संदेश

देहरादून लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आयुर्वेद चिकित्सकों ने प्रान्तीय एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक कर बनायी रणनीति, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
देहरादून में आयुर्वेद चिकित्सकों ने डीएसीपी एवं अन्य मांगों को लक्ष्य कर बनायी नयी रणनीति देहरादून: आज आयुर्वेद चिकित्सकों के प्रान्तीय एवं जिला कार्यकारिणी की देहरादून में मीटिंग हुयी। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुएराजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि मीटिंग डॉ. एम. पी. सिंह, (निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाऐं, उत्तराखंड) की गरिमामयी उपस्थिति एवं डॉ. के. एस. नपलच्याल(प्रान्तीय अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। मीटिंग का संचालन डॉ. हरदेव रावत(प्रान्तीय महासचिव) द्वारा किया गया । डॉ० पसबोला ने आगे बताया कि मीटिंग में आयुर्वेद चिकित्सकों की डीएसीपी, निदेशक नियमावली सहित अन्य प्रमुख मांगों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया और डीएसीपी के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही सरकार से डीएसीपी लागू करवाने के लिए एकजुट होकर सम्मिलित प्रयास करने पर जोर दिया गया। सभी आयुर्वेद चिकित्सकों को करो या मरो की रणनीति पर चलने का संदेश दिया गया। मीटिंग में संयुक्त निदेशक

Good news : नशा मुक्ति केंद्र "निजात" में सभी ठीक है इंतजाम ।।web news।।

चित्र
आज जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना सिद्दीकी, मानसी मिश्रा, जहांगीर आलम ने कैंट एरिया स्थित निजात नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया ।   निजात नशा मुक्ति केंद्र देहरादून में 2002 से संचालित किया जा रहा है जो अपनी सेवायें निरंतर जारी रखे हुए है । इस नशा मुक्ति केंद्र से अभी तक काफी संख्या में मरीज सही होकर अपनी जिंदगी जी रहे है । समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने मरीजों से बातचीत की जिसमें पता चला कि केंद्र में आने वाले डॉक्टरों का व्यवहार संयोजनक पाया गया,मरीजों को पहले उनकी काउंसलिंग करके दिमागी तौर पर तैयार किया जाता है कि उनको, नशा छोड़ना है उसके बादही उनका उपचार किया जाता है , उपचार के दौरान भी कोई प्रेशर नही डाला जाता , मरीजों को मानसिक तौर पर मजबूत करने पर जोर दिया जाता है । साथ ही नशा मुक्ति केंद्र में एक विशेष प्रकार का प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट मरीजों का उपचार एवं पुनर्वास किया जा रहा है ।

सरस्वती विहार स्थित नशा मुक्ति केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
समाज कल्याण अधिकारी का नशा मुक्ति केन्द्रों में औचक निरीक्षण जारी ,सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिला तो 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड रहने का दिया निर्देश आज समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जहांगीर आलम ने सरस्वती विहार स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर सभी स्टाफ का हाल ही में पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है, जो डॉक्टर विजिट पर आते हैं उनका रिकॉर्ड मेंटेन किया गया है । खाने की व्यवस्था से लेकर रूम आदि की सफाई सभी सही ठीक पायी गयी ।   नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने बताया कि यह नशा मुक्ति केंद्र 2018 से चल रहा है अभी तक काफी लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं। समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक को आदेश दिया कि सभी कागजी कार्रवाई को जो नशा मुक्ति केंद्र में होती है उसे अपने कंप्यूटर पर वर्ल्ड और एक्सेल फाइल बनाकर सेव कर मेंटेन करे साथ ही जो डॉक्टर नशा मुक्ति केंद्र में विजिट पर आते हैं उनकी डिग्री और पेशेंट को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी भी ली जो सही पाई गई । समाज कल्याण अधि

सीजीएलए ने पद्मश्री डा. एस. आर. रंगानाथन की 129वीं जयंती व ‘पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस' का देहरादून में आयोजन किया ।।web news।।

चित्र
पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एफडब्ल्यूएस डीन डॉ रुचि बडोला ने किया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रंगनाथन की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से की गयी,सुश्री सुनीता अग्रवाल प्रभारी डब्ल्यूआईआई पुस्तकालय ने मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता व आभासी रूप से जुडे हुए अतिथियों सीजीएलए के अध्यक्ष और महासचिव और अन्य सदस्यों का स्वागत किया।  सीजीएलए के अध्यक्ष  रमेश गोयल  ने केंद्र सरकार पुस्तकालय संघ की गतिविधियों और पुस्तकालय पेशेवरों की बेहतरी के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया।  मनीष शर्मा   प्रभारी केंद्रीय पुस्तकालय भारतीय सैन्य अकादमी ने डॉ एसआर रंगथन के जीवन और कार्यों पर एक संक्षिप्त परिचय दिया और वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता पर जोर दिया है। उसके बाद उन्होंने एक लघु वृत्तचित्र तदुपरांत उन्होंने एक लघु वित्तचित्र प्रस्तुत किया जिसमे डॉक्टर रंगनाथ के जीवन एवं उपलब्धियों का संकलन दिया गया था । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  डॉ जी महेश  वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख सूचना संसाधन और मीडिया सीएसआईआर मुख्यालय नई दिल्ली ने पुस्तकालय पुस्तकालयाध्यक्ष और भारतीय स्वतंत

अच्छी पहल: सामाजिक संस्थाओं ने नशे की हालत में घर छोड़कर गयी नाबालिग बालिका का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा ।।web news।।

चित्र
सामाजिक संस्थाओं की पहल पर एक्टिव हुए सरकारी विभाग, नाबालिक लड़की का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी( मैक संस्था) और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने 16 वर्ष की नाबालिग बालिका जो नशे की लत में घर छोड़कर चली गयी थी ,उसे पुलिस, जिला समाज कल्याण देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल आयोग की मदद से रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जिससे बालिका को नशे की लत से बाहर निकाला जा सके। नाबालिग बच्ची की माँ ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बताया कि उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्मेक का नशा करती है,और कई दिनों तक घर से नहीं आयी, बालिका की माता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के कुछ दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बालिका के दोस्तों ने बोला कि वह अब उसे हमेशा के लिए गायब कर देंगे। जिसके कुछ दिन के बाद से ही उनकी बेटी गायब हो गई। बालिका की माता ने इस मामले की सूचना गढी कैंट कोतवाली में भी दी थी लेकिन कुछ कार्यवाही न होनेक कारण संस्थाओ से सम्पर्क किया।  संस्था द्वारा बाल आयोग को पत्र लिखने के बाद बाल आयोग की पहल पर गुमशुदगी

IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news।

चित्र
425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी 12 जून शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड (POP) ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।पीओपी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और आईएमए की तरफ जीरो जोन बना रहा। आइएमए के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वॉयर में परेड सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई। पासिंग आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट्स में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 84 युवा सैन्य अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालद्वीव व किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने। पिछले साल संक्रमण के चलते इस बार भी कैडेटों के परिवार पीओपी में शामिल नहीं हुए। उत्तराखंड के लिए गौरव का पल 37 जाम्बज बने अफस मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरभूमि उत्तराखण्ड के युवा हमेशा से उत्साहित रहते है । सेना में सिपाही

World Environment Day : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सामाजिक संस्थाओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता और वृक्षारोपण कार्यक्रम किए ।।Web News।।

चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर DLSA ,जिला समाज कल्याण विभाग व सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन देहरादून आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून व सामाजिक संस्थाओं ने सिंगल मंडी कुसुम बिहार की बस्ती में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई । बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाया गया साथ ही वृक्षारोपण के माध्यम से बच्चों को पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों ने पौधारोपण के साथ सुंदर सुंदर पेंटिंग्स भी बनाई। कुछ बच्चे जो नशे में लिप्त थे उनकी काउंसलिंग करके नशा न करने और नशे से बचने के तरीके भी बताए गए।आज के इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना सिद्दीकी, विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन से मानसी मिश्रा, मैक संस्था से जहांगीर आलम, गगन फाउंडेशन से वैजयंती माला आदि लोग उपस्थित रहे। देखे वीडियो, पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का जीवन परिचय यह भी पढे  : ◆ कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित  । ◆ Wo

आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने आयुष रथ विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर कियारवाना, पढ़े खबर ।।web news।।

चित्र
आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए जाएगें देहरादून । कोविड 19 वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग हेतु आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत द्वारा विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए गए । आयुष रक्षा किट में आयुष काढ़ा, अश्वगंधा टैब एवं संशमनी वटी तीन प्रकार की औषधियां हैं।अब तक हजारों आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा चुका है। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी क्रम में आयुष रथ द्वारा जिला देहरादून में विगत दो हफ्तों में नगर निगम, पोलिस लाइन, होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों, फ्रन्टलाइन हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ जिले के सुगम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों यथा माजरा, निरंजनपुर, जौलीग्रांट, झाझरा, होरावाला, भाऊवाला, नथुवावाला, मियांवाला आदि एवं दुर्गम चिकित्सालयों यथा क्वांसी, कोटा, मटियावा, नागथात, केराड़, गांगरो, नगऊ, बिरमऊ, खबऊ, मेन्डाल आ

माटी संस्था ने जैवविविधता सम्बंधित राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की ।।web news।।

चित्र
माटी संस्था, देहरादून ने जैव विविधता सम्बंधित समस्याओं के समाधान विषय पर राष्ट्रीय बेविनार सह परिचर्चा का आयोजन किया प्रत्येक वर्ष 22 मई को “अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस” मनाया जाता है। साथ ही यह एक पूरा सप्ताह है जो की पूरी तरह जैव विविधता के प्रति समर्पित दिखता है। जैसे 20 मई विश्व मधुमक्खी दिवस, 21 मई लुप्तप्राय प्रजाति दिवस, 23 मई, विश्व कछुआ दिवस। विश्व भर में जैव विविधता दिवस मनाने का उद्देश्य इसकी की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति मानव समाज में जागरूकता बढ़ाया जा सके। इस वर्ष 2021 की थीम रही- "हम समाधान का हिस्सा हैं (We’re part of the solution)", जो की पिछले साल "हमारे समाधान प्रकृति में हैं (Our solutions are in nature)" के थीम को निरंतरता प्रदान करता ही, क्योंकि हम और प्रकृति आपस में सह-सम्बंधित हैं। अतीत एवं वर्तमान में मानवजाति की विकास की हमारी प्रक्रियाओं के कारण हम अपनी जैव- विविधता का दोहन आवश्यकताओं से कही अधिक करते जा रहे है। इससे जैव विविधता को नुकसान के साथ अमूल्य परिवर्तन आया है और हम इस परिवर्तन को आसानी से प्रकृति के मूल स्वरुप में नहीं ला सकते

बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मसिस्टों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया , जाने क्या है मांगें ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में आयुर्वेदिक बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को भी मिले मानदेय के साथ सेवा का मौका: डॉ० डी० सी० पसबोला देहरादून । राज्य के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना काल में सम्बन्धित विभाग में नौकरी दिलाने की मांग की है। बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने कहा कि यदि सरकार उन्हें रोजगार देने का निर्णय लेती है तो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों कमी से भी निजात मिलेगी। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसकी एक प्रति उन्हें भी प्रेषित की गयी है। जिसमें मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री से राज्य के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक एवं एलौपैथिक चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की गयी

Good News : जारी है कौशिक होम्यो क्लिनिक की टेलिमेडिसिन एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कौशिक होम्यो क्लिनिक निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के साथ अब तक 2 लाख इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण किया कौशिक होम्यो क्लिनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा जो पिछले वर्ष 25 मई 2020 कोरोना काल से चल रही थी जो फिर से 20 मार्च 2021 से लोगो को फोन के माध्यम से डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया पांडेय कौशिक द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है, और कुछ जरुरतमंदो को दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है सभी का मान रखते हुए नाम और पहचान गोपनीय रखने का निर्णय लिया गया । कौशिक होम्यो क्लिनिक से जुड़े डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने बताया कि हमने आज दिनाक 16 मई 2021 तक 480 लोगो को इस सेवा का लाभ दिया, सेवा के क्रम को हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक द्वारा पिछले लॉकडाउन से अब तक 2 लाख से भी ज्यादा इम्यूनिटी बूस्टर दवा लगभग 42 सामाजिक संघटन,पत्रकार बंधुओ,पुलिस महकमे,विधुत विभाग आदि फ्रंटलाइन कामों से जुड़े लोगो को निशुल्क वितरित कर चुके है । सेवा क्रम जारी है रखते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक लाडपुर, देहरादून द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी हेल्पलाइन नम्बर 7500133866, 7895594555 पब्लिक किया जिससे चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक

कोरोना कर्फ्यू : देहरादून में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा, कुछ शर्तो में किया गया बदलाव ।।web news।।

