को यादगार और संदेश पूर्ण बनाने के लिए नव दम्पति ने परिसर में पौधारोपण किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते है समय समय पर पर्यावरण के प्रति आम नागरिक की जिम्मेदारी निभाने के संदेश देते रहते है उनका मानना है कि हर धार्मिक अनुष्ठान एवं पावन पर्व के अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। अपने पिता से प्रेरित उनकी पुत्री निमिका एवं ऋषभ ने सगाई समारोह में पौधारोपण कर उस परंपरा का निर्वहन किया। साथ ही इस पावन अवसर पर नवदंपति द्वारा 31 जरूरतमंद पर्यावरण मित्रों को राशन की सामग्री भी वितरित की गई। 

निमिका की सगाई के वीआईपी मेहमान

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद महारानी राज लक्ष्मी शाह,सांसद अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, वन मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृरदयेश, महिला विकास मंत्री रेखा आर्य, हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक प्रीतम सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान सहित कई अन्य मंत्री , विधायक एवं अधिकारी सहित आदि वीआईपी मेहमान उपस्थित रहे ।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

नयी पहल : शिवराज सरकार का फैसला मध्य प्रदेश में गौ कैबिनेट ,जाने पूरी खबर ।।web news।।


शिवराज सरकार ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित किया है।

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अनोखी पहल करते हुए , गौ वंश की सुरक्षा , संबर्द्धन के लिए गौ कैबिनेट की घोषणा कर ही है । मध्यप्रदेश में गाय बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इसे लेकर राजनीति होती रहती है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर गाय को लेकर राजनीतिक हमले करते रहते हैं। गौ कैबिनेट गठित कर मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी पहल की शुरुआत कर दी साथ ही इसे सुरक्षा और उनकी बेहतर देखरेख के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला माना जा रहा है । 

गौ कैबिनेट के सदस्य एवं पदाधिकारी

शिवराज सरकार के गायों की देखभाल के लिए गठित गौ कैबिनेट  के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे और सदस्य गृह, पशुपालन, कृषि, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रियों को बनाया गया है। सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग को होंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में गोध सरंक्षण और संवर्धन के लिए गौ कैबिनेट गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे। इसकी पहली बैठक 22 नवंबर को गौपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

गौ कैबिनेट को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'अन्य दल, खासतौर से कांग्रेस, 15 महीने तक बात करते रहे, लेकिन उन्होंने 15 गाय आश्रय भी नहीं बनाए। मध्यप्रदेश ने 'गौ कैबिनेट' बनाकर देश के सामने एक नई परंपरा का उदाहरण प्रस्तुत किया है।'


गौ कैबिनेट में 6 विभाग किए गये शामिल


गौ कैबिनेट में 6 विभागों को शामिल किया है। गायों के संरक्षण को लेकर सभी विभाग सामूहिक रूप से इसका फैसला लेंगे। पशुपालन विभाग ही गायों के प्रजनन और गौशालाओं की देखभाल करती है। इसके साथ ही वन विभाग भी गायों के संरक्षण का काम करेगी, इसके साथ गृह विभाग रक्षा का काम करेगी। सरकार की घोषणा के बाद सभी विभागों ने पहली कैबिनेट मीटिंग को लेकर तैयारी लगभग हो चुकी है। उम्मीद कि जा रही है कि पहली ही कैबिनेट में शिवराज सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।

शनिवार, 15 अगस्त 2020

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।


माटी संस्था ने धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस ।

आज 74वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन मौके पर माटी संस्था देहारादून के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ० वेद प्रकाश ने निर्धारित समय प्रातः 9.15 में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत ने अपने सम्बोधन भाषण में देश के स्वतंत्र करने में योगदान करने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया। आगे डॉ अंकिता ने संस्था के द्वारा कोरोना संकटकाल में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों से भी उपस्थित लोगो को अवगत करवाया। साथ ही यह आवाहन किया की देश के उन स्वतन्त्रता सेनानियों के देखे गए उज्ज्वल भारत की सपने को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।
हमे यह स्वतन्त्रता बहुत लम्बे संघर्ष के बाद मिली है इसलिए हमारा कर्तव्य बनाता है की हम इस मिले स्वतन्त्रता के मूल्य को पहचाने व देश में रहने वाले समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य को सुधारने के लिए अपना योगदान करें- डॉ० वेद प्रकाश संस्थापक,माटी संस्था देहरादून

मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

मनोरंजन के लिए नींबू रेस व म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नींबू रेस मे प्रथम स्थान संध्या, द्वितीय स्थान रींकी कुमारी व तीसरा स्थान सपना बिष्ट ने प्राप्त किया वही म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता नीलम विजय हुई।


कार्यक्रम में उपस्थ्ति रहे ।

स्वतन्त्रता दिवस के इस पवन मौके पर गणमान्य अतिथियों के साथ संस्था के अनुप्रिया, प्रतीक्षा, मेघा गौरव एवं मनोज आदि उपस्थ्ति रहें।

सोमवार, 3 अगस्त 2020

Rakshabandhan : राज्य में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार , पढे विशेष रिपोर्ट ।।web nesw।।


रक्षाबंधन पर्व की रही प्रदेश में घूम ।

राज्य में आज भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर सरकार द्वारा राज्य की करीब 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को राखी के त्यौहार पर एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सम्मान निधि की घोषणा की। इससे पहले भी राज्यभर की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना की मुश्किल घड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर का काम कर रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रही हैं। रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपनी राखियां भेजी हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किशोरियों के लिए सरकार सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। बदरीनाथ, केदारनाथ, जागेश्वर धाम, गर्जिया मंदिर, चंडी देवी मंदिर समेत कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में महिलाएं प्रसाद बनाकर अपनी आजीविका चला रही हैं। सरकार ने उन्हें स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रसाद तैयार करने का अवसर दिया। सरकार महिला समूह को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज दे रही है।


मीनाक्षी की ऐपण राखी देशभर में हुई लोकप्रिय

उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को संजोने का कार्य कर रही ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के द्वारा बनाई गयी दादी, ब्रो, दाज्यू, बैणी, भुला, भूली , भैजी-बौज्यू की राखियां देहरादून, उत्तरकाशी, श्रीनगर, गढ़वाल, कुमाऊँ, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई आदि जगह के लोगों ने पसन्द की और मीनाकृति- द ऐपण प्रोजेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे है । मीनाक्षी के पास राखियों के एक हजार से अधिक ऑर्डर आये । 



प्रकृति प्रेमी चन्दन नयाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर पौधरोपण किया

चन्दन नयाल चाल खाल , खंतियाँ, तालाब, पौधरोपण आदि प्रकृति की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए जाने जाते है । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रकृति प्रेमी चन्दन नयाल ने प्रकृति के साथ रक्षाबन्धन मनाने का अनूठा प्रयोग किया । उन्होंने पौधरोपण कर लोगों से प्रकृति से जुड़ने का आवाह्न भी किया ।



केदारनाथ धाम का अन्नकूट मेला आज संपन्न हो गया।

भगवान केदारनाथ धाम में आयोजित अन्नकूट मेला आज संपन्न हो गया। ये मेला रक्षाबंधन से एक दिन पहले मध्य रात्रि में आयोजित किया जाता है। भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए अनाज झंगोंरा, चावल, कौंणी का लेप लगाकर स्वयं भू लिंग का श्रृंगार किया गया। हालांकि प्रदेश सरकार ने यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति तो दी, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है। जिससे इस बार भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पाए। हर साल रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाने की परम्परा चली आ रही है।


चम्पावत के विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला पर दिखा कोरोना का असर

चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में रक्षा बंधन के मौके पर होने वाला विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला इस बार कोरोना महामारी की वजह से सांकेतिक रहा। कोरोना संक्रमण के चलते मेलों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है। इसलिए जिला प्रशासन और मेला कमेटी ने इस बार मंदिर में पूजा कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रम सांकेतिक रूप से किये। 25-25 बग्वालों की टीम ने एक-दूसरे पर फलों-फूलों की बौछार कर बग्वाल खेला। मेला मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बग्वाल का सांकेतिक कार्यक्रम किया गया ।



यह भी पढ़े - 

उत्तराखण्ड के युवाओ से जुड़ी 6  अन्य खबरे 






शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

Hillywood Update : इस सावन धूम मचाने आ गया हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोला भंडारी, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।



रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी

एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरूधारी भोलाभण्डारी आज देहरादून में होटल रेडफॉक्स राजपुर रोड पर लांच हुआ जो कल तक यू ट्यूब पर दर्शकों को बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उत्तराखण्ड में शायद पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी भेष भूसा में गायन करती नजर आयेंगी ।


केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोलाभंडारी

हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरू धारी भोलाभण्डारी केदारघाटी के उखीमठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ ,चोपता आदि रमणीय स्थानों पर की गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल होगी साथ ही इस सावन भोले बाबा की नगरी में पहुंचने का अहसाह करायेगी ।

हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक: 


डमरूधारी की टीम इस प्रकार है

डमरूधारी गाने को आवाज दी है लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने संगीत के सुरों में सुरबद्ध किया है विशाल शर्मा ने प्रकृति की छटा को समेटे डमरुधारी डमरूधारी भोलाभण्डारी गीत के वीडियो को कैमरे से कैद किया है उत्तराखण्ड के जाने माने कैमरामैन बबलू जंगली ने साथ ही वीडियो का निर्देशन किया है उत्तराखण्ड में नये प्रयोगों के लिय जाने, जाने वाले निर्देशक कान्ता प्रसाद ने ।

आप भी देखिए हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरू धारी भोला भंडारी


कार्यक्रम में उपस्थित रहे

मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम चाँद, संयुक्त निदेशक उत्तराखड टूरिज्म, HNK फिल्म्स के निर्माता महिपाल सिंह रावत, गायिका हेमा नेगी करासी, प्रकाश सिंह गुसाईं,राजेश रावत आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें-



जानो, सीखो, अपनाओ , सनातन धर्म के उन मूलभूत संस्कारों को जिन्हें हम सभी भुला बैठें हैं शिखा, सूत्र एवं संध्योपचार


गुरुवार, 30 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7065 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।




आज 199 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 में से 3996 ठीक हो चुके है अब 2955 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

देहरादून में 74
हरिद्वार में 47
नैनीताल में 26
चंपावत में 17
पिथौरागढ़ में 09
उत्तरकाशी में 07
चमोली में 06
पौड़ी गढ़वाल में 04
रुद्रप्रयाग में 03
ऊधम सिंह नगर में 03
बागेश्वर में 02
अल्मोड़ा में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 299
बागेश्वर में 101
चमोली में 91
चंपावत में 119
देहरादून में 1604
हरिद्वार में 1410
नैनीताल में 1070
पौड़ी गढ़वाल में 206
पिथौरागढ़ में 143
रुद्रप्रयाग में 73
टिहरी गढ़वाल में 512
ऊधम सिंह नगर में 1247
उत्तरकाशी में 190

यह भी पढ़े

★ दिल्ली सरकार की अच्छी पहल

दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये।

★राम मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर

राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार

★ napsr न्यूज़

New education police : नई शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य मे साबित होगी नीव का पत्थर -NAPSR , पढे पूरी खबर ।।web news।।

★ good न्यूज़

Good news : रिवर्स पलायन करने वाली प्रधान बनी अपने क्षेत्र में मिशाल , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।


जानो, सीखो, अपनाओ , सनातन धर्म के उन मूलभूत संस्कारों को जिन्हें हम सभी भुला बैठें हैंशिखा, सूत्र एवं संध्योपचार
( Advertisement)



बुधवार, 29 जुलाई 2020

उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।


शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी।

1. उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा राजपत्रित सेवा नियमावली में शैक्षिक योग्यता आरक्षण इत्यादि विषयक पर संशोधन लाया गया।
2. श्रम विभाग के अंतर्गत काराखाना अधिनियम 1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 श्रम सुधार के अंतर्गत 1 हजार दिवस की छूट दी जायेगी।
3. प्रदेश राजस्व निरीक्षक पटवारी सर्किल के क्षेत्र में पुनर्गठन करते हुए 160 पदों की अतिरिक्त 51 अतिरिक्त पद बढ़ाने पर सहमति।
4. वर्ष 2020-21 के लिये 148 आबकारी दुकान के उठान पर कोविड अवधि के दौरान राजस्व का अंतर नहीं लिया जायेगा, यह 35-40 प्रतिशत कम होगा।
5. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड युवा पेशेवर संशोधित नीति लाया गया।
6. पदोन्नति के बाद दुर्गम स्थानों में जाने से बचने को हतोत्साहित करने के लिये पदोन्नति परित्याग नियमावली लायी जायेगी।
7. रेरा का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जायेगा।
8. देहरादून शहर के अंदर और बाहर प्राधिकरण से पेट्रोल पंप लगाने की अनुमति में मास्टर प्लान के अंतर्गत मास्टर रोड एवं वास्तविक रोड के गैप को छूट दी जायेगी।
9. माजरी ग्रांट में ए.आई.सी.टी.ई ट्रेनिंग एवं लर्निंग एकेडमी के लिये दो एकड़ की भूमि 1 करोड़ 29 लाख लागत की दो एकड़ की भूमि देने का फैसला किया गया।
10. रानीपोखरी में पूर्व सैनिकों के लिये ई.सी.एच.एस. पालिटेक्निक के लिये 38 लाख 50 हजार की लागत से 0.07 हेक्टेयर की भूमि देने का निर्णय किया गया।
11. एस.सी, एस.टी और ओ.बी.सी छात्रवृति योजना के अंतर्गत पाठ्यक्रम के अनुसार सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल की फीस संरचना के लिये कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में समिति बनाई गयी। संयोजक कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या एवं सदस्य राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे।
12. उत्तराखण्ड सरकारी विश्व विद्यालय के लिये अम्ब्रेला एक्ट पर अध्यादेश लाया जायेगा।
13. राज्य में मदिरा बिक्री पर आयात से संबंधित सेस लगाने में संशोधन किया गया।
14. हरिद्वार में भूपतवाला मेला भूमि यात्रि पड़ाव यान कुंभ कैम्प भूमि को सी.एच.सी हॉस्पिटल बनाने की अनुमति के लिये लैंड यूज बदला जायेगा। 9 लाख 63 हजार की लागत से, 2547 वर्ग मीटर की भूमि निशुल्क दी जायेगी।
15. उत्तराखण्ड पेयजल निगम विभाग में प्रबंध निदेशक पद पर एक अतिरिक्त पद निसंवर्गीय वर्ग का पद सलाहकार पेयजल के रूप में बनाया जायेगा।
16. उत्तराखण्ड तकनीकी विश्व विद्यालय का नाम वीर माधव सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून होगा।
17. आयुष विभाग, आयुष शिक्षा चिकित्सा भर्ती प्रक्रिया लोक सेवा के स्थान पर चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड करेगा।
18. ऊधम सिंह नगर ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिये पी.पी.पी मोड में तकनीकी सर्वे की फिजिबिलिटी एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी।
19. श्रीनगर एन.आई.टी सुमाड़ी रेशम विभाग की 2 करोड़ 88 लाख लागत की 8 हे. भूमि निशुल्क दी जायेगी।
20. आंगनवाड़ी केन्द्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये 320 रूपये का मिल्क पाउडर 2 दिन की जगह 370 रूपये के हिसाब से 4 दिन करने का फैसला किया गया।
21. किसोरी बालिका सैनेटरी नैपकिन ई-टैण्डर प्रक्रिया से ली जायेगी।
22. शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अनिवार्य निशुल्क शिक्षा नियमावली में संशोधन किया गया।
23. होम स्टे, ग्रोथ सेंटर, अनुदान प्रक्रिया में संशोधन किया गया, बैंक से लोन न लेने पर भी अनुदान देने की अनुमति दी गयी। एक कमरे पर 60 हजार और पहले से निर्मित संरचना पर 25 हजार का अनुदान दिया जायेगा।
24. केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को कार्य करने की अनुमति दी गयी। लोक निर्माण विभाग डिपाजिट वर्क के रूप में सम्पूर्ण शासकीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए करेगा।


सोमवार, 27 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6328 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।



आज 224 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 244 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 में से 3675 ठीक हो चुके है अब 2549 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या


हरिद्वार 118
ऊधम सिंह नगर में 30
पिथौरागढ़ 03
देहरादून में 10
उत्तरकाशी में 10
अल्मोड़ा 03
टिहरी गढ़वाल 01
रुद्रप्रयाग 01

जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या


अल्मोड़ा में 270
बागेश्वर में 98
चमोली में 83
चंपावत में 96
देहरादून में 1447
हरिद्वार में 1247
नैनीताल में 979
पौड़ी गढ़वाल में 199
पिथौरागढ़ में 108
रुद्रप्रयाग में 70
टिहरी गढ़वाल में 490
ऊधम सिंह नगर में 1055
उत्तरकाशी में 178


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के छात्र-छात्राओं से ई-संवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-संवाद कार्यक्रम में राज्य के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी होती है। जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं, उसका उद्देश्य देशभक्ति होनी चाहिए। जो भी कैरियर बनाएं, मकसद एक ही होना चाहिए कि देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।

ई-संवाद हेडलाइन्स

◆लक्ष्य पूर्ति तक आराम नहीं:मुख्यमंत्री
◆देश की सेवा हो, जीवन का लक्ष्य: मुख्यमंत्री
◆उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों की स्थापना
◆कैरियर के लिए पूरे मनोयोग से करें प्रयास, सरकार व समाज से मिलेगा सहयोग


औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लच्छीवाला वन विश्राम गृह परिसर में वृक्षारोपण किया। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगा। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। राज्य में भूमि में पति के साथ पत्नी का नाम भी हो इस पर राज्य सरकार कानून ला रही है। ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं को भी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कह कि राज्याधीन सेवाओं में विवाहित पुत्रियों को भी आश्रित के रूप में सेवा देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।



राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना का दूसरा चरण 1 अगस्त से होगा शुरू

राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना का दूसरा चरण 1 अगस्त से अगले वर्ष 31 मई तक संचालित किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक जनपद में 50 हजार पशुओं को सफलतापूर्वक गर्भित करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालकों को देशी गाय व भैंस का लिंग वर्गीकृत वीर्य केवल 100 रूपए में उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव पशुपालन श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने सोमवार को मीडिया सेंटर, सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।इस योजना का उद्देश्य पशु नस्ल में सुधार और उच्च आनुवांशिक गुणवत्ता के पशुओं की संख्या में वृद्धि करके पशुपालकों की आजीविका में वृद्धि करना है। 


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण किया

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर  डिग्री काॅलेज में छात्रावास एवं तहसील डोईवाला के भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। डोईवाला डिग्री काॅलेज में छात्रावास 02 करोड़ 76 लाख 51 हजार एवं तहसील भवन 04 करोड़ 02 लाख 28 हजार की धनराशि से बनाया जायेगा।



यह भी पढ़े

★राम मंदिर से जुड़ी वेब न्यूज़ की खबरें

1. देव भूमि की मिट्टी व जल अयोध्या भेजी गयी

2. राम की अयोध्या में लायी जा रही है देेेश भर के पवित्र स्थानों की मिट्टी ।।

★  Janujala.com की विशेष स्टोरी

मिसाइल-मैन और ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम’ के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे – पुण्यतिथि पर विशेष

★आज सोशल मीडिया में चर्चित फ़ोटो


डमरू धारी हेमा नेगी करासी व कान्ता प्रसाद


★पाजिटिव वेब

स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी

★हिलीवुड न्यूज़

कालिंका फिल्म की धमाकेदार प्रस्तुति , धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हे विमला दर्शकों को आया पसंद

★ आज का यू ट्यूब वीडियो




Good news :मुख्यमंत्री की ट्वीटर पर सक्रियता से स्वरोजगार को लगेंगे पंख , पढे पूरी खबर ।।web news।।



स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी


टिहरी गढ़वाल के युवा प्रकाश बडोनी ने कुछ समय पहले ही सब्जी की खेती की शुरूआत जिसका रिजल्ट मात्र एक डेढ़ माह में मिलने से उत्साहित प्रकाश इस प्रयोग को व्यवसाहिक विस्तार करना चाहते, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट किया जिसका उन्हें सकारात्मक जबाब मिला ।

प्रकाश बडोनी और मुख्यमंत्री का ट्विटर संवाद

प्रकाश बढोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग कर कहा “आत्मनिर्भर बनने का एक छोटा सा प्रयास , पिछले पंद्रह वर्ष पुरानी बंजर जमीन पर सब्जी उत्पादन शुरू किया , जिसका रिज़ल्ट एक माह पंद्रह दिन में ही शुरू हो गया , मेरी सरकार से मांग है हमारी कुछ आर्थिक सहायता की जाय जिससे मै इसको बड़े स्तर पर कर सकूं



प्रकाश बढोनी के ट्वीट के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुये ट्वीट किया “ बहुत ही बढ़िया और सराहनीय प्रयास है– मैं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बधायी देता हूँ । प्रकाश, आप टिहरी के डीएम से सम्पर्क करें और ज़िले में चल रही परियोजनाओं का लाभ उठाएँ।


उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री स्वरोजगार से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान का सपना करेंगे साकार

मुख्यमंत्री उत्तराखंड हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की बात करते है। समय समय पर मीडिया के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हैं , मुख्यमंत्री स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर अधिक बल देते है, इसके लिए उत्तराखंड में स्वरोज़गार के लिए कई योजनाएं भी राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है। जिसका लाभ युवा एवं स्वरोजगार से जड़ने के इच्छुक सभी लोग उठा सके ।

यह भी पढे - Aipan Rakhi : इस इस रक्षाबंधन "ऐपण राखी" थीम के साथ लॉन्च हुई ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऐपण राखी।।web news।।

अभी-अभी : श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल अयोध्या भेजा गया ,पढे पूरी खबर ।।web news।।


देव भूमि की मिट्टी व जल अयोध्या भेजी गयी

अभी-अभी श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवकों के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है ।।

कुछ ही दिनों में यह जल और मिट्टी अयोध्या पहुंचेगी एवं वहां भगवान राम जी के मंदिर का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कर कमलों द्वारा होगा ।।

उत्तराखण्ड वासियों के लिये बड़ी प्रसन्नता की बात है कि श्री बदरीनाथ धाम से यह मिट्टी और जल भेजा जा रहा है और समस्त उत्तराखण्ड वासियों में उल्लास है ।।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5300 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।




आज 451 नये कोरोना के केस आये


उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 451 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 में से 3349 ठीक हो चुके है अब 1856 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या


हरिद्वार 204
उधम सिंह नगर 98
नैनीताल 73
देहरादून में 43
टिहरी गढ़वाल 11
उत्तरकाशी में 19
पिथौरागड़ 05
अल्मोड़ा 04
पौड़ी गढ़वाल 04



यह भी पढ़ें - Cm News : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने Google के सीईओ को निवेश करने के लिए लिखी चिट्ठी, जाने पूरी खबर ।।web news।।