पॉजिटीव वेब : डीएम मंगेश की अच्छी पहल , कोरोना धोकर करो कार्यालय में प्रवेश , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।
टिहरी पहला जिला साबुन से हाथ धोकर कार्यालय प्रवेश । उत्तराखंड प्रदेश में टिहरी गढ़वाल पहला जिला है जहां पर जिले के प्रत्येक सरकारी कार्यालय के बाहर वाशबेसन लगाकर कार्यालय में साबुन से हाथ धोकर प्रवेश करना जरूरी कर दिया है। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यालय के मुख्यद्वार पर हेंड सेनेटाईजेशन की व्यवस्था विजिटरों के लिए रखी गई है। यहां पर तैनात कर्मचारी को रजिस्टर में विजिटरों का ब्यौरा मोबाइल नंबर के साथ भरने का काम किया जा रहा है। इस तरह के ठोस प्रयास से कोरोना संक्रमण पर जहां रोक लगना तय है, वहीं कार्यालयों में आवाजाही करने वालों का ब्यौरा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम होगा। कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। सभी का पहला प्रयास होना चाहिए कि कोरोना का संक्रमण किसी भी हाल में कम्यूनिटी में न पहुंचे। इसके लिए सतर्कता व सावधानी जरूरी है। सावधानी के उपायों को अपनाना भी जमीनी तौर पर जरूरी है- मंगेश घिल्डियाल,जिलाधिकारी , टिहरी गढ़वाल डीएम मंगेश घिल्डियाल कोरोना संक्रमण को लेकर किस कदर तत्परता बरत रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रत्येक कार्यालय के बा