आज 127 नये कोरोना के केस आये
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 127 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4662 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 4662 में से 3212 ठीक हो चुके है अब 1338 सक्रिय केस है ।जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
देहरादून में 07हरिद्वार में 85
उत्तरकाशी में 07
अल्मोड़ा 03
टिहरी गढ़वाल 06
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें