मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

Corona update : उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1925 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 1925 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 112071 पहुंची गयी जिसमें से 9353 एक्टिव केस है है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 1925 नये कोरोना के केस आये ।
◆582 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 112071 में से 9353 एक्टिव केस है और 98897 ठीक हो चुके है । आज 405 लोग ठीक हुए ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 775, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले।

यह भी पढे

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें