Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6328 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।
आज 224 नये कोरोना के केस आये
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 244 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 में से 3675 ठीक हो चुके है अब 2549 सक्रिय केस है ।जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
हरिद्वार 118
ऊधम सिंह नगर में 30
पिथौरागढ़ 03
देहरादून में 10
उत्तरकाशी में 10
अल्मोड़ा 03
टिहरी गढ़वाल 01
रुद्रप्रयाग 01
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 270
बागेश्वर में 98
चमोली में 83
चंपावत में 96
देहरादून में 1447
हरिद्वार में 1247
नैनीताल में 979
पौड़ी गढ़वाल में 199
पिथौरागढ़ में 108
रुद्रप्रयाग में 70
टिहरी गढ़वाल में 490
ऊधम सिंह नगर में 1055
उत्तरकाशी में 178
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के छात्र-छात्राओं से ई-संवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-संवाद कार्यक्रम में राज्य के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी होती है। जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं, उसका उद्देश्य देशभक्ति होनी चाहिए। जो भी कैरियर बनाएं, मकसद एक ही होना चाहिए कि देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।ई-संवाद हेडलाइन्स
◆लक्ष्य पूर्ति तक आराम नहीं:मुख्यमंत्री
◆देश की सेवा हो, जीवन का लक्ष्य: मुख्यमंत्री
◆उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों की स्थापना
◆कैरियर के लिए पूरे मनोयोग से करें प्रयास, सरकार व समाज से मिलेगा सहयोग
औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लच्छीवाला वन विश्राम गृह परिसर में वृक्षारोपण किया। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगा। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। राज्य में भूमि में पति के साथ पत्नी का नाम भी हो इस पर राज्य सरकार कानून ला रही है। ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं को भी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कह कि राज्याधीन सेवाओं में विवाहित पुत्रियों को भी आश्रित के रूप में सेवा देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना का दूसरा चरण 1 अगस्त से होगा शुरू
राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना का दूसरा चरण 1 अगस्त से अगले वर्ष 31 मई तक संचालित किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक जनपद में 50 हजार पशुओं को सफलतापूर्वक गर्भित करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालकों को देशी गाय व भैंस का लिंग वर्गीकृत वीर्य केवल 100 रूपए में उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव पशुपालन श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने सोमवार को मीडिया सेंटर, सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।इस योजना का उद्देश्य पशु नस्ल में सुधार और उच्च आनुवांशिक गुणवत्ता के पशुओं की संख्या में वृद्धि करके पशुपालकों की आजीविका में वृद्धि करना है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण किया
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर डिग्री काॅलेज में छात्रावास एवं तहसील डोईवाला के भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। डोईवाला डिग्री काॅलेज में छात्रावास 02 करोड़ 76 लाख 51 हजार एवं तहसील भवन 04 करोड़ 02 लाख 28 हजार की धनराशि से बनाया जायेगा।यह भी पढ़े
★राम मंदिर से जुड़ी वेब न्यूज़ की खबरें
1. देव भूमि की मिट्टी व जल अयोध्या भेजी गयी
2. राम की अयोध्या में लायी जा रही है देेेश भर के पवित्र स्थानों की मिट्टी ।।
★ Janujala.com की विशेष स्टोरी
मिसाइल-मैन और ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम’ के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे – पुण्यतिथि पर विशेष
★आज सोशल मीडिया में चर्चित फ़ोटो
डमरू धारी हेमा नेगी करासी व कान्ता प्रसाद |
★पाजिटिव वेब
स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी
★हिलीवुड न्यूज़
कालिंका फिल्म की धमाकेदार प्रस्तुति , धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हे विमला दर्शकों को आया पसंद
★ आज का यू ट्यूब वीडियो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें