बिहार के मजदूरों को बस से भेजा गया घर ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बचपन बचाओ आंदोलन और मैक संस्था के सहयोग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फंसे बिहार के मजदूरों को बसों में बैठाकर घर भेजा गया। मजदूरों की घर वापसी का अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक सभी फंसे मजदूरों को घर भेजा नही जाता । आज भी मजदूरों को बस से बिहार के लिए बसों से घर भेजा जायेगा ।बिहार के रहने वाले कुछ मजदूर एयरपोर्ट के पास काम कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद से मजदूर यहीं फंसे हुए थे , वे लगातार घर वापसी की मांग कर रहे थे उनके लिए बसों की व्यवस्था कर बिहार भेजा गया आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा- सुरेश उनियाल, बचपन बचाओ आंदोलन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें