टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।।

Tehri-garhwal-news

नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 41लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया

टिहरी गढ़वालकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की नशे की प्रवृत्ति व उनको बढावा देने वाले कारकों  के संज्ञान में आने पर त्वारित व कड़ी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में नशे व ड्रग्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उप-जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरा दून तथा एस टी एफ व थाना थत्यूड पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत एक बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है। थाना थत्यूड के अन्तर्गत लोगों के बीच काफी समय से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के समाचार मिल रहे थे जिनकी सत्यता की जांच के लिये पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अवैध खेती की जानकारी को सही पाया ।पुलिस को थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं उप-जिलाधिकारी धनौल्टी की अध्यक्षता में कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर,थाना थत्यूड पुलिस, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ, तहसील दार नैनबाग आदि की एक संयुक्त टीम का गठन किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा ग्राम बिच्छु तहसील नैनबाग के डांडा/खेतों में जाकर छापेमारी की गयी तो कईं खेतों में कुल 0.92 हेक्टेयर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया। इसके बाद टीम द्वारा उन खेतों में खडी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुए खेतों के कुल 41 मालिकों के विरूद्ध थाना थत्यूड पर एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया । 

एक्शन कटने वाली टीम का विवरण इस प्रकार है 

तहसीलदार नैनबाग जालम सिंह,निरीक्षक एनसीआरबी राहुल तोमर,थानाध्यक्ष थाना थत्यूड संजीत कुमार, उ0नि0 पिंकी तोमर थाना थत्यूड, उ0नि0 जोगेन्द्र यादव थाना थत्यूड, कानि संदीप कुमार थाना थत्यूड,कानि धर्मपाल थाना थत्यूड़,कानि लोकेन्द्र थाना थत्यूड,कानि सिंकन्दर थाना थत्यूड, कानि अनीस थाना थत्यूड।
कानि अनूप नेगी एसटीएफ

आज के अन्य समाचार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।