टिहरी पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर मित्रतासेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है ।
आज उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढवाल की मित्र पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर एक बार फिर से मित्रता सेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है। यह प्रकरण थाना देवप्रयाग का है जहां फोन द्वारा कॉलर पंकज निवासी नजबगढ, दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहने की सूचना दी, सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुये थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस गोताखोर पियूष, कानि0 विपिन कण्डारी व कानि0 रविन्द्र सिंह के आपदा उपकरण के साथ मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक महिला करीब 150 मी0 नीचे गंगा के तेज बहाव में बहती जा रही थी। इस पर टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये बाजी लगाकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती हुयी महिला को बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निलांजना पॉल निवासी वास्कोडिगामा,गोवा बताया व बताया कि वे देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ मां गंगा के दर्शन हेतु घाट पर आयी थी जहां पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गयी थी। इसके पश्चात उस महिला एवं स्थनीय लोगों ने पुलिस के द्वारा महिला को अपनी जान पर खेलकर त्वरित कार्यवाही कर जीवनदान देने के लिए पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें