विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में की 2 लाख 60 हजार की आर्थिक सहायता, जाने क्या है पूरी खबर ।। web news।।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दिखाई दरियादिली,जरूरतमन्दों की आर्थिक सहायता । ऋषिकेश ।। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है खासकर गरीब तबके के लोगो का तो दो बार के भोजन के संकट से गुजरना पड़ा है , राहत की बात यह रही कि इन लोगों को समय समय पर सहायता के लिए कई लोग आगे आये है । उत्तराखण्ड विधान सभा के अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लॉक डाउन में जरूरत मंदों की हर संभव मदद की है क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए वह दिन रात तत्पर रहे हैं। इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 52 जरूरतमंद लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 2 लाख 60 हज़ार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस संकट के समय में यह आर्थिक सहायता जरूरतमंद व्यक्ति के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यह आर्थिक सहायता सभी विधायकों के माध्यम से कोरोना महामारी से उत्पन्न हालातों के बीच लॉकडाउन में पूरे प्रदेश के ज़रूरतमंद लोगों को वितरित की है। यह उनके विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली एक क्षणिक सहायता राशि है, किसी भी प्रकार की कोई योजन