चर्चा में है :चम्बा में आस्था और व्यवसाय का अनोखा संगम, मंदिर के नीचे शराब का ठेका ।।web news।।
चम्बा (टि०ग०) मंदिर के नीचे शराब के ठेके से देवभूमि की सरकार पर उठते सवाल बदलते समय की दिशा तय करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंदिर के सामने शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगी फोटो तेजी से वायरल हुई इसके बाद कुछ समय बाद टिहरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोर्ड हटाने की सूचना फेसबुक पोस्ट में प्रसारित की लेकिन देखते ही देखते लोगों का ध्यान बोर्ड से मंदिर के नीचे शराब की दुकान पर गया और धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही और टिहरी पुलिस से मंदिर के नीचे से शराब के ठेके को शिप्ट करने की बात कही । टिहरी पुलिस ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा #कृपया_ध्यान_दे चम्बा में एक होटल व्यवसायी द्वारा अपने होटल की छत पर निजी मंदिर बनाया गया है, उक्त होटल में ही अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। होटल की छत पर मंदिर के निकट शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बोर्ड को हटवा दिया है । (टिहरी पुलिस के वेरिफाइड फेसबुक पेज से ) सोशल मीडिया में लोगों दी तीखी प्रतिक्रिया, कुछ प्रतिक्रियायें इस प्रकार है ◆ सिर्फ बोर्ड हटा कर खाना पूर्ति की गई है,,, उपर मंदिर और