संदेश

राम मंदिर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ram Mandir : अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया ,समूचा उत्तराखंड उल्लास में डूब गया, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया आज अयोध्या में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया और राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, तो मानो जनमानस त्रेतायुग से जुड़ गया। पूरी दुनिया इन ऐतिहासिक पलों की साक्षी बनी, जब करोड़ों भारतीयों की राम मंदिर निर्माण की इच्छा फलीभूत हुई। मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरूआत की गई और फिर प्रधानमंत्री के हाथों आधारशिला रखे जाने के साथ ही मंदिर निर्माण का विधिवत आरंभ हो गया। भूमि पूजन समारोह में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। शिलान्यास से पूर्व प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी रोपा। भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मन्दिर को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए विश्वभर के सभी रामभक्तों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश भावुक है क्योंकि सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों को तो यह विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि उनका सपना साकार हो रहा है। राम मंदिर

Ram Mandir : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की , जाने महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स ।।web news।।

चित्र
राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर पांच अगस्त के भूमि पूजन के लिए लगातार डाक सेवा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से जल एवं पवित्र तीर्थों की मिट्टी भेजी जा रही श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की 1984 में प्रारंभ हुए श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ हैं ।उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी , हमने ऐसा सोचा भी था । किंतु वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है ,किंतु माननीय प्रधान मन्त्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर

अभी-अभी : श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल अयोध्या भेजा गया ,पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
देव भूमि की मिट्टी व जल अयोध्या भेजी गयी अभी-अभी श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवकों के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है ।। कुछ ही दिनों में यह जल और मिट्टी अयोध्या पहुंचेगी एवं वहां भगवान राम जी के मंदिर का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कर कमलों द्वारा होगा ।। उत्तराखण्ड वासियों के लिये बड़ी प्रसन्नता की बात है कि श्री बदरीनाथ धाम से यह मिट्टी और जल भेजा जा रहा है और समस्त उत्तराखण्ड वासियों में उल्लास है ।। यह भी पढ़े Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
राम की अयोध्या में लायी जा रही है देेेश भर के  पवित्र स्थानों की मिट्टी भगवान राम के मंदिर की नींव में देश के सभी पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी डाली जाएगी। इस तरह मंदिर निर्माण में देश के सभी पवित्र स्थानों की भूमिका सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भरकर अयोध्या भेजी गई है । दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी लायी जा रही है ◆सिद्धपीठ कालका जी, ◆भैरव मंदिर, ◆गुरुद्वारा शीशगंज, ◆गौरीशंकर मंदिर, ◆श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, ◆हनुमान मंदिर कनाट प्लेस, ◆प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर, ◆प्राचीन काली माता मंदिर, ◆श्री लक्ष्मीनारायण बिरला मंदिर, ◆भगवान वाल्मीकि मंदिर, ◆बद्री भगत झंडेवालान मंदिर। राम मंदिर में POK के शारदा पीठ की मिट्टी POK के प्राचीन शारदा पीठ की मिट्टी को भी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते वक्त डाला जाएगा. विहिप द्वारा मंगवाई गई पवित्र शारदा पीठ की मिट्टी को भी दिल्ली के तीर्थ स्थलों की मिट्टी के साथ अयोध्या भेजा जाएगा. इसके अलावा देश के सभी प्रमुख मंदिरों और नदियों का जल भी मंगाया ज