बुधवार, 22 अप्रैल 2020

Corona update : सेवा भाव से देहरादून की महिलाये कोरोना से लड़ने के लिए आ रही है आगे - NAPSR || WEB NEWS||


Napar-woman-wing, समाजसेवी-महिलाएं,
महिलाएं राशन किट तैयार करती हुयी

नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स की मुहिम से जुड़ रही है महिलाएं निभा रही है सक्रिय भूमिका

देहरादून।।उत्तराखंड।। Covid 19 कोरोना वाइरस वैशविक महामारी जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है | इस संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए पुसलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, और सफाईकर्मी इस अदृश्य शत्रु रूपी वायरस से 24 घंटे लड़ रहे है । साथ ही स्वैच्छिक संगठन भी मानव जाति को बचाने के महायज्ञ में अपनी आहुति दे रहे है । जरूरतमन्दों को भोजन , राशन, मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही सामाजिक संगठन लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है ।

नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) भी लॉक डाउन के सुरूआत से 500 से 700 जरूरतमन्दों को तीनो टाइम का निःशुल्क भोजन वितरित करने का कार्य कर रहा है और अभ तक लगभग 475 से ज्यादा परिवारों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवा चुके हैं और नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) की ओर से जरूरतमंद बच्चों को दूध भी दिया जा रहा है जहां एक ओर संस्था से जुड़े सदस्य जीरो ग्राउंड पर जाकर भोजन और राशन वितरण कर रहे हैं वहीं संस्था से जुड़ी महिलाएं कच्चे राशन की किट बनाने मे लगी रहती हैं ।

सक्रिय  रूप से भागीदारी निभाने वाली महिलाएं-

कविता खान, बिना शर्मा, डॉ० दिव्या डुडेजा भट्ट, सीमा नरुला, खुशबू मैथ्यू, सीमा ठाकुर, आलियाह खान

हमारी जरूरतमन्दों के लिए चलाई जा रही मुहिम में महिलाये सक्रिय रूप से आगे आ रही है जिससे संस्था को और अधिक बल मिल रहा है। इस वैश्विक महामारी में जरूरत मंदों की सेवा करने में मैं ऐसी सभी महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूँ और आगे भी महिलाओं से सहयोग की उम्मीद रखता हूँ जब तक हम इस महामारी रुपी युद्ध में जीत हासिल नही करते । -आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स । 

"उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स" सीरीज के अन्य रिपार्ट -

1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्राइव से जरूरतमन्दों मिल रही है राहत 

2. नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स और जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने मलीन बस्तियों के बच्चों के लिये जीवन रक्षक मुहिम चला

3.उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स : पूरे 21 दिन चली कुकरेजा परिवार की भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहिम ।। web news uk ll

4.कौशिक होम्यो क्लीनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा से लोग ले रहे है परामर्श एवं दवा ।।

Corona uttarakhand update : ग्रामीण जन शक्ति बनी PM की शक्ति।। web news ||

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें