संदेश

job alarm लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा दिवस विशेष : उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली , जाने पूरी ख़बर ।।web news।।

चित्र
21 जनवरी 2021 से होंगे भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली के लिए आवेदन उत्तराखंड के नौजवानों के लिए वायु सेना में शामिल होने का मौका आने वाला है भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘X ’और ग्रुप ’Y’ ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती निकालने जा रही है जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 22 जनवरी से 7 फरबरी 2021 रखी गई है । आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। यानि उसका जन्म 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिए ।  ग्रुप ‘वाई’ मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड –विषय अंग्रेजी ( 50%) और किसी भी विषय में रसायन विज्ञान,भौतिकी और जीव विज्ञान में लगभग 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिट उत्तीर्ण हो व ग्रुप –X में एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर –अंग्रेजी भौतिक,और गणित के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व इसी के साथ साथ अगर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में लगभग तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो। परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल है । आवेदन के लिए ऑनलाइन व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर सम्पर्क किया जा सकता है । https://airmenselection.cdac.in/CASB/

Job Alart : सहायक अध्यापक L.T. के 1431 पदों पर सीधी भर्ती , पढे पूरी खबर ।।web news uttarakhand।।

चित्र
माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में समूह "ग" के अंतर्गत सहायक अध्यापक L.T. 1431 पदों पर भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल) में सहायक अध्यापक एलटी के 1431 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जा रहे है।आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04.12.2020 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। इस भर्ती में 13 विषयों के सहायक अध्यापक के पद सम्मिलित हैं। प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक अर्हताएं भी अलग-अलग हैं ऐसे में आयोग द्वारा श्रम करके इस पद के लिए अलग ऑनलाईन आवेदन पत्र तैयार कराया गया है, जिसमें इण्टरमीडिएट या स्नातक में अलग विषयों के भी check लगाये गये हैं, जिससे त्रुटिपूर्ण आवेदनो को कम किया जा सके। साथ ही इसे आवेदकों के लिए भी सुगम बनाया गया है। ऐसे में यदि अभ्यर्थियों ने पूर्व में OTR profile के रूप में data भरा है, तब भी उन्हें यह आवेदन पत्र नये सिरे से भरना होगा इसके साथ ही फोटो व हस्ताक्षर तथा अन्य data भी नये सिरे से भरना/अपलोड करना होगा। आवेदन भरने में सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। Toll

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक (समूह-ग) के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को इसकी विज्ञप्ति जारी की । 31 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी । शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इंटर कॉमर्स पास युवा आवेदन कर सकते है । वहीं विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है, इसमें किसी भी संकाय से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है । दोनों पदों के लिए हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। जबकि वैयक्तिक सहायक (ओटीआर) के लिए शार्टहैंड भी जरूरी है। 31 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी । हेडलाइन्स ◆लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक के पदों पर होगी भर्ती ◆ 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर अंतिम तिथि ◆ समूह ग की 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ◆शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 14