भारत के साइलेन्ट कोरोना वरियर्स : indian postal department के डाक कर्मी
भारतीय डाक विभाग आपकी सेवा के लिये हमेशा तैयार |
लॉक डाउन में बड़े काम के डाकिया, डाकिया वही ज़िमेदारी नई,
कोरोना वाइरस आपदा के समय डाक विभाग और डाकियों के सामान्य दिनों से अधिक बिना प्रचार प्रसार के सेवा भाव से काम करने पर web news की विशेष रिपोर्ट
लगभग पूरा विश्व कोविड-19 कोरोना वाइरस के संक्रमण से प्रभावित है तो एतिहातन देश के देश लॉक डाउन है हमारे देश की भी यही स्थिति है । सभी कामगार, व्यवसायी,आम जनमानस घरों के अंदर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए और संक्रमण से बचने के लिए घरों के अंदर है । इस दौरान हमारी सुरक्षा के लिए कोरोना वरियर्स दिन रात एक करके अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है । माहमारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और सुरक्षा कर्मी कोरोना योद्धा बनकर मानव जाति के लिए स्वयं भगवान का वरदान बनकर अपनी सेवाएं दे रहे है । साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी निस्वार्थ भूमिका के लिए हमारे सामने प्रस्तुत हुए है । इन सब घटनाओ के बीच जब सरकारी, गैर सरकरी, मेहनत कश, मजदूर, व्यवसायी अन्य सभी जनमानस घरों में लॉक डाउन नियमो का पालन कर रहे है उसी समय भारत सरकार का उपक्रम भारतीय डाक विभाग मुख्यतः डाकिये चुपचाप कोरोना संक्रमण से लड़ते जूझते बिना समाचारों की सुर्खियां बटोरकर अन्य दिवसों से अधिक परिश्रम करके अपनी सेवाएं दे रहे है।
पोस्ट विभाग के पोस्ट मैन स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर कोविड-19 किट्स, फूड पैकेट्स, राशन और जरूरी दवाइयों की डिलीवरी भी कर रहा है. इस प्रकार कोरोना वायरस आपदा के बीच पोस्ट आफिस के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं ।
डाक विभाग की कोरोना वायरस आपदा में जारी मुख्य सेवायें हैं ।
• आधार एनेबल्ड पेमेंट सर्विस• ग्राहकों तक डिलीवरी,
• पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक,
• पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस,
• मनी विड्रॉल की सेवाएं
इसके अतिरिक्त, पोस्ट विभाग स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर भी अपनी सेवायें दे रहा है -
• कोविड-19 किट्स,• फूड पैकेट्स,
• राशन और
• जरूरी दवाइयों की डिलीवरी
डाक विभाग की विशेष पहल
डाक विभाग विभिन्न संगठनों के आग्रह पर कार्गो एयरलाइन तथा अपना मेल मोटर नेटवर्क का उपयोग कर कोरोना वायरस परीक्षण किट ,जीवन रक्षक उपकरण (वेंटिलेटर), तथा अन्य चिकित्सा उपकरण एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं ।डाक विभाग से पांच मिनट में लीजिए दस हजार रुपए
आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पांच मिनट में लीजिएदस हजार रुपए , इसके लिए केवल देश में बैंक में खाता और आधार नंबर होना जरूरी है।आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए पोस्टमास्टर, डाकिया या हर जिले के लिए दिए गए विशेष नंबर से जानकारी ली जा सकती है । नजदीकी पोस्ट ऑफिस से सम्पर्क करने बाद डाकिया खुद छोटी सी डिवाइस लेकर पहुंच जाता है। इस डिवाइस पर ट्रांजैक्शन चाहने वाले व्यक्ति का अंगूठा रखा जाता है और इसके बाद वह आधार नंबर के जरिए डिवाइस उसके बैंक खाता से कनेक्ट कर देता है। इस तरह से डाक विभाग तत्काल उस व्यक्ति को 30 रुपए तक की धनराशि लेकर 10 हजार रुपए तक उपलब्ध करा देता है।
आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की मुख्य बिन्दु
• एक ट्रांजैक्शन में दस हजार तक रुपये निकले जा सकते है• देश के किसी भी बैंक में खाता और आधार नंबर होना जरूरी है
• सैनिटाइज करके किया जाता है डिवाइस का इस्तेमाल
• डाक विभाग के पास कस्टमर का बैंक से जुड़ा कोई ब्यौरा नहीं आता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें