सरस्वती विहार स्थित नशा मुक्ति केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण, जाने खबर ।।web news।।
समाज कल्याण अधिकारी का नशा मुक्ति केन्द्रों में औचक निरीक्षण जारी ,सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिला तो 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड रहने का दिया निर्देश
आज समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जहांगीर आलम ने सरस्वती विहार स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर सभी स्टाफ का हाल ही में पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है, जो डॉक्टर विजिट पर आते हैं उनका रिकॉर्ड मेंटेन किया गया है । खाने की व्यवस्था से लेकर रूम आदि की सफाई सभी सही ठीक पायी गयी ।
समाज कल्याण अधिकारी हेमंत पांडे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जहांगीर आलम ने नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट पेशेंटों से बातचीत कीऔर उनका हालचाल जाना,सभी पेशेंट नेबताया कि उनको सही समय पर भोजन और डॉक्टर के माध्यम से दवाइयां दी जाती है।इस नशा मुक्ति केंद्र में 52 पेशेंट एडमिट मिले । नशा मुक्ति केंद्र के सीसीटीवी कैमरा सही संचालित मिले ।नशा मुक्ति केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिला,जिसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आदेश दिया गया की, नशा मुक्ति केंद्र में 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाए।
वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली"
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें