शुक्रवार, 29 मई 2020

बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 602 कोरोना से संक्रमित, जिलेवार रिपोर्ट के लिए पढे पूरी खबर ।। web news ।।

Corona-update

देहरादून में रिकार्ड एक ही दिन में 54 पॉजिटीव केस के साथ प्रदेश में 102 नए केस सामने आए, अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 तक जा पहुंची।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , शुक्रवार को 102 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

जिल्लेवार आज हुए संक्रमितों की संख्या

अल्मोड़ा में 15, 
बागेश्वर में 08,
देहरादून में 54,
हरिद्वार में 04,
नैनीताल में 03
रुद्रप्रयाग =2
टिहरी गढ़वाल 08
पौड़ी गढ़वाल में 02,
पिथौरागढ़ में 01
ऊधम सिंह नगर =4,

यह भी पढ़े - पॉजिटीव वेब : बाजार खुलेगें 7 बजे से 7 बजे तक, पढे क्या है पूरी खबर ।।web news।।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें