शुक्रवार, 8 मई 2020

खुशखबरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी।। uttrakhand Health Bulletin ।।

uttrakhand-health-bulletin
Uttrakhand-health-bulletin


Uttrakhand Health Bulletin : सरकारी स्वास्थ्य समाचारों ने दी जनता को खुशखबरी

एक और देश और दुनिया में कोरोना संकमण तेजी से फैल रहा है, हजारों मरीज कोरोना के संक्रमण से प्रतिदिन संक्रमित हो रहे है वहीं उत्तराखण्ड में आज 2 बजे सरकारी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसके अनुसार 61 कोरोना संक्रमित मरीज में अब मात्र 15 पॉजिटीव केस है जो उत्तराखण्ड सरकार और आज जनता के लिए राहत की खबर है।

आगे आ सकते है मुश्किल भरे दिन

लॉक डाउन 3.0 के बाद राहत दिए जाने के बाद बाजारों में लग रही भीड़ और शराब की दुकान के बाहर लंबी लंबी कतारें जरूर परेशनी का कारण बन सकती है लेकिन आज 2 बजे जारी सरकारी स्वस्थ समाचार जरूर सकून देने वाले है ।

यह भी पढे - उत्तराखण्ड के लोगों को ट्रेन से लाने के खर्च को वहन करेगी राज्य सरकार

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें