शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

Hillywood Update : इस सावन धूम मचाने आ गया हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोला भंडारी, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।



रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी

एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरूधारी भोलाभण्डारी आज देहरादून में होटल रेडफॉक्स राजपुर रोड पर लांच हुआ जो कल तक यू ट्यूब पर दर्शकों को बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उत्तराखण्ड में शायद पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी भेष भूसा में गायन करती नजर आयेंगी ।


केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोलाभंडारी

हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरू धारी भोलाभण्डारी केदारघाटी के उखीमठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ ,चोपता आदि रमणीय स्थानों पर की गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल होगी साथ ही इस सावन भोले बाबा की नगरी में पहुंचने का अहसाह करायेगी ।

हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक: 


डमरूधारी की टीम इस प्रकार है

डमरूधारी गाने को आवाज दी है लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने संगीत के सुरों में सुरबद्ध किया है विशाल शर्मा ने प्रकृति की छटा को समेटे डमरुधारी डमरूधारी भोलाभण्डारी गीत के वीडियो को कैमरे से कैद किया है उत्तराखण्ड के जाने माने कैमरामैन बबलू जंगली ने साथ ही वीडियो का निर्देशन किया है उत्तराखण्ड में नये प्रयोगों के लिय जाने, जाने वाले निर्देशक कान्ता प्रसाद ने ।

आप भी देखिए हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरू धारी भोला भंडारी


कार्यक्रम में उपस्थित रहे

मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम चाँद, संयुक्त निदेशक उत्तराखड टूरिज्म, HNK फिल्म्स के निर्माता महिपाल सिंह रावत, गायिका हेमा नेगी करासी, प्रकाश सिंह गुसाईं,राजेश रावत आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें-



जानो, सीखो, अपनाओ , सनातन धर्म के उन मूलभूत संस्कारों को जिन्हें हम सभी भुला बैठें हैं शिखा, सूत्र एवं संध्योपचार


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें