शुक्रवार, 1 मई 2020

Corona national update : 4 मई से होगा लॉक डाउन 3.0 पढ़े पूरी खबर

Corona-national-updat

4 मई से होगा राष्ट्रीय लॉक डाउन 3.0

सरकार ने बड़ा फैसला लिया लॉक डाउन 2 हप्ते के लिए बढ़ाया गया। रेड जॉन में किसी भी तरह की छूट नही दी जाएगी । ऑरेंज और ग्रीन जॉन में छूट के लिए सरकार नई गाइडलाइन देगी । जहां सबसे ज्यादा मामले है वहां किसी भी तरह की कि छूट नही दी जाएगी ।

लगभग पूरा विश्व कोविड-19 कोरोना वाइरस के संक्रमण से प्रभावित है तो एतिहातन देश के देश लॉक डाउन है हमारे देश की भी यही स्थिति है । सभी कामगार, व्यवसायी,आम जनमानस घरों के अंदर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए और संक्रमण से बचने के लिए घरों के अंदर है । लॉक डाउन 2.0 की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही थी जिसे सरकार ने आज 2 हप्ते यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है ।

लॉक डाउन 3.0 की समय सीमा 4 मई से 17 मई तक

लॉक डाउन 3.0 की समय सीमा 4 मई से 17 मई तक कि होगी । साथ ही ग्रीन जॉन , ऑरेंज जॉन और रेड जॉन में दी जाने वाली छूट के लिये भी नई गाइडलाइन भारत सरकार द्वारा जारी की जाएगी । रेड जॉन और हॉट स्पॉट क्षेत्रों में किसी भी तरह की छूट देने की गुंजाइश बहुत ही कम है । कोरोना वाइरस के बढ़ते केसों के कारण सरकार ने लॉक डाउन 3.0 की घोषणा की ।

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें