ओपन माइक की थीम 'नशे से जंग-अल्फाज के संग' से नशामुक्ति का संदेश ।।।web news।।


एटिट्यूडियस का नशामुक्ति के लिए ओपन माइक इवेंट से जनजागरुकता का प्रयास ।

नशा हमारे समाज में विकराल बीमारी का रूप ले रहा है खासकर युवाओं को अपनी गिरफ्त में तेजी से ले रहा है । नशा मुक्ति के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग और एटिट्यूडियस प्रोडक्शन ने 'ओपन माइक' इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कवि, गायक संगीतकार आदि शामिल हुए ।
ओपन माईक इवेंट में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के जरिये सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताए और दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में नशा मुक्ति के लिए काम करने वाली संस्थाओं से जुड़ी मानसी मिश्रा , समीना सिद्धिकी और कृतिका क्षेत्री ने ज़मीनी स्तर में नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव शेयर किए । जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय जिसके प्रयासों से देहरादून जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम ,जनजागरुकता अभियान चलाये जा रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को जकड़ रहा है। हमें मिलकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने चाहिए उन्होंने एटिट्यूडियस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे युवाओं को जागरूक करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों 'नशे का अड्डा बने बिंदाल बस्ती में रहकर भी अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली वह अपने बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली रंजीता व नशे की गिरफ्त से बाहर आकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ साथ अपने आसपास नशा व्रर्ती में लिप्त बच्चों को पढ़ाई में प्रेरित करने वाले विक्रम का परिचय करवाया ।


एटिट्यूडियस की संस्थापक खुशबू गैरोला और आयुष बगवाड़ी ने कहा देहरादून में हम ओपन माइक इवेंट के जरिए कला साहित्य से जुड़े कलाकारों को मंच देने के साथ साथ समाज में जन जागरूकता के लिए भी इवेंट आयोजित करते रहेंगे ।
इसमें कलाकारों ने स्वरचित कविता, कहानियां और गीत-संगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट परफार्मेंसर को ट्रॉफी और सर्टिटफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।