संदेश

दलाई लामा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जन्म दिन विशेष : विश्व शांति दूत दलाई लामा से घबराता ड्रैगन , ।।web news।।

चित्र
एक नजर दलाई लामा , तिब्बत और भारत के आध्यत्मिक और वास्तविक रिश्ते पर web news एडिटर डेस्क ।। आज दलाई लामा का 85वां जन्मदिवस है । 14वें दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को हुआ था। बचपन से वे तिब्बतियों की परेशानियों को समझने लगे थे साथ ही इसके लिए वे चीन के खिलाफ आवाज उठाने लगे । भारत ने दलाई लामा को तब शरण दी थी, जब वह मात्र 23 वर्ष के थे । दलाई लामा को मुख्य रूप से शिक्षक के तौर पर देखा जाता है क्योंकि लामा का मतलब गुरु होता है। दलाई लामा अपने लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर दलाई लामा ने ट्विटर पर अमेरिकन भौतिक विज्ञानी डेविड बोह्म के बारे में स्पेशल ऑनलाइन स्क्रीनिंग की योजना का ऐलान किया है, जिन्हें तिब्बती धर्मगुरु अपने साइंस के गुरुओं में से एक मानते हैं। बता दें कि रविवार को दलाई लामा ने जन्मदिन के एक दिन पहले ताइवान में आयोजित समारोहों के दौरान जनरल टीचिंग ऑन माइंड की ट्रेनिंग भी दी। चीन के अत्याचार से परेशान होकर दलाईलामा ने भारत में ली शरण 13वें दलाई लामा ने 1912 में तिब्बत को चीन से स्वतंत्र घोषित कर दिया था और इस वजह से