संदेश

उत्तराखंड के पर्ययन स्थल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

IMA News : भारतीय सेना को मिले 333 युवा अधिकारी, पढे विशेष रिपार्ट ।।web news।।

चित्र
भारतीय सेना को आज देश सेवा में समर्पित 333 अधिकारी मिले । देहरादून स्थित Indian Military Academy (IMA) में गौरवशाली पल । 13 जून 2020 का दिन और तारीख आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी, जहां 146 रेगुलर कोर्स के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स और 129 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें नौ जेंटलमैन फॉरेन के 90 जेंटलमैन कैडेट्स सफलतापूर्वक शामिल हुए हैं। कोरोना वाइरस COVID-19 की सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के पोर्टल से। जेंटलमेन कैडेट ने उत्साहपूर्ण उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया, और एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें `कर्नल बोगी ',` सारे जहां से अच्छा' और कदम कदम बादशाह की सैन्य धुनों को पूर्णता के साथ मार्च करते हुए गर्व और हर कदम के साथ प्रतिबिंबित किया गया। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन प्रत्येक कदम को दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज के माध्यम से बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे। विशेष तथ्य ◆भारतीय सेना को मिले 333 युवा अफसर ।। ◆जिनमें उत्तराखंड के 33 कैटेड शामिल हैं। ◆सबसे ज्यादा उत्तर

Lockdown effect: लॉक डाउन में सहस्त्रधारा की ऑनलाइन यात्रा ।। web news ।।

चित्र
गर्मियो में ठंडक दिलाने वाला सहस्त्रधारा इन बार लॉक डाउन की चादर ओढ़े आराम कर रहा है । Sahastradhara ।। देहरादून के सबसे नजदीकी पर्यटक स्थलों मे लोकप्रिय सहस्त्रधारा मे इन दिनो हजारो की संख्या में प्रतिदिन सैलानी घूमने व नहाने आते थे। सहस्त्रधारा की विशेषता है की यहां पर प्राचीन शिव मंदिर है कहा जाता है इस मंदिर में गुरु द्रोणार्चाय जी ने बैठकर तपस्या की थी तथा मंदिर के पास गुफाए है ओर उन गफाओ व मंदिरो के ऊपर सैकडो जल की धाराऐ टपकती रहती है जिसके नाम से प्रसिद्ध है सहस्त्रधारा । सहस्त्रधारा मे गंधक का जल भी बहुत मशहूर है जिसमे कहां जाता है की उस पानी के पीने से नहाने से शरीर के चर्म रोग जैसे-खाज खुजली फोडे फुन्सी आदि ठीक हो जाती है ओर गैस कब्ज ठीक होता है । लेकिन कोरोना जैसी वैश्विकमहामारी के चलते पूरे देश मे देशव्यापी लाकडाउन के चलते सहस्त्रधारा मे इसका असर साफ देखा जा सकता है जहां पर हजारों लोग प्रति दिन परिवार व दोस्तो के साथ घुमने नहाने के लिए आते थे आज पुरा सहस्त्रधारा सुनसान पडा है जंहा इस समय पर पैदल चलने तक का रास्ता नही मिलता था आज वहां सारी दुकाने होटल रेस्टोरेंट ढाबे व

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

चित्र
चम्बा,टिहरी गढ़वाल चम्बा की एक झलक पर web news का आलेख चम्बा भारत के उत्तराखंड राज्य में टिहरी गढ़वान जिले का सुदर हिल स्टेशन और शहर (कस्बा) है। यहां से बर्फ से ढके स्वर्णिम पहाड़ महान हिमालय और भागीरथी घाटी का मनोरम नजारा देखा जा सकता है। चम्बा मसूरी मोटर मार्ग के आस पास की फल एवं सब्जी पट्टी स्वादिष्ट सेबों और जैविक सब्जियों के लिये प्रसिद्ध है। चम्बा बाज-बुराँश के पेड़ों व सेब , खुमानी , काफल के लिए भी प्रसिद्ध है। चम्बा गांवों से घिरा सुंदर हिल स्टेशन है। आस पास के गांवों का मुख्य बाजार होने के कारण चम्बा वासियों का मुख्य व्यवसाय व्यपार तथा आसपस के क्षेत्र में कृषि व दुग्ध व्यवसाय पर आर्थिकी निर्भर है। चम्बा अपने प्राकृतिक परिवेश और प्रदूषण रहित खूबसूरती क लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ, चंबा का अन्नवेषित इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सपनों की दुनिया के सामान है। चम्बा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि - चंबा वही वीर  भूमि हैं जहाँ प्रथम विश्व युद्ध के दौरान नायक रहे विक्टोरिया क्रास विजेता शहीद गब्बर सिंह जन्मे थे | प्रथम विश्व युद्ध में