चर्चा में है : चन्दन की हरित वन क्रांति , ऑनलाइन मीटिंग से ऑक्सीजन बढ़ाने का प्रयास ।।web news।।

कोरोना काल में हरित क्रांति का आगाज, आज हुई तीसरी मीटिंग

कोरोना काल में ऑक्सीजन कमी खबरें और ऑक्सीजन से सांस अटकने जैसे भयभीत कर देने वाली तस्वीरों ने देश को झकझोर कर दिया । इन तस्वीरों ने प्रकृति की शक्ति के भी दर्शन कराने जा कार्य किया । एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमतें और मुंह मांगी कीमत देकर भी ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलना , 24 घण्टे पल पल निशुल्क ऑक्सीजन देने वाली प्रकृति के प्रति लोगों को सोचने का मौका मिला। कुछ समय से हरित वन क्रांति या यूं कहें ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए काम करने वाले युवा पर्यावरण कार्यकर्ता चन्दन नयाल आपने निस्वार्थ समाजसेवा में लगे है । 


हरित वन क्रान्ति - एक नयी सोच के साथ उत्तराखंड के चंदन नयाल जो कि आज देश के हर युवा के लिए एक आदर्श बन चुके है जिन्होंने 26 साल की छोटी सी उम्र में 50,000 से अधिक पेड़ लगा दिए और हज़ार रुकावटों के बाद भी अपने 5 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में कार्यरत है. आज उनकी इस मुहिम को उत्तराखंड और पूरे भारत से सहयोग, सराहना और प्यार मिल रहा है और कई युवा और वरिष्ट नागरिक इससे जुड़ना चाहते है । इसी विषय में उनकी संस्था हरित वन क्रान्ति की आज तीसरी मीटिंग थी जो की करोना के चलते एक विडीओ कॉलिंग ऐप्लिकेशन के द्वारा की गयी. जिसका संचालन मोहन शर्मा ने किया और बत्तोर स्पीकर जिसमें मुख्य अथिति चंदन नयाल और उनके साथ अन्य वक़्ता शामिल हुए सुबोध कुमार, शाह नवाज़, भूपेन्द्र सिंह रावत, हेम चंद्रा जोशी, विनोद पांडेय, प्रशांत जोश, निमिष चंडोला. सभी वक़्ताओ ने अपने बहुमूल्य विचार, अनुभव और मार्गदर्शन से इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प किया. वन संरक्षण, जल संरक्षण, ग्लोबल वर्मिंग और गाँव से बड़ता पलायन इस चर्चा का मुख्य केंद्र रहे. हरित वन क्रान्ति के 300 से ज़्यादा कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर इस मुहिम को आगे बड़ा रहे है । भविष्य में और ज़्यादा कार्यकर्ता इस मुहीम से जुड़ेंगे. आज इस क्रान्ति से जुड़े हर व्यक्ति का यही एक नारा है “मैं भी चंदन”. इस क्रान्ति से जुड़ने के लिए आप भी सम्पर्क कर सकते है वॉट्सएप्प नम्बर 7249971445 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।