रविवार, 25 अप्रैल 2021

Corona update : आज 4368 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 25 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 151801 आज कुल 4368 नए मामले मिले, वही 110665 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2146 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 44 की हुई मौत।


◆आज 4368 नये कोरोना के केस आये ।
◆1736 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 151801 में से 35864 एक्टिव केस है और 110665 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 72.90 प्रतिशत

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 1670 , हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी गढ़वाल में 390, उधम सिंह नगर में 200, टिहरी गढ़वाल में 110, चंपावत में 100, पिथौरागढ़ में 72, रुद्रप्रयाग में 64,उत्तरकाशी में 49 ,, बागेश्वर में 46, चमोली में 43, अल्मोड़ा में 42 कोरोना के नए मामले मिले है ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें