संदेश

उत्तराखण्ड पुलिस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड पुलिस के "मिशन मर्यादा" के बाद भी मर्यादा में नही रह रहे है पर्यटक।।web news।।

चित्र
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट तीन व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। "मिशन मर्यादा" के तहत ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट परिसर में गंगा तट के निकट पार्किंग पर हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले तीन व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर आम जन से अपील की,कि धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें यदि कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें। जाने उत्तराखण्ड पुलिस का मिशन मर्यादा के बारे में तीर्थ स्थलों और पयर्टक स्थलों पर पर्यटकों के बढ़ते हुड़दंग को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके तहत नशाबाजी और हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके तहत गंगाघाटों पर 10 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ऑपरेशन मर्यादा की शुक्रवार से शुरुआत कर दी गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और नशा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस ऐक्ट की धारा 5

कोविड गाइडलाइन को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, न करें यकीन-उत्तराखण्ड पुलिस, पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
फेक न्यूज़ पर पुलिस सख्त विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी उत्तराखण्ड पुलिस मुस्तैदी से कोरोना काल में मित्र पुलिस भूमिका निभा रही है , कानून व्यवस्था के साथ साथ मददगार की भूमिका में अपने आप को स्थापित करने का सफल प्रयास कर रही है । साथ ही फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने के लिए समय समय पर कड़े कदम भी उठा रही है , ऐसा ही मामला कल श्याम से देखने मे जब वाट्सएप्प ग्रुप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर नई कोविड गाईड लाइन के नाम पर फेक मैसेज तेजी से फैलने लगा जिसको रोकने के लिए आज सुबह उत्तराखण्ड पुलिस ने सोशल मीडिया में उसे फेक मैसेज बताया साथ ही इस प्रकार के मैसेजों का प्रसार करने वालों पर कड़ी चेतावनी देते हुए विधिक कार्यवाही करने को कहा । उत्तराखण्ड पुलिस का आधिकारिक बयान राज्य सरकार की नई गाइडलाइन विषयक सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह गाइडलाइन राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई है। इसका उत्तराखंड से कोई संबंध नहीं है। अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार

उत्तराखंड न्यूज़ : डूबती महिला को पुलिस का सहारा ,पढे विस्तृत रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
टिहरी पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर मित्रतासेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है । आज उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढवाल की मित्र पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर एक बार फिर से मित्रता सेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है। यह प्रकरण थाना देवप्रयाग का है जहां फोन द्वारा कॉलर पंकज निवासी नजबगढ, दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहने की सूचना दी, सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुये थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस गोताखोर पियूष, कानि0 विपिन कण्डारी व कानि0 रविन्द्र सिंह के आपदा उपकरण के साथ मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक महिला करीब 150 मी0 नीचे गंगा के तेज बहाव में बहती जा रही थी। इस पर टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये बाजी लगाकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती हुयी महिला को बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निलांजना पॉल निवासी वास्कोडिगामा,गोवा बताया व बताया कि वे देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ मां गंगा के दर्शन हेतु घाट पर आयी थी जहां पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गयी थी। इसके पश्चात उस महिला एवं स्थनीय लोगों