खुशखबरी : सरकार आपके द्वार खोले ट्रेन के किवाड़ ।।
आज दोपहर 01.00 बजे पुणे, महाराष्ट्र से उत्तराखण्ड के लिए लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। यह दूसरी ट्रेन है आज सुबह 4 बजे सूरत से काठगोदाम के लिए पहली स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर चुकी है। उत्तराखंड सरकार के इस कदम से प्रवासी उत्तराखंडी खुश है । सभी प्रवासी सरकार के अपडेट का इंतजार कर कर रहे है ।
सरकार की तरफ से आश्वाशन देते हुए कहा गया है कि धैर्य बनाए रखें बहुत जल्द ही कई और ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगी ।
साथ ही नियमो पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने की अपील उत्तराखंड सरकार द्वारा की गयी है ।
यह भी पढ़ें - 1 .Good news: दिल्ली में रहने वाले उत्तराखण्डियों के लिए त्रिवेंद्र सरकार की अच्छी पहल ।। web news।।
2.त्रिवेंद्र सरकार का नया दावं : सरकारी रेल किराये से प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी पढ़े पूरी खबर ।। web newa uttarakhand ।।
3.Lockdown के बाद : पहली ट्रेन उत्तराखंड के लिए 11 मई , क्या आपकी सीट कन्फर्म हुई ।। web news
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें