RSS की पृथ्वी दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...।।


Rss-world-eath-day-comoetition, rss-news
पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ई प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जाने आप किस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है ।।


1 . पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता


आयु सीमा : 14 वर्ष आयु तक के बालक-बालिका

नियम व शर्तें -
◆हस्त निर्मित चित्र (पेंटिंग)प्रकृति या पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित होना चाहिये।
◆चित्र A-4 (size) का होना चाहिये।
◆ पहले फोटो(छाया चित्र) में आधा बना हुआ चित्र(पेंटिंग) होना चाहिए।
◆ दूसरे फोटो में पूरा बना हुआ चित्र होना चाहिए।
◆ तीसरे फोटो में चित्र के साथ सेल्फी लेकर भेजें।
नोट:- चित्र के ऊपरी भाग में अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर व डाक का पता अवश्य लिखें।

आयु वर्ग: 15 से 18 वर्ष तक आयु के बालक -बालिका
नियम व शर्तें -
◆हस्त निर्मित चित्र(पेंटिंग) प्रकृति या पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित होना चाहिये।
◆चित्र A-4 (size) का होना चाहिये।
◆पहले फोटो (छाया चित्र)में आधा बना हुआ चित्र(पेंटिंग) होना चाहिए।
◆दूसरे फोटो में पूरा बना हुआ चित्र होना चाहिए।
◆तीसरे फोटो में चित्र के साथ सेल्फी लेकर भेजे।
◆ चित्र के ऊपरी भाग में अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर व डाक का पता अवश्य लिखें।

2. पर्यावरण युवा पोस्टर प्रतियोगिता


आयु सीमा -19 से 25 वर्ष तक आयु के युवा

नियम व शर्ते -
◆ पोस्टर प्रकृति या पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित होना चाहिये।
◆ पोस्टर हाथ से बनाया होना चाहिए।
◆ पोस्टर में चित्र सम्बंधित कोई स्लोगन अवश्य लिखा गया हो।
◆ पहले फोटो(छाया चित्र) में आधा बना हुआ पोस्टर होना चाहिए।
◆ दूसरे फोटो में पूरा बना हुआ पोस्टर होना चाहिए।
◆ तीसरे फोटो में पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर भेजे।

नोट :- पोस्टर के ऊपरी भाग में अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर व डाक का पता अवश्य लिखें।

पर्यावरण महिला प्रतियोगिता

3. तुलसी गमला सजावट प्रतियोगिता

◆पहला फोटो गमला सजाते हुवे का होना चाहिए।
◆दूसरे फोटो में पूरा सज्जित तुलसी गमला होना चाहिए।
◆तीसरा सेल्फी हो जिसमें पूरा सज्जित गमला साथ हो।

4 ईको ईंट प्रतियोगिता

ईको ईंट( Eco bricks)घर के पौलिथीन व रैपर,पाउच को प्लास्टिक की 1 लीटर की बोतल में भर कर बनानी है।

◆ईको ईंट का उपयोग क्या हो सकता है इसका सुझाव दें।
◆पहला फोटो काम करने का होना चाहिए।
◆दूसरा सेल्फी फोटो पूरे बने हुवे इको ईंट का होना चाहिए।

पर्यावरण पुरुष प्रतियोगिता

5 Star घर प्रतियोगिता

घर में पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनो (Natural resources) के न्यूनतम उपयोग के बारे में किये गए प्रयोग अथवा प्रयास।
( यथा- जल, घरेलू कचरा , ऊर्जा , गृह वाटिका , पक्षीघर आदि को लेकर।)
◆कोई पांच प्रयोगों की सेल्फी फोटो भेजें।

सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागी ध्यान दें 

● प्रविष्ठि भेजने की अंतिम तिथि - 23अप्रैल, 2020
●परिणाम(प्रदेश स्तर)- 3 मई ,2020
●परिणाम(अखिल भारतीय स्तर )- 10 मई 2020 को घोषित किए जाएंगे।
● प्रत्येक प्रतिभागी को अखिल भारतीय स्तर पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
● प्रतियोगिता एवं परिणाम के सर्वाधिकार संस्था के पास सुरक्षित है।
● प्रतियोगिता के विजेताओं की जानकारी वेबसइट http://paryavaransanrakshecompan.org/ecomp पर तय तिथि पर दे दी जायेगी।
● प्रतियोगिता की जानकारी हेतु संपर्क:
डा० भवतोष शर्मा, 08193099189
श्री नरेन्द्र चौधरी, 094111 40999
●कृपया इस ईमेल पर प्रविष्ठियां भेजें: bhavtoshchem@gmail.com

सभी आयु सीमा की प्रतियोगिता में लॉक डाउन का पूरा पालन करना अनिवार्य है घर में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर घर में ही ऑनलाइन प्रतियोगी प्रतिभाग कर सकते है सभी प्रतियोगिता ऑनलाइन है प्रतिभागियो को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए -डा० भवतोष शर्मा ,प्रान्त प्रमुख ई प्रतियोगिता,उत्तराखंड


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।