शहीद दिवस : संयुक्त नागरिक संगठन ने शहीद दिवस पर गोष्ठी आयोजित की ।।web news।।


देहरादून के समाजिक संगठनो ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

शहीद क्रान्तिकारियों के प्रेरक विचार और वर्तमान समय मे जनप्रतिनिधियो के दायित्व विषय पर आज शहीद दिवस के अवसर संयुक्त  नागरिक संगठन ने गोष्ठी का आयोजन किया । साथ ही शहीद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव को देहरादून के समाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया ।इनमे स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ,क्षत्रिय चेतनामंच,नेशनल एसोसियेशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)सर्वधर्म समाज सद्भावना समिति,सोशल जस्टिस फाउंडेशन,पूर्वसैनिक संगठन,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति,अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति,भारत तिब्बत मैत्री संगठन,आर टी आई क्लब,संयुक्त बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन,पर्यावरण मित्र,दून फूड रिलीफ फंड, निर्भया,सिख सेवक समाज,दिवयांग सहयोग समिति,संयुक्त नागरिक संगठन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ खान ने किया। वक्ताओं मे सेवा सिह मठारू,अमरजीत सिंह भाटिया,भद्रसिहं नेगी,संदीप शास्त्री,डाक्टर एस फारूख,गुलिसता खानम,शेरिंग लयुडिंग,जितेन्द्र डडोना,लेफ्टिनेंट कर्नल बी एम थापा,आशा टमटा,सुशील त्यागी,जगमोहन मैंदिरतता,थे।इस दौरान कर्नल ए आर मन्हास,मेजर आरएस कैंथुरा,बिशमबर नाथ बजाज, आई कयुडिंग,उपेन्द्र बिजलवान,कुसुम धसमाना,एसपी चौहान,डॉक्टर मुकुल शर्मा,बी एस कणडारी,राजेन्द्र प्रसाद,यज्ञभूषण शर्मा,अशोक वर्मा,डॉक्टर एसएस खेरा,डॉक्टर चेतन खत्री ,डाक्टर एस के गोविल,गुलशन बाहरी,गजल खान,समरीन कौर,मनीषा गोयल,एमपी बिष्ट आदि थे। कार्यक्रम मे पौधा निवासी  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीमा बिष्ट को संगठन के संरक्षक डॉ० एस फारूख,गुलिसता खानम,आशा टमटा आदि ने  अपनी अपनी संस्थाओ की ओर से शाल उड़ाकर सम्मानित किया। शहीदो को मौन रखकर श्रद्धांजली देते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम इंदर रोड़ पर सम्पन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।