Great Work : बागेश्वर के रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी युवाओं को सेना के लिए कर रहे है तैयार ।।web news।।


रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी युवाओं को सेना में जाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।

बागेश्वर जिले के रुनीखेत निवासी रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी युवाओं को सेना में जाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में युवाओं को नशे से बचाने की कवायद भी कर रहे हैं। 12वीं कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नारायण सिंह 2017 में आॅनररी कैप्टन पद से रिटायर हुए । सेना के प्रति समर्पण भाव रिटायर्ड होने के बाद भी जारी रहा और कैप्टन उन्यूड़ी युवाओ को सेना के लिए तैयार करने का कार्य में जुट गए ।


एक युवक से की शुरुआत आज 40 युवा ले रहे है प्रशिक्षण ।

सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गांव के एक युवक को घाटबगड़ रुनीखेत मैदान में निःशुल्क ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। मौजूदा समय में उनके पास हल्द्वानी, सोमेश्वर, चैंरा, कपकोट और दफौट के दूरस्थ क्षेत्रों से 40 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं।
युवाओं में देशभक्ति का जज्बा है और वे सेना में जाकर देश रक्षा के लिए तत्पर हैं - नारायण सिंह उन्यूड़
कैप्टन उन्यूड़ी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बने मानकों की निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुबह पांच से सात बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग के साथ ही लिखित परीक्षा की भी ट्रेनिंग युवाओं को दी जा रही है। इसके साथ ही हर रविवार को युवाओं की फिजिकल प्रोग्रेस को आंका जाता है। पिछले तीन साल में उनसे ट्रेनिंग लिए 17 युवा स्पेशल फोर्स, लद्वाख स्कॉट, पैरा कंमाडो सहित अन्य बटालियनों में भर्ती हो चुके हैं।


इस मुहिम में कैप्टन साहब के साथी है ।

इस मुहिम में कैप्टन नारायण सिंह अकेले नहीं हैं। उनके साथ पूर्व प्रिंसिपल चंदन सिंह परिहार भी जुड़ गए हैं, जो कि ट्रेनिंग ले रहे युवाओं का लेखा-जोखा रखने में मदद करते हैं।

सोशल मीडिया में कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी की हो रही है प्रशंसा

कैप्टन साहब सेवानिवृत्त होने के बाद बागेश्वर के युवाओ को सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण का कार्य सेवा भाव से कर रहे है यह उनकी महानता है और हमारे जिले में आज तक के इतिहास में किसी फौजी का समाज सेवा के क्षेत्र यह अनूठा कार्य है श्री नारायण सिह जी धन्यवाद अौर साधुवाद के पान्न है - बी बी जोशी

इस से बेहतर देश सेवा क्या हो सकता है। खुद तो सेवानिवृत्त हो गए लेकिन ठान लिया है कि हर युवा में देशभक्ति का जज्बा और जुनून भरना है। सलाम है आप के काम और समर्पण को - भीम कुंवर

अतिसुन्दर देशसेवा से सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी युवा राष्ट्रवीर प्रशिक्षित कर देशसेवा में संलग्न.. हृदय से नमन - ब्रिज किशोर वर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।