संदेश

टिहरी गढ़वाल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चर्चा में है :चम्बा में आस्था और व्यवसाय का अनोखा संगम, मंदिर के नीचे शराब का ठेका ।।web news।।

चित्र
चम्बा (टि०ग०) मंदिर के नीचे शराब के ठेके से देवभूमि की सरकार पर उठते सवाल बदलते समय की दिशा तय करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंदिर के सामने शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगी फोटो तेजी से वायरल हुई इसके बाद कुछ समय बाद टिहरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोर्ड हटाने की सूचना फेसबुक पोस्ट में प्रसारित की  लेकिन देखते ही देखते लोगों का ध्यान बोर्ड से मंदिर के नीचे शराब की दुकान पर गया और धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही और टिहरी पुलिस से मंदिर के नीचे से शराब के ठेके को शिप्ट करने की बात कही । टिहरी पुलिस ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा #कृपया_ध्यान_दे चम्बा में एक होटल व्यवसायी द्वारा अपने होटल की छत पर निजी मंदिर बनाया गया है, उक्त होटल में ही अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। होटल की छत पर मंदिर के निकट शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बोर्ड को हटवा दिया है । (टिहरी पुलिस के वेरिफाइड फेसबुक पेज से ) सोशल मीडिया में लोगों दी तीखी प्रतिक्रिया, कुछ प्रतिक्रियायें इस प्रकार है ◆ सिर्फ बोर्ड हटा कर खाना पूर्ति की गई है,,, उपर मंदिर और

उत्तराखंड समाचार: रात में भी आपके द्वार सरकार, चौपड़ियाल गांव में रात्रि चौपाल ।।web news।।

चित्र
चम्बा ब्लॉक के चौपड़ियाल गांव में चौपाल का आयोजन किया गया  नई टिहरी।। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत चौपड़ियालगांव के राजकीय इंटर कालेज छापराधार में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्री की करीब 12 ग्रामसभाओं से आये लोगो की फरियादें सुनी। मौके पर कुल 30 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से 19 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। शिकायतों में मुख्यतः चम्बा-मसूरी फलपट्टी में पट्टे की भूमि का स्वामित्व दिलाने, सिंचाई, पेयजल, उत्पाद के विपणन की समुचित व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज, जंगली जानवरों से उद्यानों एवं फसलों की सुरक्षा, आजीविका के तहत आगे समूहों को निरंतर सहायता सुचारू रखने व क्षेत्र में मोटर मार्गो के डामरीकरण से संबंधित थी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर पर प्रत्येक काश्तकार तक पहुंचाए ताकि वे इसका लाभ ले सके। उन

उत्तराखंड न्यूज़ : डूबती महिला को पुलिस का सहारा ,पढे विस्तृत रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
टिहरी पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर मित्रतासेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है । आज उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढवाल की मित्र पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर एक बार फिर से मित्रता सेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है। यह प्रकरण थाना देवप्रयाग का है जहां फोन द्वारा कॉलर पंकज निवासी नजबगढ, दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहने की सूचना दी, सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुये थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस गोताखोर पियूष, कानि0 विपिन कण्डारी व कानि0 रविन्द्र सिंह के आपदा उपकरण के साथ मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक महिला करीब 150 मी0 नीचे गंगा के तेज बहाव में बहती जा रही थी। इस पर टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये बाजी लगाकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती हुयी महिला को बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निलांजना पॉल निवासी वास्कोडिगामा,गोवा बताया व बताया कि वे देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ मां गंगा के दर्शन हेतु घाट पर आयी थी जहां पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गयी थी। इसके पश्चात उस महिला एवं स्थनीय लोगों

टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।।

चित्र
नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 41लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया टिहरी गढ़वालकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की नशे की प्रवृत्ति व उनको बढावा देने वाले कारकों  के संज्ञान में आने पर त्वारित व कड़ी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में नशे व ड्रग्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उप-जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरा दून तथा एस टी एफ व थाना थत्यूड पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत एक बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है। थाना थत्यूड के अन्तर्गत लोगों के बीच काफी समय से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के समाचार मिल रहे थे जिनकी सत्यता की जांच के लिये पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अवैध खेती की जानकारी को सही पाया ।पुलिस को थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं उप-जिलाधिकारी धनौल्टी की अ

कीर्तिनगर ब्लॉक की पुरानी पेंशन के लिए तैयार संयुक्त मोर्चे की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन ।।web news uttarakhand।

चित्र
संदीप मैठाणी अध्यक्ष व संजीव चौहान बने महासचिव राज्य में निरन्तर गतिमान पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को गति देते हुए। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न किया। सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। मण्डलीय पदाधिकारियों में मण्डलीय उपाध्यक्ष दिलवर रावत ने कहा कि सन्युक्त मोर्चा के लगातार प्रयास करने की वजह से सरकार आज इस मुद्दे पर बात कर रही है। साथ ही सवाल उठाया कि क्यों बीते हुए सालों में इस मुद्दे को लेकर इससे पहले गंभीरता नहीं दिखाई गई जबकि यह मुद्दा सीधा जीवन जीने के अधिकार से सम्बंधित है। श्रीनगर शाखा के वरिष्ठ सदस्य राकेश रावत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा इसलिये इस मुद्दे को लेकर निरन्तर प्रयास कर रहा है क्योंकि इसे सरकार से कुछ उम्मीद है कुछ भरोसा है । परंतु यदि अब कर्मचारियों को विश्वास में लेने के लिए ठोस कदम नही उठाए गए तो इतिहास में ऐसा अध्याय लिखा जाएगा कि आने वाली नस्लें इस आंदोलन का उदाहरण देगी ।

बड़ी खबर : मंगेश घिल्डियाल को PMO का बुलावा ।।web news।।

चित्र
टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अंडर सेक्रेटरी (अवर सचिव) पद पर नियुक्त उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल pmo में होंगे अंडर सेक्रेटरी 4 साल का होगा कार्यकाल। प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिन तीन आईएएस अफसरों को पीएम मोदी के कार्यालय में नियुक्त किया गया है उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है। टिहरी से पहले रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहे मंगेश घिल्डियाल अपनी कार्यशैली के लिए जनता में खासे लोकप्रिय हैं। उनके प्रशंसक उत्तराखंड के लिए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि मानते है साथ ही मंगेश जैसे आईएएस अधिकारी जो पहाड़ की पीड़ा को जानते हैं, अब PMO से उत्तराखंड के विकास को गति देना का कार्य करने की उत्तराखण्ड वासियों को उम्मीद है ।

Tehri News : जिले में बढ़े कोरोना केस एक्शन में डीएम मंगेश घिल्डियाल, जाने नये अपडेट।।web news।।

चित्र
टिहरी व बौराडी 2 दिन कल और आज  पूर्णतः बंद नई टिहरी।।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला मुख्यालय स्थित चार कंटेन्मेंट जोन ढूंगीधर पुलिस चौकी के पास, बौराड़ी स्टेडियम के दक्षिण दिशा व पूरब दिशा में बने कंटेन्मेंट जोन, सेक्टर 9 ई व पोस्ट आफिस कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों नई टिहरी व बौराड़ी को अगले 2 दिन तक पूर्णतः बंद करते हुए इस दौरान बाजार को लगातार सैनिटाइज करने के निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु बनाये गए कंटेन्मेंट जोनों में रसद इत्यादि की उपलब्धता एवं कंटेन्मेंट जोनों में आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने के साथ-साथ नियमो के अनुपालन की सुनिश्चितता हेतु उपजिलाधिकारी सदर एफआर चौहान को निर्देश दिए है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मामलो से जुड़े क्षेत्रो का गहनता से अध्ययन करते हुए आवश्यकतानुसार बड़े क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन बनने के भी निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलो से संबंधित घरों/दुकानों एवं इसके फैलने के पैटर्न से संबंधित क्षेत्रों की मैपिंग तैयार

Corona Update : कोरोना का बेस्ट मॉडल बना 'टिहरी माॅडल' 420 में से 415 कोरोना केस हुए ठीक ।।web news।।

चित्र
मंगेश घिल्डियाल है कोरोना काल के सर्वश्रेष्ठ कोरोना वरियर्स जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल आपनी अनूठी कार्यशैली के लिये जाने जाते है जिस भी जिले को अपनी सेवाएं देते है उस जिले के आम जनमानस में अपनी छाप छोड़ देते है , कुछ दिन पहले जिला रुद्रप्रयाग से टिहरी जिले के जिलाधिकारी बने मंगेश अपनी कार्य दक्षता से टिहरी जिले को 100% कोरोना मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है । 420 में से 415 कोरोना मरीज हुए ठीक अभी तक टिहरी जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 420 में से 415 कोरोना नेगिटिव हो चुके है , यह आंकड़ा कोरोना से दृढ़ ईच्छा शक्ति के साथ साथ सटीक रणनीति को जाता है जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी मंगेश न किया । जिलाधिकारी मंगेश की कोरोना वरियर्स टीम कोरोना से निपटने में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन, आशा, आंगनबाडी, ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों एवं आम जन मानस सहित सभी कोरोना वाॅरियर और कर्मियों की सामूहिक मेहनत धरातल पर दिख रही है । देश के हर जिले का मॉ0डल होना चाहिए 'टिहरी मॉडल' 'ट

Tehri News : जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल निरीक्षण करने पहुंचे जिला शय रोग निवारण केंद्र ,पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्रनगर के जिला शय रोग निवारण केंद्र का निरीक्षण किया नई टिहरी।।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्रनगर पहुंचकर जिला शय रोग निवारण केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के पास स्वास्थ सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कक्षो हेतु उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया वही चिकित्सालय के पास खड़े जर्जर वाहनों, पुराने टायरों को नीलाम करने/चिकित्सालय परिसर से हटाने के निर्देश दिए हैं। ताकि बरसात के मौसम में डेंगू को फैलने से रोक जा सके। इसके अलावा चिकित्सालय के आसपास प्रत्येक 2 दिन में फॉगिंग करवाने,आसपास जमी झाड़ियों को कटवाने पुराने पड़े टायर टायरों को हटवाने के अलावा साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय के चार वर्ष से अधूरे पड़े आवासीय परिसर का भी निरीक्षण निरीक्षण किया। आवासीय परिसर के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय के पहुंच मार्ग पर पैच वर्क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के साथभी एस

अच्छी खबर: जिलाधिकारी पहुंचे खेतों में सुनी किसानों की समस्या, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
रुद्रप्रयाग में लोकप्रिय रहे डीएम मंगेश घिल्डियाल अपनी कुशल कार्य शैली से अब टिहरी गढ़वाल में भी छाए रुद्रप्रयाग से टिहरी गढ़वाल नियुक्त हुए जिलाधिकरी मंगेश घिल्डियाल की कार्य शैली से कुछ ही दिनों में टिहरी में लोकप्रिय हो गए है। मामला चाहे कोरोना सक्रमण की रोकथाम से जुड़ा हो , प्रवासी और युवाओ के स्वरोजगार से हो चाहे विकास कार्यों का निरीक्षण के हो जिलाधिकारी जिले के सभी लोगों चाहे अन्य जनसरोकार से जुड़े मामले हों। जिलाधिकारी के खेतों के दौरे से किसानों का बढ़ उत्साह सब्जी एवं फल पट्टी के अंर्तगत चोपड़िया गांव में जिलाधिकारी ने किसानों से खेतों में मुलाकात की व कीवी की खेती से संबंधित जानकारी ली व किसानो की समस्या सुनी । साथ कीवी की खेती को व्यवासायिक रूप से विस्तार देने की कार्य योजना बनने के किए किसानों से जानकारी ली। किसानों की समस्या सुनने के लिए जिलाधिकरी का खेतों में पहुंचने से एक ओर किसान खुश नजर आए उन्हें भरोषा है कि उनकी समस्याओं का निदान जिलाधिकारी जरूर करेंगें वहीं पूरे जिले में चर्चा का विषय भी बन गया लोगों ने जिलाधिकरी की इस प्रकार की कार्य शैली की जमकर तारीफ