संदेश

उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को राज्यपाल ने पद की शपथ दिलायी ।। web news।।

चित्र
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ दिलायी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस आरएस चौहान की स्थानान्तरण की अधिसूचना पढ़ी।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव राज्यपाल बृजेश संत, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी राज्यपाल कहकशाँ खान, अपर सचिव राज्यपाल जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

Corona warrior : देहरादून जिले के आज के कोरोना वरियर्स हरीश कुकरेजा और डाॅ हर्ष धामी , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
लॉक डाउन अवधि के आज के कोरोना वरियर्स DM ऑफिस द्वारा घोषित ।। लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज (27 जून 2020) के कोरोना वारियर्स- सिविल सोसायटी से कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा ने भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, संस्था देहरादून लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।साथ ही स्वछता, सोशल डिस्टनसिंग , फेस कवर,फेस मास्क लगाने के बारे में बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी डाॅ हर्ष धामी आर्येवेदिक चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर ने क्वारेंटीन सेन्टर में कार्यरत रहकर अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है ।

Good news : कौशिक होम्योपैथिक क्लीनिक का सेवा का क्रम जारी, पुलिस मुख्यालय में होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण किया , पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण कर चुके है । वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है, हाईलाइट्स ◆25 मई से दवा का निशुल्क वितरण अभियान की शुरुआत की गयी । ◆डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने स्टाफ को दवा के बारे में जानकारी दी। ◆11200 दवा की किट निशुल्क वितरित कर चुके है। ◆दवा का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहे है। आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और जाने माने कैरियर काउंसलर डॉ मुकुल शर्मा के साथ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर शअशोक कुमार जी , एवं एस.पी. पुलिस मुख्यालय जया बलूनी जी को निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 13

Corona warrior : नेहा कुशवाहा और दून यूनिवर्सिटी आज के कोरोना वॉरियर - जिलाधिकारी, देहरादून ।। web news ।।

चित्र
लाॅक डाउन अवधि में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर । आज के दो कोरोना वारियर नामों की घोषणा की गयी । जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज ( सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाह एवं दून यूनिवर्सिटी, जिनके द्वारा “कोविड-19” के दौरान किए गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया । कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती नेहा कुशवाहा, सिविल जज (सी.डी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में रह रहे विभिन्न जनपदो तथा अन्य राज्यों के छात्र/छात्राएं, व्यक्ति, परिवार जो विभिन्न छात्रावासों एवं किराये के मकान में निवासरत हैं, को उत्पीड़न, दुव्र्यवहार, प्रताड़ना, घरेलू हिंसा के दृष्टिगत विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता निःशुल्क एवं आनलाईन विधिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। कोरोना वाॅरियर (सिविल सोCसायटी से) दून यूनिवर्सिटी देहरादून, लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना वरियर्स : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बुजुर्गों का मिल रहा है आशीर्वाद , जाने कौन है बुजुर्ग कोरोना योद्धा ।

चित्र
85 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने 85 वें जन्मदिन पर ₹85 हजार का चेक "मुख्यमंत्री राहत कोष" में दिया कोरोना काल मे सकारात्मक , ऊर्जावान खबरे कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है, क्योंकि वैक्सीन , दवा के अभाव में सतर्कता, स्वच्छता, सोशल डिस्टेनसिंग के साथ साथ सकारात्मक सूचना, समाचार विचार हमे ऊर्जा देते है । ऐसी ही खबर है, प्रगति विहार रायपुर, देहरादून निवासी 85 वर्षीय पूर्व प्रधानाचार्य,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री मनोहर सिंह रावत जी ने आज अपने 85 वें जन्मदिन पर ₹85 हजार का चेक "मुख्यमंत्री राहत कोष" हेतु सौंपा। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें दोगुने मनोबल से काम करने को प्रेरित करता है। हम प्रदेशवासियों के सहयोग से इस लड़ाई को जीतने में जरूर कामयाब होंगे। आपके इस दानशीलता की सद्भावना के लिए मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हुए आपको शत-शत नमन करता हूँ- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड "उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स" सीरीज के अन्य रिपोर्ट- 1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्रा

बस से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फंसे मजदूरों को बिहार भेजा जाने क्या है पूरी ख़बर ।। web news ।।

चित्र
बिहार के मजदूरों को बस से भेजा गया घर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बचपन बचाओ आंदोलन और मैक संस्था के सहयोग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फंसे बिहार के मजदूरों को बसों में बैठाकर घर भेजा गया। मजदूरों की घर वापसी का अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक सभी फंसे मजदूरों को घर भेजा नही जाता । आज भी मजदूरों को बस से बिहार के लिए बसों से घर भेजा जायेगा । बिहार के रहने वाले कुछ मजदूर एयरपोर्ट के पास काम कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद से मजदूर यहीं फंसे हुए थे , वे लगातार घर वापसी की मांग कर रहे थे उनके लिए बसों की व्यवस्था कर बिहार भेजा गया आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा- सुरेश उनियाल, बचपन बचाओ आंदोलन  यह भी पढ़े-  सुबह की पॉजिटिव खबर : ट्रेन अपडेट, कैबनेट के अहम फैसले, पुलिस की समीक्षा बैठक और भी बहुत कुछ पढे पूरी खबर ।।web news ।।

Blood donation : जागरूक लोग व सामाजिक संस्थाएं रक्त दान के लिये आ रही है आगे जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
रक्त दान करते हुए संस्था के सदस्य जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन देहरादून ।। जगतबंधु सेवा ट्रस्ट ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गैलेक्सियन इंटरनेशनल स्कूल, चंद्रबनी चौैयला, देहरादून में किया गया l शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l Covid 19,जो की एक वैशविक महामारी के रूप में उभरकर सामने आयी है जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है| इसी संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संस्था भी गरीब मजदूर विधवा विकलांग असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी आई है, जिसे देखते हुए, संस्था के माध्यम से उप जिला अधिकारी की अनुमति से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया l रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता रक्तदान शिविर में आरिफ खान, कविता, सुमित, अमित, गोविंद, आशुतोष तिवारी, अंशुल पाल, सार्थक पाल व गौतम व अन्य रक्तदाताओ द्वारा रक्त दान किया ग

Corona update: 20 साल का युवा कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़ रही उत्तराखण्ड में रोगियों की संख्या।। web news ।।

चित्र
91 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी अभी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार करीना संक्रमितों की संख्या 91 हो गयी है , 51 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है 1 की मृत्यु हो चुकी है और 39 लोग इस समय उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित है । प्रवासियों का घर वापसी अभियान हो सकता है प्रभावित तेजी से बढ़ रहे संक्रमित लोगों में अधिकतर प्रवासी उत्तराखंडी लोग गई या हाल ही में बाहर के राज्यो से यात्रा कर के आये हुए लोग है , इस समस्या को देखते हुए प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के घर वापसी अभियान पर पड़ सकता है लॉक डाउन 4 में दी जाने वाली रियायतों पर रहेगी नजर लॉक डाउन 4.0 का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कर चुके है लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का इंतजार रहेगा क्योंकि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने पर इसका असर जरूर पड़ सकता है। 

Corona warrior : खूब वायरल हो रही है अपनी जमा पूंजी दान करने वाली वृद्ध महिला ।। web news।।

चित्र
वृद्ध माता श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी ने पीएम केयर फंड में ₹2 लाख दान किये । वैश्विक माहमारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पीएम केयर फंड/ मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदेश वासियों द्वारा खुले दिल से सहयोग किया जा रहा है। राहत कोष में अपना योगदान देते युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। प्रदेश की वीर नारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही कई ऐसी भी हस्तियां इसमें शामिल है जिन्होंने अपने जीवन की जमा पूंजी ही इस बीमारी की रोकथाम के लिए समर्पित की है। इसी क्रम में आज वृद्ध माता श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी ने पीएम केयर फंड में ₹2 लाख दान किये । उनकी इस पहल की खूब प्रशंसा की जा रही है । दर्शनी देवी 2 लाख का ड्राफ्ट दान करते हुए रुद्रप्रयाग जिले की वृद्ध महिला कोरोना वरियर्स अगस्त्यमुनि विकासखण्ड की ग्राम पंचायत डोभा निवासिनी श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी ने पीएम केयर फंड में ₹2 लाख का ड्राफ्ट सौंपा है। श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी के पति स्व० कबोत्र सिंह जी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे जो 1965 में शहीद हो गये। जनसेवा का भाव रखने वाली दर्शनी देवी जी के जज्बे क

मिशाल : बिना किसी टेंडर के चलने वाला अल्मोडा का सरकारी रोटी बैंक ।। web news ।।

चित्र
हर पार्टी हर संप्रदाय के लोगों का अल्मोडा रोटी बैक ने उत्तराखंड में एक आदर्श प्रस्तुत किया है अल्मोड़ा ।। जिला प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हुए लाकडाउन की अवधि में संचालित रोटी बैंक का संचालन किया जा रहा है जिसके 48 दिन पूर्ण हो चुके है और रोटी बैंक के द्वारा अभी तक 1 लाख 15 हजार भोजन पैकेट से ज्यादा का वितरण हो चुका है। नगर और आसपास के क्षेत्रों के नेपाली और बिहारी मजदूरों को लाकडाउन के शुरूआत में उनके विषम परिस्थितियों मे रोटी बैंक द्वारा ही इनका और इनके बच्चो का पालन पोषण हो सका। दूसरे लाकडाउन में रोटी बैंक के सफल संचालन के बाद तीसरे चरण के लाकडाऊन में आ रहे प्रवासियों के लिए रोटी बैंक लगातार भोजन पैकेट मुहैया करा रहा है। सबके लिए अल्मोड़ा का सरकारी रोटी बैंक अन्य जगह से आने वाले प्रवासी लोगों ने बताया कि वो जिस भी स्थान से चले थे रास्ते में पानी और भोजन का विषम संकट रहा लेकिन अल्मोडा में आकर भोजन के पैकेट मिलने पर राहत मिली। रोटी बैंक द्वारा बच्चों को दूध की भी व्यवस्था की जा रही है। अल्मोड़ा के रोटी बैक के सहयोगी व्यापार मंडल, रेडक्रास सोसाइटी, ,

Corona news : ऋषिकेश में सामाजिक संस्था ने कोरोना योद्धाओं को अनोखी श्रद्धांजलि दी ।। web news uttarakhand ।।

चित्र
एक पौधा कोरोना योद्धाओं के नाम , युवाओ का कोरोना योद्धाओं को अनोखा सलाम ।। ऋषिकेश।।उत्तराखंड।। Environmental Action Group of youth संस्था द्वारा आज पौधे लगाकर विश्व के उन सभी देशों के कोरोना योद्धाओं को भावना पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई जो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लड़ते लड़ते शहीद हो गए । आज उन सभी देशों के कोरोना योद्धाओं के नाम का सभी सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाकर अपनी ओर से अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही जो योद्धा कोरोना महामारी का युद्ध लड़ रहे हैं उन की मंगलमय कामना की ईश्वर से प्रार्थना कि वह जल्दी स्वस्थ हो और हम फिर एक साथ फिर मुस्कुराएंगे और कोरोना को हरा आएंगे। पेड़ लगाकर कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देते युवा इस महामारी में जब संपूर्ण विश्व एक दूसरे से दूर हो रहा है उस दौरान कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद कर रहे हैं कोरोना के खिलाफ लोगों को बचाने में अपना जान जोखिम में डाल रहे हैं ऐसे योद्धाओं को शत-शत नमन है - सदानंद हलदर,संस्था के वरिष्ठ सदस्य कोरोना वारियर्स को नमन करते हुए उन

इम्युनिटी बढ़ाये कोरोना भगाये - डॉ शैलेन्द्र कौशिक व डॉ प्रिया पांडेय कौशिक

चित्र
कैसे रखे अपने इम्यूनिटी सिस्टम का ख्याल जाने डाक्टर दंपति डॉ शैलेन्द्र कौशिक व डॉ प्रिया पांडेय कौशिक से विस्तृत जानकारी कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में अभी भी तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि भारत में अगले दो हफ़्तो मे संक्रमण और तेजी से फैलेगा ऐसे में किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचे रहने के लिए आपके इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक के संचालक डॉक्टर दंपत्ति ने अपनी ओर से एडव्यजरि जारी की है जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के कुछ उपाय शामिल है । अगर हम अपनी दिनचर्या की कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें तो हमारा इम्यून सिस्टम काफी मजबूत होगा और हम कोरोना सहित कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से बचे रहेंगे। इसके लिए सबसे पहले हमे हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाना होगा, गहरी नींद लेने से भी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखा जा सकता है इसलिए अगर आप अपने में सिस्टम को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो भरपूर नींद लें। हालांकि, कुछ लोगों को अनिद्रा की भी समस्या होती है और अगर आप ऐसी समस्य

मिलिए रमजान में आपकी जेब का ख्याल रखने वाले भाईजान से पढ़ें पूरी खबर

चित्र
Napsr की अभिभावकों के हित में प्राइवेट स्कूलों से लड़ाई जारी है आरिफ खान द्वारा संचालित नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने शासनादेश का उलंघन करने वाले 10 स्कूलों पर आपदा अधिनियम 2005 के अंतर्गत कार्यवाई हेतु पत्र भेज कर मांग उठाई शासनादेश संख्या 130/XXlV B-5/2020/03(01)/2020 दिनांक 02 मई 2020 फीस को लेकर आया था ।जिसमे स्कूलों को निर्देशित किया गया था कि अभिभावकों से एक माह की ही फीस ली जाए जो कि ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य शुल्क न लिया जाए और जो स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई नही करवा रहे हैं वो शुल्क नही ले सकते । और यदि कोई अभिभावक अभी फीस देने की परिस्थिति मे नही है तो उसे फीस के लिए बाध्य न किया जाए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने शहर 10 स्कूलों की शिकायती पत्र संबंधित इन विभागों • मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड • शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पाण्डेय उत्तराखंड शासन • विधलाय शिक्षा सचिव श्री आर०मीनाक्षी सुंदरम उत्तराखंड शासन • जिलाधिकारी देहरादून • मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून • अध्यक्ष/सचिव राज्य बाल अधि

Corona update : सीएम के ओ एस डी धीरेंद्र पवांर ने जनता को अपने अंदाज में दिया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेनसिंग का संदेश

चित्र
धीरेंद्र पावँर अपनी शादी की सालगिरह सादगी से मानते हुए लॉक डाउन के विस्तार के साथ अच्छी और चिंताजनक दोनों प्रकार की तस्वीरों सिलसिला आना जारी है.. लॉक डाउन में छूट का फ़ायदा लोग अपने हिसाब से उठा रहे है कोई अपने शौक के लिए दूसरों का जीवन संकट में डाल रहे है तो वही कुछ जागरूक लोग अपनी सादगी का मिशाल बन रहे है एक खास रिपोर्ट कल और आज के लॉक डाउन 3.0 के घोषणा के बाद लॉक डाउन 3.0 की घोषणा के साथ केंद्र सरकार ने जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जॉन में बांटकर कुछ रियायत देने का फैसला किया जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला । लाठी डंडो का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए लेकिन लोग हैं कि मानते नही । उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र सरकार की रियायतों की समीक्षा कर जिल्लेवार छूट देने की शुरुआत की । इन छूट का लोगों ने खूब फ़ायदा उठाया और देहरादून शहर में तो जाम जैसे हालात हो गए । सबसे ज्यादा चौकानें वाली तस्वीर शराब के ठेकों के आगे देखने को मिली प्रदेश भर में जो जो ठेके खुले उनके आगे क्या गरीब क्या अमीर सब लाइन में दिखे , बिना मास्क की तस्वीरें आयी तो कही कही सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जिय

Corona news : शराबियों की इस हरकत पर कोरोना योद्धाओं का फूटा गुस्सा

चित्र
कोरोना वाइरस के दृष्टिगत लॉक डाउन के बाद खुली शराब की दुनकों के बाहर कई क्षेत्रों में लंबी-लंबी लाइने नजर आने लगी। इन लाईनों की सबसे खास बात यह थी कि कल तक जिस मजदूर वर्ग के पास खाने को कुछ नहीं था। राशन खरीदने के पैसे नहीं थे, वे भी शराब खरीदने की लाईनों में नजर आने लगे हैं। शायद उनके पास जो पैसा है उस पैसे की यही विशेषता है कि उस पैसे से राशन और सब्जियां तो नहीं मिलती, लेकिन वह पैसा शराब जरूर दिला सकती है। कल तक सरकार को इस बात पर कोसने वाले कि उनका काम धाम बंद है, कमाई ढेला भर नहीं है, उनका घर कैसे चलेगा, यह फिक्र सरकार नहीं कर रही, उन तक राशन नहीं पहुंचा रही, पता नहीं अचानक से उन लोगों के पास कहां से धन वर्षा हो गई कि वह लोग भी नगद शराब खरीदने शराब दुकान में पहुंच गए। केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी शराब खरीदी बिक्री को मंजूरी दे दी। इसके बाद सोमवार सुबह 9:00 बजे से शराब दुकानें खुल गई । करीब 40 दिन बाद शराब दुकान गुलजार होने से रौनक वापस लौट आई। सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि कल तक जो लोग इस बात का रोना रो रहे थे कि उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है

Uttrakhand corona update : उत्तरकाशी DM का ""सबु तैं रैबार " ।। web news ।।

चित्र
जिलाधिकारी का सबु तैं मेरु रैबार उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकरी की गढ़वाली चिट्ठी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की गढ़वाली में लिखी चिठी कर चर्चा का विषय बन गयी है। कोरोना वाइरस के लिये जागरुक करने का उनका तरीका उत्तरकाशी जिले में ही नही पूरे उत्तराखंड में सराहा जा रहा है । उत्तराखण्डी बोली भाषा को बढ़ावा देने वाले कदम माना है रहा है । पढ़े डॉ आशीष चौहान की पूरी चिठी उनके शब्दों में सबु तैं मेरु रैबार - जनु की आप सबु तैं पता छ कि कोरोना वायरस (कोविड-19) कु प्रकोप दुनिया में महामारी के रूप मा चलुणु छ अर अपड़ राज्य उत्तराखण्ड म भी ये प्रकोप क कारण तारीख 23.03.2020 बटिण लॉक डाउन घोषित हुई छ अर तारीख 03.05.2020 क बाद जिला म राज्य सी भैर रेनवाल ये जिला का मूल निवासी अपड़ा गौ मा वापस औण चाला। भले ही यूं संख्या के स्वास्थ्य की जांच हुई छ फिरभी यों मनख्यों म केकी भी संक्रमित हवंण की सम्भावना सी इन्कार न करै सकदू। ये वास्ता यूं मनख्यों तें अपडा घर म अर पंचायत संगरोध (धर/गांव का सब लोग सी दुरू रखण) म 14 दिनु त रखे जाणू जरूरी छ। यदि भैर बटिन ऑण वाला यूं मनख्यों से संगरोधन म सबुसी अलग

Corona Update : जानिये कौन है बिना फ़ोटो वाले कोरोना वारियर्स

चित्र
नव दिव्यांग सेवा संस्थान की अनूठी पहल घर के आगे राशन किट नव दिव्यांग सेवा संस्थान की अनूठी पहल 4 मई से लॉक डाउन 3.0 की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है । जैसे जैसे लॉक डाउन की समय अवधि बढ़ रही श्रमिकों, ध्याडी मजदूरों, गरीब असहाय वर्ग के दो वक्त के भोजन का संकट गहराता जा रहा है । शासन प्रशासन ऐसे सभी परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है लेकिन राधकार्ड न होने के कारण ऐसे लोगों की परेशानी कम नही हो रही है । सामाजिक संग़ठन भी कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहे है । एक ओर मीडिया सोशल मीडिया में जरूरतमदों को सहायता उपलब्ध होने पर वीडियो, फ़ोटो खूब वायरल हो रहे वहीं नव दिव्यांग सेवा संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है । कार्यकर्ता बिना फ़ोटो खिंचे चुपचाप जरुतमंदों का पता लगाकर उनके घरों के आगे सहायत किट रख रहे है । यह अनूठी पहल फ़ोटो वीरो को आइना दिखाने के साथ ही स्वाभिमानी जरूरतमन्द जो समाज में शर्म के भय से सहायता लेने से उचित घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर हो रहे थे ऐसे लोग भी आगे आ रहे है कार्यकर्ताओं से सहायता के लिए सम्पर्क कर

Corona update uttrakhand : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था ने देहरादून में जिला विधिक और मैक संस्था के सहयोग से जरूरतमन्दों तक पहुंची ।। web news।।

चित्र
जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराते जिला विधिक कार्यकर्ता बचपन बचाओ आन्दोल ने जिला विधिक सेवा देहरादून और मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून में बांटी राशन नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून के विभिन्न हिस्सों में विधवा,गरीब, जरूरतमंद तथा डेली वेज वर्करों के 245 परिवारों को राशन बांटा । इस अभियान की खास बात यह रही कि जिन परिवारों को अभी तक कहीं से भी सहायता नही मिली उन्हें वरीयता दी गयी। इन क्षेत्रों में बांटी गयी राशन • बद्रीपुर • सहसपुर • काठ बंग्ला • सिंघल मंडी • कुसुम विहार • राजीव कलोनी • चंदन नगर इस अभियान की बिंदुवार मुख्य जानकारी • राजीव कॉलोनी क्षेत्र में किशोरियों को सेनेटरी किट उपलब्ध करायी गयी • जिन परिवारों को कही और से सहायता नही मिली उन्हें दी गयी प्राथमिकता • राशन के साथ साथ सेनिटाइजर मास्क, दस्ताने भी बांटें गए राशन वितरण करते हुए समाजिक कार्यकर्ता इस अभियान से जुडी संस्थाए एवं स्वयं सेवक • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पैरा ली

Corona update : जाने किसने की अपनी पूरी सैलरी दान ।। WEB NEWS।।

चित्र
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मीना यादव पीएम केअर्स में एक माह की सैलरी दान करते हए देहरादून।।उत्तराखंड।। कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केअर फंड में दानदाताओ की सूची प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दानदाता यथाशक्ति दान देने के लिए आ रहे है बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे आगे आ रहे है । उत्तरखण्ड से भी अनेकों दानवीरों की सामने आये  । चमोली जिले की श्रीमती देवकी भंडारी ने सच्चे राष्ट्र निर्माता की भावना से अपनी जीवन भर की कमाई के 10 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में सौंप दिए हैं।  देहरादून जिले के समाजसेवी श्री  अजय कुमार ने भी एक मुहिम चलाई  की जिसके अंतर्गत नवरात्रों दी जाने वाली कन्यादान राशि पीएम केयर्स फंड में दान कर तीन अन्य मित्रों को दान के लिए प्रेरित करने की जो जिसमे कई युवा जनकी मुहिम से जुड़े और पीएम केयर फंड में दान किया। ऐसी ही दानी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है हमारी टीम ने उन से बात की उन्होंने ने कहा मैं मोदी जी की "हारेगा कोरोना जीतेगा देश" मुहिम से तन मन धन से जुड़ना चाहती हूं इसलिये मैने सोचा मोदी जी क

Corona warrior : कोरोना काल के महायोद्धा बने pm मोदी || web news bharat ||

चित्र
कोरोना काल के महायोद्धा बने pm मोदी।। कोराना के महासंकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. गरीब देश हो या अमीर सबको कोराना से लोहा लेना पड़ रहा है। लेकिन इस महायुद्ध में पीएम मोदी ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कोरोना से युद्व में मोदी को नंबर वन योद्धा माना है. एक अमेरिकी कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे अग्रणी नेता माना है. मॉर्निंग कंसल्ट नाम की ग्लोबल टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनी ने मार्च में एक सर्वे कराया । इस सर्वे में दुनिया ने पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा और प्रभावशाली नेता माना है । सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता 68 प्रतिशत बताई गई जबकि डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता 3 प्रतिशत गिर गई है। अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक 14 अप्रैल को पीएम मोदी की रेटिंग 68 प्रतिशत बताई गई है जो कि इस साल की शुरुआत में 62 प्रतिशत थी। ऐसे हुए पीएम मोदी आगे पीएम मोदी की रेटिंग में सुधार की वजह कोरोना वायरस से निपटने को लेकर उनकी तैयारी है। उन्होंने जनता जनता कर्फ़