कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।
डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया ।
कोरोना वाइरस के दृषिगत लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया ।डॉ कौशिक ने इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधायक जी को शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी,
कार्यकर्म की हेडलाइन्स
◆श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया ।
◆ कार्यक्रम में विधायक ख़ज़ान दास उपस्थित रहे ।
◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी,
◆ 29 जुलाई तक आप लगभग 19860 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
विधायक ख़ज़ान दास , डॉ अनामिका जिंदल, समाज सेवी संजय गर्ग , दीपक जिंदल , मंडल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता ,अंकित जुयाल ज और मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
यह भी पढे
★ 28 जुलाई 2020 तक का कोरोना अपडेट
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
★ जॉब अलार्म
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
★ जॉब अलार्म
Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।
★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें