संदेश

Slsa news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Awareness Camp : ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नशामुक्त जनजागरूकता कैम्प आयोजन किया गया ।।web news।।

चित्र
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता कैंप लगाया । आज ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जिला समाज कल्याण देहरादून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कैम्प में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के बारे में बताया, मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चे भी नशा कर रहे है आस पास में ही उन्हें नशा करने के समान मिल जाता है कई बच्चे इन्हें बेचकर नशा करते है साथ ही महिलाओं ने बताया कि नशे को रोकने के लिए कहीं से भी सहयोग न मिलने के कारण धीरे धीरे नशा बढ़ता जा रहा है । जागरूकता कैम्प में नशे का बढ़ रहे प्रभाव जिससे बच्चे बचपन में नशे की चपेट में आ रहा है इस लेकर चिंता व्यक्त की गयी व महिलाओं को बच्चों का विशेष ध्यान रखने के बारे में बताया गया व नशा मुक्त भारत की देहरादून की टीम ने महिलाओं को नशे से सम्बंधित जानकारी दी गयी , परिवार व समाज मे हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा व हरसंभव सहायता करने का आ

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 10021 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 389 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 389 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10021 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 10021 में से 6301 ठीक हो चुके है अब 3547 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 178 ऊधम सिंह नगर में 110 देहरादून में 42 नैनीताल में 25 पिथौरागढ़ में 10 टिहरी गढ़वाल में 07 अल्मोड़ा में 06 चमोली में 06 चंपावत में 03 उत्तरकाशी में 02 रुद्रप्रयाग में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 328 बागेश्वर में 165 चमोली में 119 चंपावत में 154 देहरादून में 2072 हरिद्वार में 2289 नैनीताल में 1532 पौड़ी गढ़वाल में 276 पिथौरागढ़ में 203 रुद्रप्रयाग में 102 टिहरी गढ़वाल में 598 ऊधम सिंह नगर में 1833 उत्तरकाशी में 350

Online Lecture : राज्य विधिक के सचिव कल होंगे फेसबुक पर लाइव , जाने क्या है पूरी खबर

चित्र
डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, सदस्य सचिव का महत्वपूर्ण LIVE ONLINE LECTURE 03 जून 2020 को 12:00 pm बजे  03 जून 2020 को 12:00 pm बजे डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, सदस्य सचिव, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा फ़ेस्बुक पर “Role of Legal Services Institutions SLSA, DLSAs, Panel Lawyers, PLVs & all Stakeholders to Provide Effective Legal Services to the Needy Persons” के सम्बंध में LIVE ONLINE LECTURE दिया जाएगा । LIVE ONLINE LECTURE में समय 11:55 am पर नीचे दिए गए link पर click कर जुड़ें और अधिक से अधिक लोगों तक यह सूचना पहुँचाएँ ताकि घर बैठे लोग यह अमूल्य जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकें:- LIVE ONLINE LECTURE के लिए इस link पर Click करें- https://www.facebook.com/Uttarakhand-State-Legal-Services-Authority-104766307876873/