चित्र
देहरादून जिले की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस में किया गया मामूली बदलाव, 10 मई तक बढ़ा कर्फ्यू देहरादून में कोरोना कर्फ्यू दिनांक 10.05.2021 को प्रातः 05 बजे तक बढ़ा दिया है कोरोना कर्फ्यू पुर्र जिले में प्रभावी रहेगा यह जिला प्रशासन ने आदेश दिया है । कोरोना कर्फ्यू अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा : ◆ सार्वजनिक और निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। ◆देहरादून स्थित निरंजनपुर थोक मण्डी में आम जन मानस का प्रवेश वर्जित रहेगा।  कुछ सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को ही सशर्त छूट होगी ◆फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), अण्डे तथा पशुचारे से सम्बन्धित दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक हीखुली रह सकेगी । ◆राशन, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने केवल बृहस्पतिवार व शनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी । निर्माण कार्य सीमेन्ट, सरिया, रेत, बजरी, ईट की दुकाने केवल बृहस्पतिवार व शनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी।  ◆पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी। ◆हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन (घर से स्टेशन शादी

Corona update: देहरादून में अब 06 मई तक कोरोना कर्फ्यू,जाने पूरी गाइडलाइन।।web news।।

चित्र
जिला देहरादून में जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया । कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप निरन्तर जारी है। इसलिए जन सुरक्षा हित में दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक प्रभावी कोरोना कर्फ्यू 06 :05.2021 तक विस्तारित किया गया । अर्थात नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, छावनी परिषद गढीकैन्ट, क्लेमनटाऊन तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकासनगर, मसूरी एवं हरबर्टपुर में कोरोना कर्फ्यू अब दिनांक 06.05,2021 की प्रातः 05 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक तथा निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा। ◆कोरोना कर्फ्यू अवधि में इन सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को मध्यान्ह 12 बजे तक सशर्त छूट से रहेगी फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), अण्डे, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला तथा पशुचारा की दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी। ◆पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी।  ◆हवाई जहाज ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। ◆शादी और संबन्धित

Corona update: देहरादून में एक हप्ते का कोरोना कर्फ्यू,जाने पूरी गाइडलाइन।।web news।।

चित्र
जिला देहरादून में जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया । कोविड-19 संक्रमण में हो रही निरन्तर वृद्धि के फलस्वरूप जन सुरक्षा हित में डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून पूर्व पारित आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय गया है।  दिनांक 26.04.2021 को बाजार सांय 05 बजे तक खुले रहेंगे तथा सांय 07 बजे से पूर्व की भाँति रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्रर्न्तगत पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा। करोना कर्फ्यू के दौरान इन सेवाओं से जुड़े दुकानो व वाहनों को सशर्त छूट रहेगी ◆फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (पैध लाईसेंसधारी की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने तथा पशुचारा की दुकाने अपरान्ह 04

Congress News : देहरादून कांग्रेस ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए की अरदास , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
कोरोना महामारी से बचाव के लिए कांग्रेस ने अरदास गुरु महाराज जी से की देहरादून महानगर कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालचन्द शर्मा जी ने आज गुरुद्वारा श्री हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर देहरादून में देश के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह , कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वास्थ्य लाभ व भारत तथा सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की अरदास गुरु महाराज जी से की। सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना महामारी की चपेट में है इंसान के बनाये अस्पताल,उपकरण व दवाईया कम पड़ने लगी है सब तरफ त्राही मची है अस्पतालों से लेकर शमशान तक इस संकट से त्रस्त है। लोगो के अंतिम संस्कार तक ठीक से नही हो पा रहे है।  मानवीय प्रयास से तो इस महामारी से लड़ने के प्रयास जारी है आस्था की शक्ति से भी इस महामारी से मुक्ति की प्रार्थना सम्पूर्ण विश्व मे हो रही है। विश्व मे जब सब शक्तियां किसी महामारी से लड़ने में कम पड़ने लगती है तो परमात्मा की परम शक्ति सदैव मदद करती है। आज अरदास में गुरुद्वारे के प्रधान हरमिंदर सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार,अरुण कुमार शर्मा,रमेश मंगू,पार्षद कोमल वोहरा,रुचि शर्मा,अमृता कौशल,देवेंद्र कोर,

बड़ी खबर : देहरादून 2 दिन शनिवार और रविवार रहेगा बंद, जाने खबर।।web news।।

चित्र
18 अप्रैल को देहरादून बंद , रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक देहरादून जिले में हर शनिवार एवं रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही उत्तराखंड के अन्य जिलों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू का समय रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । समस्त धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 200 से ज्यादा नहीं होगी । सार्वजनिक वाहन यानी बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा आदि में 50 फ़ीसदी यात्री बैठ सकेंगे। सभी सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और बार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। कोचिंग संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। ह इसके अलावा सभी स्विमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे। सप्ताहिक कर्फ्यू में इन गतिविधियों को छूट प्रदान की जाएगी। मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। जिन संस्थानों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होता ह

सामाजिक संस्थाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।।web news।।

चित्र
समाज कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया । आज कुसुम विहार क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में जिला समाज कल्याण देहरादून , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 50 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए जिसमें नशे के दुष्प्रभाव दिखाते विभिन्न स्लोगन, पेंटिंग बनायी । साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बच्चों को नशे में न पड़ने की सलाह देते हुए बच्चों को अपने माता पिता को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया । आज कार्यक्रम में मैक संस्था से जहांगीर आलम ,शमीना, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, आपका आसरा सेवा समिति से कृतिका, गगन वेलफेयर फाउंडेशन से बैजन्ती माला आदि उपस्थित रहे। आज की कोरोना अपडेट  

कश्यप समाज से जुड़े सामाजिक संस्थाओं ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती।।web news।।

चित्र
अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति और नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती विकास नगर ब्लॉक के ग्राम डांडीपुर तीपरपुर में महा ऋषि कश्यप की जयंती को कश्यप समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया महा ऋषि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस अवसर पर कई गांव के दर्जनों लोगों ने महर्षि कश्यप का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कश्यप तथा महिला मोर्चा की महासचिव सपना कश्यप अध्यक्ष स्नेहा कश्यप तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप तथा रामकिशन कश्यप और कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश कश्यप तथा सोम भगत जी मौसम सिंह कश्यप कृत राम वर्मा कश्यप तथा रघुवीर कश्यप विजय आजाद रामकिशन कश्यप रवि कश्यप कश्यप सुभाष कश्यप पवन कश्यप काशीराम कश्यप विशंभर कश्यप अजय कश्यप सुंदरलाल ईश्वर सिंह कश्यप नाथीराम अनिल कुमार प्रभु राम कश्यप बबली देवी सहित दर्जनों महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया और महर्षि कश्यप का

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन ।।web news।।

चित्र
लघु-मध्यम समाचारपत्रों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांग को लेकर महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन  देहरादून ।। लघु मध्यम समाचारपत्रों के हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाली संस्था "लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन" के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को सूचना निदेशालय मे ज्ञापन देकर समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांगू की । आज ऐसोसिएशन की ओर से महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान का लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही रचना गर्ग, श्वेता शर्मा, बिजेन्द्र कुमार यादव, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, सचिन कुमार ने गुलाब का फूल देकर महानिदेशक सूचना का स्वागत किया। लघु समाचार पत्रों के हित में दिए ज्ञापन के प्रमुख बिंदु ◆ नियमावली मे उल्लखित 20 विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की ऐसोसिएशन ने मांग की प्रिन्ट मीडिया विज्ञापन नियमावली के परिशिष्ट-4 मे सूची के रूप में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अन्य अवसरों के अलावा 20 महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन जारी कि

Napsr News : 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को स्कूल ने किया नियम विरुद्ध फेल,एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।।web news।।

चित्र
सीएसटी हरबर्टपुर ने 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को नियम विरुद्ध फेल किये जाने को लेकर स्कूल प्रशासन को एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी । देहरादून।। विकासनगर सीएसटी हरबर्टपुर में कक्षा 11 के 15 बच्चों को फेल कर दिया गया है इस संबंध में आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधिमंडल पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्रिंसिपल से मिलने गए , प्रिंसिपल ने होने के कारण वहां पर वाईस प्रिंसिपल से जब बात करने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि जो भी डिसीजन होगा उसको प्रधानाचार्य द्वारा लिया जाएगा करोनाकाल में बच्चों को पढ़ाई भी सही तरह से नहीं हो पाई कुछ बच्चों का कहना है कि हमें जानबूझकर प्रिंसिपल द्वारा फेल किया गया उन्होंने पूर्व में हमें धमकी दी थी हम 11वीं में पास नहीं होने देंगे । 01 तारीख को जब रिजल्ट आया तो इन को फेल कर दिया गया बच्चे सभी टेंशन में हैं और उनको उनकी कॉपिया भी नहीं स्कूल में दिखाई जा रही है आज NAPSR प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां पर बच्चों के अभिभावक भी साथ थे फिर इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई इस मामले पर संज