सरकारी कार्यलय सुबह 10:00 बजे से श्याम 5:00 बजे तक क्या लॉक डाउन खोलने की तैयारी में है सरकार , पढे पूरी खबर ।। web news ।।
सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारी/ कर्मचारियों की सख्या के नए नियम 1 जून से होंगे लागू
लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के शासकीय कार्यालयों का समय सामान्य किया जाा रहा है साथ ही अधिकारी/ कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है
यह भी पढे -पॉजिटीव वेब : केबिनेट ने लिए अहम फैसले क्या है आपके लिए खास पढे पूरी खबर ।। web news uttarakhand ।।
कार्यालयों की समय अवधि सामान्य करने के आदेश
1 जून से प्रदेश समस्त शासकीय कार्यलय, विभागस्तर पर प्रातः 10:00 बजे सांय 5:00 बजे तक एवं पांच दिवसीय कार्यालयों यथा राज्य सचिवालय एवं राज्य विधानसभा आदि में प्रातः 930 से सांय 600 बजे तक खोले जायेंगे।
अधिकारी / कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी
शासकीय कार्यालयों में समुह क एवं ख के अधिकारी ने शत प्रतिशत तथा समुह ग एवं घ उपस्थिति 50 प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी ।लॉक डाउन में ढील देकर जन जीवन सामान्य करने की कोशिश
सरकार की इन महत्वपूर्ण परिवर्तनों से लॉक डाउन को धीरे धीरे खत्म कर जन जीवन को सामान्य करने की ओर देखा जा सकता है लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही तेजी सबके लिए चिंता दायक बना हुआ है ।यह भी पढे -पॉजिटीव वेब : केबिनेट ने लिए अहम फैसले क्या है आपके लिए खास पढे पूरी खबर ।। web news uttarakhand ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें