सोमवार, 13 सितंबर 2021

सरस्वती विहार स्थित नशा मुक्ति केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण, जाने खबर ।।web news।।


समाज कल्याण अधिकारी का नशा मुक्ति केन्द्रों में औचक निरीक्षण जारी ,सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिला तो 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड रहने का दिया निर्देश

आज समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जहांगीर आलम ने सरस्वती विहार स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर सभी स्टाफ का हाल ही में पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है, जो डॉक्टर विजिट पर आते हैं उनका रिकॉर्ड मेंटेन किया गया है । खाने की व्यवस्था से लेकर रूम आदि की सफाई सभी सही ठीक पायी गयी ।
 
नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने बताया कि यह नशा मुक्ति केंद्र 2018 से चल रहा है अभी तक काफी लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं। समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक को आदेश दिया कि सभी कागजी कार्रवाई को जो नशा मुक्ति केंद्र में होती है उसे अपने कंप्यूटर पर वर्ल्ड और एक्सेल फाइल बनाकर सेव कर मेंटेन करे साथ ही जो डॉक्टर नशा मुक्ति केंद्र में विजिट पर आते हैं उनकी डिग्री और पेशेंट को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी भी ली जो सही पाई गई ।

समाज कल्याण अधिकारी हेमंत पांडे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जहांगीर आलम ने नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट पेशेंटों से बातचीत कीऔर उनका हालचाल जाना,सभी पेशेंट नेबताया कि उनको सही समय पर भोजन और डॉक्टर के माध्यम से दवाइयां दी जाती है।इस नशा मुक्ति केंद्र में 52 पेशेंट एडमिट मिले । नशा मुक्ति केंद्र के सीसीटीवी कैमरा सही संचालित मिले ।नशा मुक्ति केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिला,जिसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आदेश दिया गया की, नशा मुक्ति केंद्र में 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाए।

वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली" 



यह भी पढ़ें




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें