महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएनबी आरसेटी ने ग्राम रेशम माजरी में 10 दिवसीय पेपर बैग मेकिंग प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

आज ग्राम रेशम माजरी ब्लॉक डोईवाला में पंजाब नेशनल बैंक आर०सेटी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान के लिए 10 दिवसीय पेपर बैग, कैरी बैग का निशुल्क प्रशिक्षण,शिविर का शुभारंभ किया गया । पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑफिसर अभिषेक कुमार व्यास ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। 
इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का एक प्रयास किया जा रहा है, जिनमे महिलाएं काफी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी के द्वारा, महिलाओं को अनेक प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं।
 
पंजाब नेशनल बैंक से आए सीनियर अधिकारी अभिषेक कुमार व्यास ने, महिलाओं को बहुत ही सरल और आसान तरीके से बैंकिंग के बारे में अपने विचार रखे,जिसको सुनकर महिलाएं काफी उत्साह,भरी नजर आए,साथ ही महिलाओं नेबैंक ऋण और बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।
इस दौरान बैंक के पूर्व कर्मचारी,के पी सिंह ने भी महिलाओं को स्वरोजगार से संबंधित जानकारियां प्रदान की। महिलाओं ने प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण लेने आई एक महिला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती है लेकिन उनको कोई रास्ता नहीं दिखाता।बैक से जुड़े अधिकारियों ने इस दौरान महिलाओं को सस्ते ऋण और बैंक की अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

महिलाओ ने पंजाब नेशनल बैंक,आर0सेटि का धन्यवाद ज्ञापित कर ते हुए कहा कि आपलोगों ने हमारी इस परेशानी को समझा और हमारे लिए निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है हम आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है साथ ही गांव के प्रधान अनिल पाल ने इस निशुल्क प्रशिक्षण में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वाशन दिया ।

इस उद्दघाटन कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑफिसर अभिषेक कुमार व्यास, पूर्व कर्मचारी के पी सिंह, पंजाब नेशनल बैंक आर०सेटी, के डायरेक्टर हिमांशु घिल्डियाल, फैकल्टी जहांगीर आलम, डोईवाला ब्लॉक से दमयंती थपलियाल, रेशम माजरी के प्रधान अनिल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली" 


यह भी पढ़ें




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।