सुबह की बड़ी खबर : ट्रेन , बस, विक्रम , टैक्सी सब के लिये है खुशखबरी जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।
उत्तराखण्ड परिवहन को लेकर नियमों में दी गयी छूट ।
बेगलुरु से प्रवासियों की घर वापसी
कल रात बेंगलुरु से हरिद्वार के लिए विभिन्न जनपदों के लगभग 1707 प्रवासियों को लेकर ट्रेन ने प्रस्थान किया ।ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम चलेंगे आज से सड़कों पर
05 सीट वाले ई- रिक्शा 03 सवारी ( चालक सहित) लेकर , 04 सीट वाले ऑटो रिक्शा 02 सवारी ( चालक सहित) लेकर व विक्रम 04 सवारी ( चालक सहित) लेकर आज से सड़कों पर चलने का शासन द्वारा आदेश मिल गया है ।टैक्सी कैब व बसों के लिए भी अच्छी खबर
आज से बस और टैक्सी भी लगभग 50 प्रतिशत छमता के साथ सवारियों को ले जा सकती है ।रखना होगा नियमों का विशेष ध्यान
स्वछता, सोशल डिस्टेनसिंग और अन्य नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होगा अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही के संकेत सरकार ने दे दिए है ।यह भी पढ़ें- Corona update : लॉकडाउन 4.0 के पॉइंट टू पॉइंट गाइडलाइंस के लिए पूरी खबर पढ़ें ।।web news।।
Lock down 4.0 : उत्तराखंड में लॉकडल 4.0 की नई गाइड लाइन जारी हो गयी है जाने क्या बदलाव हुआ है ।
Lockdown 4.0:जिला देहरादून के लिए जिलाधिकारी ने लॉक डाउन 4.0 की गाइड लाइन जारी कर दी है जाने क्या बदवाल हुआ है नयी गाइडलाइन में ।। web news ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें