This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

चार धाम यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चार धाम यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 मई 2021

Badrinath Dham : ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट ।।web news।।

भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट खुले

यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ के बाद आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम में आज ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के श्रद्धेय रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी  भुवन चंद उनियाल की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि भगवान के वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें और धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

वीडियो में कीजिए "भगवान बद्री विशाल जी" के दर्शन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का संदेश

भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को ब्रह्म मुहुर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के श्रद्धेय रावल (मुख्य पुजारी) श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी और धर्माधिकारी श्री भुवन चंद उनियाल जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। कोरोना महामारी के कारण अस्थायी तौर पर चार धाम यात्रा स्थगित है। मेरा सभी से अनुरोध है कि भगवान के वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें और धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करें। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण के इस समय में मैं भगवान बदरी विशाल से सभी प्रदेशवासियों की आरोग्यता की कामना करता हूं।

सोमवार, 17 मई 2021

Chardham Yatra 2021 : खुल गए बाबा केदारनाथ के द्वार, कोविड गाइडलाइंस का होगा पालन ।।web news।।

ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट विधि विधान से खोले गए

आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर भी सीमित संख्या में ही प्रशासन, पुलिस और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी, तीर्थपुरोहित ही मौजूद रहे। फिलहाल मुख्य रावल के अलावा उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ के हक हुकूक धारियों द्वारा चुने गए लोग ही वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे। कोविड के कारण अभी यात्रियों के लिए पाबंदियां हैं ।

इस बार उखीमठ से बाबा केदारनाथ की डोली को वाहन के जरिए गौरीकुंड तक लाया गया था। गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ की डोली शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंच गई थी।दो दिन धाम में विश्राम करने के बाद केदारनाथ भगवान मंदिर में विराजमान हो गए हैं। अब आने वाले छह महीनों तक यही पर केदारबाब विराजमान रहेंगे। 
17 मई को यानी आज शुभ लग्न पर बाबा के कपाट सुबह तड़के पांच बजे खोल दिए गए। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल बाबा के दर्शन भक्त नहीं करेंगे। हालांकि, मंदिर में होने वाली निज पूजाएं और आनलाइन पूजाएं संचालित होती रहेंगी।

देखें वीडियो, ऑक्सीजन कैन /सिलेंडर का घर मे कैसे करें प्रयोग






शनिवार, 15 मई 2021

Gangotri Yatra 2021: गंगोत्री के कपाट विधि विधान से खुले, दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं के होगी चारधाम यात्रा ।।web news।।


आज गंगोत्री के कपाट खुल गए

विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री के कपाट आज शनिवार को निर्धारित मुहूर्त पर सुबह 7.31 बजे विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले गए। बैशाख शुक्ल तृतीया की शुभ बेला में गंगोत्री मंदिर का कपाटोद्घाटन हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खोले गए। आज से तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में गंगोत्री मंदिर में नियमित रूप से मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। कोरोना संक्रमण के बीच जन स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित की गई है। ।

अक्षय तृतीया के दिन खुले यमुनोत्री के कपाट

उत्तराखंड के चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट कल यानी अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए गए हैं। यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का सांकेतिक शुभारंभ भी हो गया है । कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति जारी है । इस कारण मात्र 25 लोगों की मौजूदगी में यमुनोत्री धाम यात्रा बिना श्रद्धालुओं के ही शुरू की गई । मां यमुना की डोली सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपने भाई शनि महाराज की डोली के साथ यमुनोत्री धाम के लिए शीतकालीन प्रवास खरसाली से रवाना हुई और यात्रा पूरी कर यमुनोत्री धाम पहुंची । यात्रा के दौरान इसमें शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस दौरान पुलिसवालों द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में 25-25 पुरोहितों और प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए ।

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार चारधाम यात्रा

देश में कोरोना महामारी की जंग जारी है । ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बिना श्रद्धालुओं के ही चारधाम यात्रा होगी। कोरोना की दूसरी लहर से खतरा चार गुना बढ़ चुका है । ऐसे में कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है । सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं । इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती के साथ रखने के सख्त निर्देश सरकार द्वारा दिए गए है ।

वीडियो देखें, कोरोना की दवाई की खुशखबरी

बुधवार, 10 जून 2020

पॉजिटीव वेब : बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए सरकार ने खोले द्वार , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।


श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन हेतु सरकार की गाइडलाइंस जारी कर दी है ।

30 जून तक राज्य के लोगों के बाबा केदारनाथ के दर्शन की अनुमति सरकार द्वारा दी गयी है। इस दौरान दर्शन के अभिलाषी भक्तों को सम्बंधित धाम के लिए एडवांस में निशुल्क टोकन लेना होगा। टोकन की समय सीमा के भीतर ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। श्रद्धालुओं को 2 मीटर की दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होना होगा। गर्भगृह में दर्शन के लिए केवल 1 मिनट का वक्त मिलेगा।बद्रीनाथ धाम में एक दिन में अधिकतम 1200 श्रद्धालु दर्शन कर सकते है साथ दर्शन का समय निर्धारित करते हुए सुबह 7:00 से सांय 7:00 तक का कर दिया गया है।

गाइडलाइन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है ।

◆ धाम में दर्शन का समय प्रातः: 7:00 से सांय 7:00 तक रहेगा ।
◆बद्रीनाथ धाम में पधारने वाले समस्त अद्धालुगण/तीर्थ यात्रीगण को अपने स्वयं के स्तर से की गई स्थानों में ही प्रवास करना होगा।
◆ तीर्थ यात्रा गणों को दर्शन हेतु निःशुल्क टोकन प्राप्त करने होंगे, जिन्हें देवस्थानम् बोर्ड द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
◆ निःशुल्क दर्शन टोकन प्राप्ति हेतु टेक्सी स्टैण्ड एवं नीलकण्ठ विश्राम गृह के भूतल पर स्थापित काउण्टर से प्राप्त करना होगा।
◆ दर्शन टोकन श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों को दर्शन से पूर्व में ही प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
निःशुल्क दर्शन टोकन काउण्टर में शारिरिक दूरी बनायें रखना एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा। निःशुल्क दर्शन टोकन में दर्शन हेतु निश्चित समय एवं तिथि अंकित होगी। (उदाहरणत:यदि दर्शन टोकन में 10 बजे का समय अंकित किया गया है तो यात्रीगण 10:59 मिनट तक भी दर्शन पंक्ति में पंक्तिबद्ध हो सकता है)
◆तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को दर्शन टोकन में अंकित समय पर दर्शन लाईन में दर्शन हेतु मन्दिर परिसर में निर्धारित लाईन में पंक्तिबद्ध होना पड़ेगा।
1 घण्टे में 120 दर्शनार्थ का दर्शन का पुण्य लाभ अनुमन्य होंगा।

◆ दर्शन हेतु मन्दिर के अन्दर सभा मण्डप में 30 सेकेण्ड का समय अनुमन्य होगा।
◆ दर्शन पंक्ति 240 मीटर की होगी, जो कि सिंह द्वार से ब्रहमकपाल तिराहे पैदल मार्ग तक 2-2 मीटर की दूरी पर बनाये गये चिन्हित गोले पर यात्रियों को एकल पंक्तिबद्ध खड़ा होना होगा।
◆ विशेष पूजा में संपादित करने वाले यात्रियों को सामाजिक दूरी के दृष्टिगत सभा मण्डप में बैठने की अनुमति नहीं होगी, उन्हें दर्शन (धर्म दर्शन) निर्धारित स्थान (मचान) से अनुमन्य होगा।
◆ बदरीनाथ धाम में उक्त प्रक्रिया तहत प्रतिदिन 1200 अद्धालुओं को निःशुल्क टोकन आंवटित किये जायेंगे, जो तदनुसार सभी शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त कर पायेंगे। निःशुल्क टोकन 1 व्यक्ति को एक समय में 3 से अधिक टोकन आंवटित नहीं किये जायेंगे। टोकन की जांच सिंह द्वार में की जायेगी।

शुक्रवार, 15 मई 2020

चार धाम : बदरीनाथ धाम के कपाट खुले यात्रियों को करना होगा इंतजार।।web news।।

Badrinath, chardham, char-dham-yatra

आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर खुले श्री बद्रीनाथ जी के द्वार

श्री बदरीनाथ धाम।। प्रात: 4 बजकर 30 मिनट कृष्ण अष्टमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र में पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट विधि विधान व विशेष पूजा अर्चना करके दैनिक पूजा के लिए खोले गए । इसी के साथ चार धामों के कपाट खुल गए है, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 26 अप्रैल को व केदारनाथ धाम के 29 मई के दिन खुल गए थे।

देश के चार धामों में एक धाम श्री बद्रीनाथ धाम जी के कपाट खुलने के सुअवसर पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। भगवान विष्णु विश्व कल्याण के लिए ही अवतरित हैं। हम सभी देशवासी भगवान बद्रीविशाल से यहीं कामना करते हैं कि विश्व का कल्याण हो और संकट के इस समय में संपूर्ण मानव जाति पर उनका आशीष बना रहे। जय बद्री विशाल- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार

श्री बद्ररीनाथ धाम के कपाट खुलने पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन की स्थिति में आम श्रद्धालुओं को भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन की कुछ प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। भगवान बदरीनाथ जी के आशीर्वाद से हम इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य सफल होंगे। आपके समस्त मनोरथ पूर्ण हों, ऐसी भगवान बदरी विशाल से कामना करता हूं- त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

इस बार श्री बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है।
बद्रीनाथ धाम कपट खुलने के शुभ अवसर पर सीमित लोग उपस्थित रहे क्योंकि वैश्विक माहमारी कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉक डाउन घोषित है , इसके मध्यनजर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सरकारी एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खुले है जबकि कोरोना महामारी संकट टलने के बाद सभी को शीघ्र चारधाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद है।

चार धाम से जुड़े अपडेट के लिये पढ़े

गुरुवार, 14 मई 2020

CharDham Yatra : श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी कल सुबह खुलेंगे कपाट जाने क्या है पूरी जानकारी ।। web news।।

Badrinath, chardham-yatra-2020

15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।

श्री बदरीनाथ धाम।। कल 15 मई प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे । इस शुभ अवसर पर कम लोग उपस्थित रहेंगे क्योंकि वैश्विक माहमारी कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉक डाउन घोषित है , इसके मध्यनजर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सरकारी एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खुले है जबकि कोरोना महामारी संकट टलने के बाद सभी को शीघ्र चारधाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद है।
Badri-nath-dham,CharDham-yatra , chardham-yatra-2020
श्री बद्रीनाथ धाम की सुन्दर फूलों से सजावट
आदि गुरू शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित रावल जी, श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी एवं गाडूघड़ा( तेलकलश ) योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आज दिन में श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।
इस बार श्री बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है।

कम संख्या में बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दिये जाने के कारण देवस्थानम बोर्ड तथा सीमित संख्या में हकूकधारी बदरीनाथ धाम पहुंचे। कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े कम से कम लोगों को श्री बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दी गयी है।

कल प्रात: 3 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। कुबेर जी, श्री उद्धव जी एवं गाडू घड़ा दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में रखा जायेगा।कल 15 मई प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर कृष्ण अष्टमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे-डा.हरीश गौड़, मीडिया प्रभारी ,उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड