Good News : एनएपीएसआर ने किया बुक बैंक और अपनी पाठशाला की नई शाखा का शुभारंभ , पढे पूरी खबर ।।web news।।

Napsr-today-news

जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सहयोग से NAPSR ने बुक बैंक और अपनी पाठशाला की नई शाखा का शुभारंभ किया


देहरादून | नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा संचालित BOOK BANK और निर्धन जरुरतमन्दों के लिए संचालित निःशुल्क "अपनी पाठशाला" की नई शाखा के शुभारंभ आज भुत्तों वाली चौक, वाइल्ड लाइफ रोड़, चन्द्रमणि, सहारनपुर रोड़ देहरादून मे किया गया जिसका संचालन जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट व सहियोग भारत विकास परिषद क्लेमेनटाउन शाखा (पश्चिम) द्वारा किया जाएगा । बुक बैंक और अपनी पाठशाला का शुभारंभ सयुंक्त नागरिक संगठन के महासचिव वरिष्ठ समाज सेवी सुशील त्यागी, विश्वम्भर नाथ बजाज, भारत विकास परिषद की सविता मेहता, आर०पी०अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक ने अपने उदगार रख कर शुभकामनाएं दी । एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने इस अवसर पर बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए एनएपीएसआर की अपनी पाठशाला की दूसरी तो बुक बैंक की पांचवी शाखा का शुभारंभ किया गया इस से पूर्व मे नेहरू कॉलोनी, सहस्त्रधारा रॉड, सीमा द्वार, प्रेमनगर ठाकुरपुर मे पहले आए ही उनके बुक बैंक संचालित किये जा रहे हैं व अन्य क्षेत्रों मे भी शीघ्र ही नई शाखाएं खोली जाएंगे । अपनी पाठशाला मे निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने युवती को भारत विकास परिषद द्वारा मासिक भुगतान किया जाएगा ताकि उस युवती को भी रोजगार मिल सके । नई शाखा के संचालक सुमित कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एनएपीएसआर बहुत ही नेक काम कर रही है अतः वो चाहेंगे कि अन्य जगह भी एनएपीएसआर के सहियोग से बुक बैंक और अपनी पाठशाला का शुभारंभ कर सकें ताकि निःशुल्क शिक्षा सबकी पहुंच मे हो । इस अवसर पर एनएपीएसआर के अध्यक्ष एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, सहस्त्रधारा रोड़ पर संचालित होने वाले अपनी पाठशाला की संचालिका कविता खान,महासचिव सुदेश उनियाल,संरक्षक विश्वम्भर नाथ बजाज, सुशील त्यागी, बादल जोशी, नवदीप गर्ग, पूजा गर्ग, भारत विकास परिषद से अंजना महेश्वरी अध्यक्ष भारत विकास पारिषद आर पी अग्रवाल सविता मेहता जी. अनीता कपूर, अनु वालिया, आर एस बिष्ट, आर पी श्रीवास्तव, जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार, गौतम, सुमित, सार्थक, कार्तिक इत्यादि उपस्थित रहे।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।