शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

Lock down : प्रदेश के 4 जिलों में दो दिन रहेगा सम्पूर्ण लॉक डाउन, जाने पूरी गाइडलाइन ।।web news।



हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को प्रदेश के जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा


◆ शनिवार और रविवार को रहेगा लॉक डाउन
◆सीएम का बयान अगर जरूरत पड़ी तो आगे बढ़ाने पर भी किया जाएगा विचार
◆आज देर शाम जारी हुई गाइड लाइन
◆प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लिया गया फैसला

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 199 केस आने के बाद सरकार प्रदेश में दो दिन के लाॅकडाउन की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कोरोना केस बढ़ने पर चिन्ता जतायी और कहा कि व्यापारियों की भी मांग है कि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखे जाएं। उन्होंने कहा कि दो दिन की बंदी के दौरान शहर को सेनेटाइज्ड किया जाएगा।

उत्तराखंड शासन द्वारा शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके अनुसार शनिवार और रविवार को जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा अन्य जनपदों में स्थिति सामान्य रहेगी। आवश्यक सेवाओं के लिए कोई पाबंदी नहीं रहेगी। गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं-



1 टिप्पणी: