संदेश

Railway news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉजिटिव वेब : सीएम ,डीएम के बाद विधान सभा अध्यक्ष की गढ़वाली चिठी , पढ़े पूरी चिठी ।।web news।

चित्र
मुख्यमंत्री और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की गढ़वाली चिठी के बाद चर्चाओं में है विधान सभा अध्यक्ष की गढवाली चिठी मैं उत्तराखंड का शहीदों का चरणों मा बारम्बार अपणु शीष नवोंदों । साथ मा उत्तराखण्डी भै बैणों आप सब्बू तैं सादर सेवा सौंली लगोंदु । भै-बंदों आज इनु समय ऐगि जब हम सब लोग कोरोना महामारी का संकट का बीच अपड़ि गुजर बसर कना छां । कभि हमारा प्रदेश का रैवासि भै बंद रोजि -रोटी का खातिर देश - विदेश मा गैन अर अपणा -अपणा क्षेत्रु मा प्रवासि बन्धुन उल्लेखनीय कार्य का माध्यम सी अपुणु व उत्तराखंड कु नौं रोशन करि। बहुत सारा प्रवासी भै -बंद देशु -प्रदेशु मा भौत अच्छी स्थिति मा छन। अर भौत बड़ी संख्या मा पड्याँ - लिख्याँ ज्वान नौना-नौनी प्रदेशु मा अपणि रोजि- रोठि का खातिर बहुत मेनत कना छन। पलायन करिक तैं भी हमारा उत्तराखंडी भै -बंद देश अर प्रदेश का विकास मा अपड़ा - अपड़ा हिसाब सी योगदान देंणा छन।पर कोरोना महामारिन सैरि दुन्यां मा एक इनि डर उबजैलि कि अधिकतर प्रवासि अपणा - अपणा गौं व क्षेत्रों मा औंण कु मन बणैंलि । जै मा भौत सारा प्रवासि अपणा - अपणा गौं व जगों मा पौंछि भि गैन । जु प्रवासी

Train Update: पुणे से चलेगी ट्रेन प्रवासियों की होगी घरवापसी जाने क्या है पुरी खबर ।। web news।।

चित्र
आज रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1400 प्रवासियों लेकर आएगी महाराष्ट्र और उत्तराखंड सरकार के आपसी सहयोग से भारतीय रेल आज रात 10.00 बजे पुणे, महाराष्ट्र से लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं को प्रस्थान करेगी। महत्वपूर्ण ट्रैन अपडेट • गुजरात, तेलंगाना, पुने, सूरत, दिल्ली, चेन्नई, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने हेतु प्रक्रिया गतिमान । • जयपुर से काठगोदाम तथा दिल्ली से हरिद्वार एवं काठगोदाम स्पेशल रेल आगामी 2-3 दिनों में प्रस्तावित । • उत्तराखण्ड आने वाले समस्त प्रवासी व्यक्तियों को जो अपने स्वयं के वाहन से उत्तराखण्ड आना चाहते हैं, को तेजी से E-Pass जारी किये जा रहे हैं। यह भी पढ़े-  Good news : लोकप्रियता प्रशासक मंगेश घिल्डियाल ने कार्यभार ग्रहण किया ।। web news ।।

पॉजिटिव वेब : आज ट्रेन,प्रवासी,who,पर्यटन पढे और भी है क्या है खास ।। web news ।।

चित्र
सुबह की सकारात्म खबरों का विशेष बुलिटिन ■ केरल से चलेगी ट्रेन 23 मई रात 09.00 बजे त्रिवेन्द्रम, केरल से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार को प्रस्थान करेगी। कृपया धैर्य बनाकर रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेनें उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी। ■ देहरादून टू छत्तीसगढ़ प्रवासियों की घरवापसी छत्तीसगढ़ के प्रवासियों को ट्रेन से देहरादून से रायपुर, छत्तीसगढ़ भेजा गया। सभी को स्क्रीनिंग जांच और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए ट्रेन में बैठाया गया। इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी। ■ महत्वपूर्ण ट्रैन अपडेट • गुजरात, तेलंगाना, पुने, सूरत, दिल्ली, चेन्नई, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने हेतु प्रक्रिया गतिमान । • पालघर से लालकुआं स्पेशल रेल दिनांक 23.05.2020 को अपराहन 12:30 बजे आगमन करेगी। • देहरादून से झारखण्ड स्पेशल रेल दिनांक 22.05.2020 को सायं 03:00 बजे लगभग 1300 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। • जयपुर से काठगोदाम तथा दिल्ली से हरिद्वार एवं काठगोदाम स्पेशल रेल आगामी 2-3 दिनों

सुबह की पॉजिटिव खबर : ट्रेन अपडेट, कैबनेट के अहम फैसले, पुलिस की समीक्षा बैठक और भी बहुत कुछ पढे पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
पंजाब से चली  ट्रेन कल रात 08.30 बजे अमृतसर, पंजाब से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिये प्रस्थान कर लिया। कृपया धैर्य बनाकर रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी आपको सरकार द्वारा अपडेट दिया जाएगा । पुलिस विभाग की वीडियो कान्फ्रेसिंग से लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा अनिल के0 रतूड़ी, DGP द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिशा-निर्देश जारी किये गये- ◆समस्त जनपद प्रभारियों को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उल्लंघन के सम्बन्ध में Dial 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर भी तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ◆ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ◆ कोरोना वायरस के ब

सुबह की बड़ी खबर : ट्रेन , बस, विक्रम , टैक्सी सब के लिये है खुशखबरी जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
उत्तराखण्ड परिवहन को लेकर नियमों में दी गयी छूट । बेगलुरु से प्रवासियों की घर वापसी कल रात बेंगलुरु से हरिद्वार के लिए विभिन्न जनपदों के लगभग 1707 प्रवासियों को लेकर ट्रेन ने प्रस्थान किया । ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम चलेंगे आज से सड़कों पर 05 सीट वाले ई- रिक्शा 03 सवारी ( चालक सहित) लेकर , 04 सीट वाले ऑटो रिक्शा 02 सवारी ( चालक सहित) लेकर व विक्रम 04 सवारी ( चालक सहित) लेकर आज से सड़कों पर चलने का शासन द्वारा आदेश मिल गया है । टैक्सी कैब व बसों के लिए भी अच्छी खबर आज से बस और टैक्सी भी लगभग 50 प्रतिशत छमता के साथ सवारियों को ले जा सकती है । रखना होगा नियमों का विशेष ध्यान स्वछता, सोशल डिस्टेनसिंग और अन्य नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होगा अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही के संकेत सरकार ने दे दिए है ।  यह भी पढ़ें-  Corona update : लॉकडाउन 4.0 के पॉइंट टू पॉइंट गाइडलाइंस के लिए पूरी खबर पढ़ें ।।web news।। Lock down 4.0 : उत्तराखंड में लॉकडल 4.0 की नई गाइड लाइन जारी हो गयी है जाने क्या बदलाव हुआ है । Lockdown 4.0:जिला देहरादून के लिए जिलाधिकारी ने लॉक डाउन 4.0 की गाइड ल

Train update : कोरोना संकट में चल रही है रेलगाड़ियां जाने क्या है नए अपडेट ।। web news ।।

चित्र
छत्तीसगढ़ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी ट्रेन 20 मई को दोपहर 12.00 बजे दुर्ग, छत्तीसगढ़ से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार को प्रस्थान करेगी। सरकार द्वारा धैर्य बनाकर रहने के लिये कहा जा रहा है साथ ही शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करने का आश्वासन दिया जा रहा है । गोवा से प्रवासियों की हुई घर वापसी आज सुबह गोवा से लगभग 1300 प्रवासियों को लेकर एक विशेष ट्रेन हरिद्वार पहुंची है। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है। देहरादून से मणिपुर के लिए चली ट्रेन मणिपुर के 402 प्रवासियों को आज ट्रेन से देहरादून से मणिपुर भेजा गया। सभी को स्क्रीनिंग जांच और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए ट्रेन में बैठाया गया। इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी। 100 पर कोरोना का प्रहार तीन सकारात्मक खबरों के बीच आवश्यक सूचना कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक हो गयी है जो अच्छे संकेत नही है हमें औऱ अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। यह भी पढ़े-  L

Train update : प्रवासियों की ट्रेनों से हो रही है अपने अपने घर वापसी ।। web news ।।

चित्र
उत्तराखंड से पश्चिम बंगाल व बिहार के लिए चलेंगी ट्रेन एंव ट्रेन द्वारा बैंगलुरु से प्रवासियों की होगी उत्तराखंड वापसी  उटररखण्ड से प्रवासियों के लिए अच्छी खबरे आ रही है एक ओर उत्तराखंड से बाहर रहने वाले प्रवासियों की घर वापसी हो रही है वही उत्तराखण्ड में फंसे लोगों को भी उनके गंतव्य तक पहुचाने की कोशिशे तेज हो गयी है पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई ट्रेन पश्चिम बंगाल के 1188 प्रवासियों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार से हावड़ा भेजा गया। इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी। बिहार राज्य के लिए देहरादून से चल रही है ट्रेन इसी क्रम में बिहार राज्य के प्रवासियों को उनके गनत्व तक पहुंचाने के लिए कल मंगलवार 19 मई को देहरादून से अररिया एवं खगड़िया के लिए तथा बुधवार 20 मई को बेतिया एवं किशनगंज के लिए ट्रेन संचलित की जाएगी। आप सभी प्रवासी भाईयों से अनुरोध है कृपया रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न करें। रजिस्ट्रेशन किये हुए जिन लोगों के पास एसएसएस या काॅल आयी है कृपया वे ही लोग रेलवे स्टेशन आएं। कृपया आप सभी धैर्य बनाए रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों क

अच्छी खबर : दिल्ली में फंसे प्रवासी रजिस्ट्रेशन कर ट्रेन से अपने राज्य जा सकेंगे ।। web news।।

चित्र
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लिंक अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया दिल्ली में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर लिया है आप भी इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, दिल्ली सरकार का दवा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं. आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है । अभी इन राज्यो के लिये ई पास की सुविधा उपलब्ध है बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड मध्यप्रदेश उतर प्रदेश ई पास के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें-  https://epass.jantasamvad.org/train/passenger/ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं. आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है. आज ऐसे ही कुछ सेंटर्स पर जाकर यात्रियों की मेडिकल जाँच का जायज़ा लिया. - मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री, दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों

ट्रेन अलर्ट: गुजरात में फसे उत्तराखण्ड वासियो के लिए खुशखबरी अहमदाबाद से चलेगी ट्रेन ।। web news ।।

चित्र
16 मई को 10.00 बजे अहमदाबाद से लालकुआ के लिए प्रस्थान करेगी गुजरात सरकार और उत्तराखंड सरकार का तालमेल से कल 16 मई को सुबह 10.00 बजे अहमदाबाद, गुजरात से उत्तराखण्ड के लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में अल्मोड़ा के 128 , नैनीताल के24, देहरादून के 2, बागेश्वर के 226 , उधम सिंह नगर के 44, पिथौरागढ़ के774, चंपावत के 194, चमोली के 1 व पौड़ी गढ़वाल के 7 यात्री उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे । यह भी पढे -  रेलवे की उपलब्धि: “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से 10 लाख यात्रियों की घर वापसी पढ़े पूरी खबर

रेलवे की उपलब्धि: “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से 10 लाख यात्रियों की घर वापसी पढ़े पूरी खबर

चित्र
भारतीय रेलवे ने 14 मई, 2020 तक देशभर में 800 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाई जिन से 10 लाख लोगों की हुई घर वापसी 15 दिनों में भारतीय रेलवे "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनों के जरिये 10 लाख से अधिक यात्रियों को भारतीय रेलवे उनके गृह राज्यो में पहुँचा चुके है एक सकारात्मक पहल कर चुकी है , भारतीय रेलवे का कोरोना युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष रिपोर्ट विभिन्न राज्यों में पलायन करके गए फंसे श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद,भारतीय रेलवे ने 800 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों का संचालन का किया इन “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से 14 मई 2020 तक, देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 10 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। यात्रियों को भेजने वाले और उन्‍हें अपने यहां लेने वाले राज्‍य की सहमति के बाद ही रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन राज्यों में संचालित हुई ट्रेन हुई प्रवासियों की घर वापसी इन 800 ट्रेनों से विभिन्न राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश,  बिहार,  छत्तीसगढ़,  हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर,  झा