चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web news।।
चाल खाल, पोखर जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए हो गए तैयार ओखलकाण्डा ब्लाक के ग्राम नाई के तोक चामा वन बीट खुजेटी में 300 से अधिक चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया बनाये गये है । जल संरक्षण के लिए यह प्रयास चंदन सिंह नयाल ने लॉकडाउन के दौरान किया । पिछले कई वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कार्य चन्दन सिंह नयाल करते आ रहे है । कोरोना काल में एक ओर लॉकडाउन में लोग घरों में बैठे हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल और उनकी टीम अपने गांव नाई तोक चामा के जंगलों में जल संरक्षण के लिए चाल खाल बना रहे हैं उसी समय बरसात में पौधारोपण के लिए सैकड़ों गड्ढे भी तैयार कर रही थी। देखिए वीडियो में वर्षा जल से भरे चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया यू ट्यूब वीडियो लिंक https://youtu.be/SyDgS5I-aDU छोटी छोटी चाल खाल , खंतीयो का निर्माण किया गया दूसरी ओर बड़े सूखे तलाबों 8000 से 30,000 लीटर जल धारण क्षमता के भी बनाये गये , ये सभी छोटे बड़े निर्माण वर्षा जल से लबालब भर गए है । इन्हें बनाते समय जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया का ध्यान रखा गया है जिससे जल स्रोतों में पानी मात्रा बढ़ सके । साथ ह