संदेश

महाकुम्भ 2021 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अच्छी पहल : कुंभ वीरों को आस्था, संस्कृति और सम्मान से नवाजा जा रहा है ।।web news।।

चित्र
आस्था कलश से कुंभ वीरों का सम्मना कुम्भ मेला भव्यता के साथ अपने समापन की सीढ़ियां चढ़ रहा है प्रमुख पर्व बैसाखी के सकुशल सम्पन होने के पश्चात अधिकांश फोर्स को वापस भेजा जा रहा है जहां वापसी के दौरान कुंभ बीरों को नवाजने के लिए संजय गुंज्याल महानिरीक्षक कुम्भ ने शुरुआत की है उत्तराखंड सँस्कृति ,कला और आस्था के सांकेतिक चिन्ह की सांकेतिक कुम्भ यानी एक तांबे के छोटे से कलश से । इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है अल्मोड़ा शहर के कारीगरों द्वारा, इस कलश की एक और विशेषता इसे विशिष्ट बनाती है वो हैं कलश पर बनाई गई उत्तराखंड सँस्कृति की पहचान ऐपण की कलाकृति। उत्तराखंड लोक कला ऐपण जो एक प्रकार से अल्पना का ही प्रतिरूप है एक ऐसी अल्पना एक ऐसी लोक कला, जिसका इस्तेमाल उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में सदियों से जारी है। उत्तराखंड सँस्कृति के हृदय में समाहित ऐपण कलात्मक अभिव्यक्ति का भी प्रतीक है। इस लोक कला को अलग-अलग धार्मिक अवसरों के मुताबिक बनाया किया जाता है।देखने में भले ही ये ऐपण आसान से नजर आते है, लेकिन इन्हें बनाने में ग्रहों की स्थिति और धार्मिक अनुष्ठानों का खास ध्य

Kumbh Smachar : कुम्भ का खोया 12 साल नही इसी कुम्भ में मिलेगा , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
हरिद्वार महाकुंभ 2021 में खोया पाया सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ कुंभ के किये एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कुंभ के बिछुड़े 12 साल बाद मिले , लेकिन अब यह कहावत हो जाएगी झूठी, क्योंकि कुम्भ मेला पुलिस है सजग सतर्क ओर डिजिटल पुलिस, अब कुम्भ अपनो को खोने का नही अपनो संग आस्थापर्व की भक्ति में डूबने का है,  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ के दिशा निर्देशन में कुंभ मेला पुलिस ने कुंभ पर्व के दौरान गुम हुए श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए खोया पाया केंद्र बनाए गए है। साथ ही इसकी व्यापकता प्रदान करते हुए सुगम बनाने की दिशा में एक ई पोर्टल कुम्भ मेला पुलिस 2021 लॉस्ट एंड फाउंड का निर्माण किया गया है ,आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ द्वारा खोया पाया सेंटर का शुभारंभ किया। कुम्भ मेला पुलिस ने पहले क्रम में 08 खोया पाया सेंटर का निर्माण किया है जिसके अतिरिक्त 23 खोया पाया केंद्र कुम्भ क्षेत्र थाना परिसरों में भी स्थापित किए गए हैं। समस्त खोया पाया केंद्रों के कुशल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में 24 ×7 घंटे पुलिसकर्मी , महिला कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी, एसपीओ, पैरामेडिकल कर्मी, तकनीकी कर्मीयों

Kumbh News :हरकी पैड़ी में पुलिस ने ली प्रतिज्ञा, वीडियो देखें ।।web news।।

चित्र
कुम्भ मेला पुलिस एवं पैरामिलिट्री जवानों ने कर्तव्य निष्ठा ओर सर्वोत्तम योगदान की शपथ ली आज अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस महाकुम्भ हरिद्वार पहुँचे, उनके द्वारा सर्वप्रथम हरकी पेडी घाट पर पूजा अर्चना की उसके बाद कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण कराया। कुम्भ मेला पुलिस एवमं पैरामिलिट्री जवानों यह प्रतिज्ञा ली मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा । मैं अपने संगठन का गौरव बनाए रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा । मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें ।। प्रतिज्ञा का वीडियो देखें प्रतिज्ञा सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ली

Kumbh News: कुंभ मेले की सही व सटीक जानकारी के लिये तैयार है मिडिया सेन्टर ।।web news।।

चित्र
देश दुनिया तक भव्य कुंभ की पल पल की जानकारी के लिए मीडिया सेंटर तैयार देश-विदेश के लोगों को कुंभ की सही व सटीक जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर हरिद्वार के चंडीटापू नीलधारा पर वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों को लाइव प्रसारण से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीडिया कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए यहां योगा एवं मेडिटेशन सेंटर के अलावा ठहरने और भोजन आदि की भी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं। भारत सरकार की कोविड को लेकर जारी एसओपी का पूरा ख्याल भी मीडिया सेंटर में रखा जा रहा है। स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अभी तक 2000 क्षमता वाले मीडिया सेंटर में 500 मीडिया कर्मियों ने आवेदन किया है । मीडिया सेंटर की व्यस्थाओं की जानकारी के लिए वीडियो देखें सौजन्य :- DD Uttarakhand अन्य महत्वपूर्ण समाचार के लिए नीचे क्लिक करें ◆◆ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट की, मीडिया में घर वापसी।।web news।। ◆◆  टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम,

Kumbh Update : संतों ने मेलाधिकारी दीपक रावत को अपने हाथों से बनाया स्केच भेंट किया, पढे पूरी खबर ।।web news।

चित्र
महंत मोतीराम गिरी महाराज ने अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच हरिद्वार महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया हरिद्वार में स्थित श्री पंचायत उदासीन बड़ा अखाड़ा, हरिहर आश्रम में बाबा कमल दास जी महाराज के सानिध्य में शिव शक्ति शनि सेवा समिति के अध्यक्ष महंत मोतीराम गिरी महाराज ने अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच हरिद्वार महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया । ज्ञात हो की महंत मोतीराम जी पूर्व में भी विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव जी जैसी जानी-मानी हस्तियां के स्केच उनको भेंट करके प्रसिद्धि पा चुके है। इस दौरान महंत कमल दास महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत एक कर्मठ अधिकारी हैं। जिनके नेतृत्व में कुंभ मेला संत महापुरुषों के सानिध्य में दिव्य व भव्य रुप से संपन्न होगा। स्वामी मोतीराम ने कहा कि कुशल अधिकारियों की कार्यशैली से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है। मेलाधिकारी दीपक रावत के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं। यह पहला अवसर है कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान धार्मिक कलाकृतियों से पूरी धर्म नगरी को सजाया जा रहा है। जिसके द्वारा पूरे विश्व में धर्म के प्रति सकारात्मक संदेश