संदेश

हिलीवुड न्यूज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Garhwali DJ song : केशर पंवार और अनिशा पंवार का गीत कांधी बंदूक 1 लाख व्यूज़ पार, पढे पूरी रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
AK Films का DJ सांग का कांधी बंदूक हिट हुआ । ए के फिल्म्स का धमाकेदार गढ़वाली गीत कांधी बंदूक  एक हप्ते पहले रिलीज हुआ जिसे संगीत प्रेमियों ने खूब सराया युवाओं की जुबान पर गीत के बोल बमोर खांणाकी‌ मैन धापना धरयाली दुई नाऴी बंदूक मैंन कांधी धरयाली, चढ़ गया । ए के फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गीत 1 हप्ते में ही एक लाख से ज्यादा बार देखा गया । तीन हजार से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर लाइक कर चुके है , शुभकामना सन्देश के हजारों कमेंट सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर प्रशंसक कर चुके है । कांधी बंदूक गीत केशर पंवार और अनिशा रांगड़ ने गया शैलेन्द्र शैलू ने संगीत से सजाया है साथ ही संजय भंडारी ने गढ़वाली रैप का तड़का लगाया है । देखिए  केशर पंवार और अनिशा पंवार  कांधी बंदूक गीत Source : AK Films you tube  अन्य सम्बंधित खबरें  ◆  21 मार्च को देहरादून में उफतारा सम्मान समारोह होगा । ◆ नन्हे कलाकारों का नए अंदाज में लोकगीत झुम्पा कैल तोडा हुआ वाइरल ।।

Garhwali video song : बजरंगी भैजी फेम मंमगाई ब्रदर्स का नया वीडियो गीत 13 फरवरी को होगा रिलीज, जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
प्रज्ज्वल फिल्मस के बैनर तले रिलीज होगा मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई का नया वीडियो गीत झुम्पा कैल तोडा Hill Tops Studio dehradun में तैयार किया गया प्रज्ज्वल फिल्मस के बैनर तले झुम्पा कैल तोडा वीडियो गीत 13 फरवरी को रिलीज होगा । गीत झुम्पा कैल तोडा की शूटिंग पूरी हो गई है । इस वीडियो गीत को प्रज्ज्वल फिल्मस के official YouTube Channel पर रिलीज किया जायेगा ।उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता व निर्देशक रवि मंमगाई ने व गीत-संगीत ज्योति प्रकाश पंत का है । वीडियो गीत में मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई ने अभिनय किया है । एक नजर मास्टर आयूष मंमगाई के अभिनय व गायकी के सफर पर उत्तराखंड के उभरते कलाकार मास्टर आयूष मंमगाई वीडियो गीत के मुख्य गायक है जिन्होंने फिल्म मेजर निराला, विदै, खैरी का दिन, माधो सिंह भंडारी, बजरंगी भैजी, गब्बर ऐगी रे, में अपने अभिनय की छाप उत्तराखंड के दर्शकों पर छोड़ चुके हैं यह उनका दूसरा गीत है इससे पहले भी उनका एक गीत तू लगदी एटमबम भी लोगों को खूब पसंद आया था । प्रज्ज्वल फिल्मस के यूट्यूब चैनल का लिंक official YouTube Channel   गढ़वली फोक में दिखेगी मंमगाई भाइयो

Garhwali song : 6 दिन में 1 मिनियन व्यूज "क्वी त बात होली", जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
नेगी दा सदानी यनि गीत गा , एक विशेष रिपोर्ट के साथ गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी का धन्यवाद सन्देश "क्वी त् बात होलि " वीडियो गीत 6 दिन में ही 10 लाख व्यूज पार हो गया है साथ ही वीडयोकोरोना काल में डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोगिता सामने आई है लोगों ने अपनी राचात्मकता डिजिटाइजेशन के काल मे खूब दिखायी 2020 के जाते जाते उत्तखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखी और उनके मधुर कंठ से निकले सुरेले सजीले संगीत ने उत्तराखण्डियों का दिल जीत लिया उनके वीडियो गीत "क्वी त् बात होलि " की चर्चा डिजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर रिजिल होने से पहले ही सोशल मीडिया और खासकर फेसबुक पर खूब हुई , पोस्टर, बैनर , शुभकामना सन्देशों की बौछार देखने को मिली जो अभी तक निरंतर जारी है , वीडियो के कम समय में ही 10 लाख पार होने से उत्त्साहित प्रशंसक जल्दी ही 10 मिलियन क्लब यानी 1 करोड़ व्यूज की बात कर रहे है । क्वी त् बात होलि, वीडियो गीत का यू ट्यूब लिंक https://youtu.be/S-Q8YOdkaIA 10 लाख ब्यूज देख गायक लेखक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा दगड्यों नमस्कार आपलोग मेरा नया गीत "क्वी त बा

Video song : केपीजी फिल्म्स के वीडियो गीत मन लैगी का देहरादून में हुआ विमोचन , ।।web news।।

चित्र
केपीजी फिल्म्स की धकमेदार प्रस्तुति मन लैगी रिलीज दीपावली की शुभ अवसर पर केपीजी फिल्म्स के बैनर तले एक धमाकेदार वीडियो गीत मन लैगी देहरादून में भव्य विमोचन किया गया । वीडियो मन लैगी उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा व ध्रुव कुमोला ने सुरबद्ध किया, विमोचन में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण व उत्तराखण्ड की फ़िल्म, संगीत व संस्कृति जगत की प्रमुख हस्तिया उपस्थित रही । वीडियो गीत केपीजी फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया ।  वीडियो गीत मन लैगी की टीम वीडियो गीत मन मीना में राणा और ध्रुव कुमोला ने आवाज दी है, संजय कुमौला ने संगीत से सजाया है, रिया गुसाईं और ध्रुव कुमोला ने अभिनय किया है, वीडियो गीत की एडिटिंग विक्रांत मिश्रा ने की व वीडियो गीत है प्रोड्यूसर डायरेक्टर कान्ता प्रसाद है। विमोचन में उपस्थित रहे । जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, गायिका मीना राणा,निर्देशक अनुज जोशी, बरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री, संस्कृति कर्मी गंभीर जयाडा, अभिनेत्री रिया गुसाईं , ध्रुव कुमोला आदि उपस्थित रहे । वीडियो गीत देखें

हेमा नेगी करासी : उत्तराखंडी लोकगीतों की जागर शैली की मधुर आवाज ।।web news।।

चित्र
लोकगायिका हेमा नेगी करासी की संगीत की पहली पाठशाला रूद्रप्रयाग जिले के दशज्यूला गाँव निवासी चंद्र सिंह नेगी जी के घर जन्मी उनकी छः संतानों में हेमा चौथे नंबर की है, हेमा बाल्य काल से ही अपने पिताजी के मधुर कंठ से जागर, लोकगीतों, दांकुडी,झुमेलो, चौंफुला को सुना करती थी। महज 4 बरस की बाल्य अवस्था से ही हेमा की रुचि संगीत में होने लगी थी हेमा ने जब दे देवा बाबाजी.... गीत अपने पिताजी को सुनाया तो पिताजी ने शाबासी दी बस फिर हेमा की रुचि और बढ़ी जो आज लाखों करोड़ों संगीत प्रेमियों की चहीती बन गयी । हेमा ने नरेंद्र सिंह नेगी , बंसती बिष्ट , प्रीतम भर्तवाण के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए नयी पीढ़ी की जागर गायिका का मुकाम हासिल किया । हेमा नेगी करासी की गायकी यात्रा  2003 में इंटर काॅलेज कांडई में वार्षिकोत्सव में हेमा ने धरती हमारा गढ़वाल की गीत गाया ,सुरीले कंठ से स्वरों के उतार चढ़ाव के साथ यह गीत हेमा की गायिकी का शुरुआत थी इस प्रोग्राम में दूरदर्शन और आकाशवाणी से लोग आये हुये थे जो इस आवाज को सुनकर झूम उठे यह हेमा का संगीत के क्षेत्र में अनोपचारिक डेब्यू था क्योंकि हेमा

Video song: रजनीकांत सेमवाल के डांडु क्या फूल फूल्याला वीडियो गीत में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक, पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
यू ट्यूब पर डांडु क्या फूल फूल्याला रिलीज के दिन ही 10 हजार से ज्यादा व्यूज लोकगायक रजनीकांत सेमवाल का खूबसूरत लोकेशन में फ़िल्माया लोकगीत डांडु क्या फूल फूल्याला उत्तराखण्ड गीत संगीत और संस्कृति प्रेमियों को खूब पसन्द आ रहा है , रिलीज होने के पहले दिन ही 10 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ो कमेन्ट गीत की लोकप्रियता का स्तर बताते है । मधुर सुर स्वर संगीत और बेहतरीन छायांकन के साथ वीडियो गीत में देव भूमी के देवी-देवताओं का आव्हान , थोलू मैलू एवं प्रकृति, ब्रह्मकमल माँ सुरसरी का सौंदर्य का खूबसूरती से फिल्माकंन किया गया है । वीडियो गीत में नायिका की टिहरी की नथ अपने ओर ध्यान आकर्षित कराती है । वीडियो गीत की टीम इस प्रकार है । वीडियो गीत को संगीत से रणजीत सिंह ने संजोया, अभिनय रजनीकांत सेमवाल ओरजागृति कोठारी ने किया छायांकन शुभम कैंतुरा और अजय गौनियाल ने किया । देखें खूबसूरत वीडियो गीत यह भी पढ़ें ◆  करूणामय गीत पापी "को - रोना" की भै यू ट्यूब पर छाया ◆ HNK Films News : यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2) ◆

Corona Song : करूणामय गीत पापी "को - रोना" की भै यू ट्यूब पर छाया , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
पी0 बी 0 फिल्मस की प्रस्तुति गढ़वाली गीत पापी "को - रोना" की भै" संगीत प्रेमियों को खूब भाया कोरोना महामारी में दुनिया लगभग 360° तक घूम गयी सब कुछ बदल गया , जीवन शैली , रहन सहन लगभग सब कुछ नया नया से हो गया । भागती दौड़ती दुनिया थम सी गयी थी जो अब धीरे धीरे पटरी पर आ रही है । बहुत कुछ बदलने के बाद भी अगर कुछ नही बदला तो वह है माँ की ममता , माँ ममता को लेखन निर्देशक प्रदीप भंडारी की लेखनी ने गीत का रूप दिया है, उनकी लेखनी से निकले करुणामय शब्दों को स्वर संगीतवद्ध कर पी0 बी फिल्मस ने यू ट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है, इन ह्र्दय उदगारों को मेलोडी किंग जितेंद्र पॉवर की जादुई आवाज और सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमौला की संगीतमय जुगलबंदी से बने गढ़वाली गीत - "अपणा होयां बैरी, पापी "को - रोना" की भै"को गढ़ कुमौ वासी खूब पसंद कर रहे है । गढ़वली गीत सत्य घटना पर आधारित है, गढवाली गीत में जान पर खेल कर किसी तरह गाँव पहुंचे प्रवासी बेटे को गाँव में बीमार मां से नहीं मिलने देता "को - रोना" का भय को जन मानस को ममता का संदेश दे रहा है। गढ़वली गीत का संगीत

HNK Films News : यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2) , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
आज 10 बजे यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली(गिर गेन्दुवा-2 ) एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2 ) आज हेमा नेगी करासी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है गिरात्वोली हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर गीत गिर गेन्दुवा का पार्ट 2 है , गिर गेन्दुवा जागर शैली में गया गीत हेमा नेगी को लोकप्रियता के शिखर तक ले जाने वाला गीत है , गिर गेन्दुवा-2 यानी गिरात्वोली गीत पांडु पुत्रों युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम , और नकुल-सहदेव की महानता की कथा हेमा नेगी करासी ने जागर शैली में सुनाई है ।हेमा नेगी करासी व उनके प्रशंसकों को गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत भी लोकप्रिय होने की उम्मीद है साथ ही उनके प्रशंसक गिर गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ जब यू ट्यूब पर ठीक 10 बजे गीत रिलीज किया गया । गीत की लोकप्रियता इस बात से लगाई जा सकती है कि पहले 5 मिनट से भी कम समय मे 1 k से अधिक लोग वीडियो गीत को देख चुके है । मुख्यमंत्री ने किया

ऑनलाइन स्टेज : बच्चों के लिए गित्येर 2020 का ऑनलाइन स्टेज हो गया है तैयार,जाने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
बद्री केदार संस्था की गित्येर 2020 प्रतियोगिता से बच्चों को मिलेगा ऑनलाइन स्टेज  पिछले दो वर्षों से गित्येर के माध्यम से दिल्ली में बच्चों के लिए एक बहुत बड़े मंच द्वारा बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (पंजी.) पहाड़ में संगीत के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक पुल का काम कर रही है। उनकी प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे है जिससे कुछ बच्चों को भविष्य का मार्ग भी मिल चुका है और वे काफी नाम भी कमा रहे हैं। इस बार कोविड 19 के संक्रमण काल के समय स्टेज प्रोग्राम करना संभव नही है इसलिए संस्था ने निर्णय लिया है कि गित्येर 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से आप सबके बीच लाया जाए ! उत्तराखंड के बच्चो के लिए जिनकी उम्र 10 से 20 साल की है और कोई YOUTUBE CHANNEL नहीं है तो अपनी उत्तराखंडी गीत गाते एक छोटी सी वीडियो व्हाट्सप्प कर धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि आपके लिए तैयार हो गया सोशल मीडिया मंच यह भी पढ़ें-  Gharwali Song : इस दिन रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 , पढे पूरी खबर ।।web news।। गित्येर 202

Gharwali Song : इस दिन रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
29 अगस्त को रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2 ) 29 अगस्त को हेमा नेगी करासी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा आज गाने का प्रोमो शेयर करते हुए हेमा नेगी करासी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के रिलीज करने की घोषणा की । गिरात्वोली हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर गीत गीत गेन्दुवा का पार्ट 2 है , गिर गेन्दुवा जागर शैली में गया गीत हेमा नेगी को लोकप्रियता के शिखर तक ले जाने वाला गीत है , हेमा नेगी करासी व उनके प्रशंसकों को गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत भी लोकप्रिय होने की उम्मीद है साथ ही उनके प्रशंसक गिर गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक:  Hema Negi Karasi Official गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 की टीम इस प्रकार है गायिका : हेमा नेगी करासी संगीतकार: गुंजन डंगवाल ने कैमरामैन बबलू जंगली निर्देशन कान्ता प्रसाद निर्माता : महिपाल सिंह रावत देखिये गिरात्वोली ग

Hillywood Update : इस सावन धूम मचाने आ गया हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोला भंडारी, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरूधारी भोलाभण्डारी आज देहरादून में होटल रेडफॉक्स राजपुर रोड पर लांच हुआ जो कल तक यू ट्यूब पर दर्शकों को बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उत्तराखण्ड में शायद पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी भेष भूसा में गायन करती नजर आयेंगी । केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोलाभंडारी हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरू धारी भोलाभण्डारी केदारघाटी के उखीमठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ ,चोपता आदि रमणीय स्थानों पर की गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल होगी साथ ही इस सावन भोले बाबा की नगरी में पहुंचने का अहसाह करायेगी । हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक:  Hema Negi Kara

Hillwood news : धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हुआ वाइरल एक घण्टे में 1.5 k पार, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कालिंका फिल्म की धमाकेदार प्रस्तुति , धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हे विमला दर्शकों को आया पसंद कालिंका फ़िल्म के यू ट्यूब चैनल पर आज धनराज शौर्य और मीना राणा की सुरीली आवाज में गाना रिलीज किया गया , यह गाना पहले घंटे में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया अभी तक इस गाने को 1.5 K व्यू मिल चुके 200 से ज्यादा लोगो पसन्द कर चुके है साथ लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है । कालिंका फ़िल्म का यू ट्यूब लिंक  -  Kalinka Films आस्था : कालिंका फ़िल्म का भैरव देवता जागर दो दिन में यू ट्यूब पर हुआ हिट ,पढे पूरी खबर।।web news।। गढवाली वीडियो म्यूजिक है विमला की टीम इस प्रकार है  गायक - धनराज शौर्य व मीना राणा संगीतकार - संजय राणा एडिटर - राम कौशल प्रोड्यूसर - नरेश बैलवाल देखिये म्यूजिक वीडियो "हे विमला" धनराज शौर्य व मीना राणा की आवाज में   यह भी पढ़ें - गेंदा फूल का पहाड़ी वर्जन देहरादून की नौनी प्रियंका मेहर की आवाज़ में हुआ हिट ।।web news।।  -

आस्था : कालिंका फ़िल्म का भैरव देवता जागर दो दिन में यू ट्यूब पर हुआ हिट ,पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
सावन में सुन रहे है जागर, भक्ति में डूबे भक्त सावन के पहले सोमवार को कालिंका फ़िल्म ने रिलीज किया भक्ति की शक्ति से हमे परिचय करता भैरव देवता का जागर जिस दर्शकों ने खूब पसन्द किया । कालिंका फ़िल्म के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित भैरव देवता जागर 2 दिन में ही हजारों व्यूज के साथ हिट हो गया है, 2 दिन में 11 हजार से इस वीडियो जागर को मिले साथ 1 हजार से ज्यादा लोगों ने पसन्द किया । कालिंका फ़िल्म का यू ट्यूब लिंक -  Kalinka Films भैरव देवता जागर की टीम भैरव देवता के जागर में अपनी आवाज दी है गीताराम कंसवाल ने वीडियो का निर्देशन व वीडियो ग्राफी अरुण फारसी ने की है । संगीत से असीम मंगोली ने सजाया है ।साथ वीडियो जागर का संयोजक एवं प्रोड्यूसर नरेश बेलवाल है । देव संस्कृति ने संवाहक बन रही है युवाओ की टोली भैरव देवता का जागर कालिंका फ़िल्म के संचालक नरेश बेलवाल ने आपने कुल देवता भैरव देवता को समर्पित किया है साथ ही इसमे सुंदर अभिनय भी बाटखेम गावँ के युवाओ सचिन, रजनीश, शुभम,अमित, गोलू ने किया । देखिए भैरव देवता जागर दर्शकों की प्रतिक्रियायें यह भी पढ़ें- गेंदा

गेंदा फूल का पहाड़ी वर्जन देहरादून की नौनी प्रियंका मेहर की आवाज़ में हुआ हिट ।।web news।।

चित्र
गेंदा फूल का पहाड़ी वर्जन हुआ हिट स्टार रैपर बादशाह का म्यूजिक वीड‍ियो 'गेंदा फूल' कम समय मे लोकप्रिय हुआ था , इसकी लोकप्रियता को देखकर यह गाना कई क्षेत्रीय भाषाओं में बनाया गया इसी कड़ी में इस बार पहाडी कलेवर के साथ में दर्शकों को दोबारा एंटरटेन करने आ गया है इसे उत्तराखंड के दो सिंगिंग स्टार्स ने पहाड़ी टच दिया है । इस बार बादशाह के गेंदा फूल में गढ़वाली भाषा के शानदार ल‍िर‍िक्स पहाडी विरासत समेटे बुरांस कु फूल के रूप में दो पहाड़ी चेहरों के साथ उनकी खूबसूरत आवाज भी सुनने को मिल रही है गेंदा फूल के पहाड़ी वर्जन में उत्तराखंड के दो सिंगर्स प्रियंका मेहर और रोंगपाज यानी मयंक रावत की खूबसूरत आवाज में रिलीज हुआ है । गेंदा फूल का गढवाली वर्जन 6 दिन में 18 लाख पार नयी पीढ़ी की गढवाली स्टार सिंगर प्रियंका मेहर की आवाज की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 6 दिनों में रैपर बादशाह के गेंदा फूल का पहाडी वर्जन बुरांस कु फूल में रंग गया है अब तक इस वीडियो गीत को 18 लाख से अधिक बार देखा गया है । साथ ही 125000 से लोगों ने लाइक किया है । गेंदा फूल को पहाड़

वर्चुअल धरना : कलाकारों के सम्मान में , कलाकार आये मैदान में , वर्चुअल धरने की विशेष रिपोर्ट।।web news।।

चित्र
कला जगत के प्रमुख हस्ताक्षर व उफतारा के संस्थापक महासचिव कान्ता प्रसाद कलाकारों के सम्मान के लिये धरना देते हुए प्रदेश के कलाकारो ने वर्चुअल धरने से पहुचाई सरकार तक अपनी आवाज कलाकार वही जो अपनी बात रोचक व समय के अनुसार नये अंदाज में रखे, वही हुआ सरकार द्वारा सिर्फ एक बार के लिए मात्र ₹ 1000/- की सहायता की बात करना कलाकारों ने सम्मना से जोड़ी और जोड़े भी क्यों न हमेशा संस्कृति के लिए काम करने वाले आज की परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप से प्रभावित है आर्थिक संकट की स्थिति बनी है रोजगार साधन घट रहे है इस समय कला जगत के लोगों को भी इस समस्या से गुज़रना पड़ रहा है और सरकार द्वारा 1000 की आर्थिक सहायता करना एक प्रकार से सम्मना जनक राशि नही कही जा सकती । इस बात से आक्रोश में आकर कलाकारों ने वर्चुअल धरने का फ़ैसला लिया जिसमें प्रदेशभर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया पढिए विशेष रिपोर्ट UFTRA ने दिया लोक कलाकारो को समर्थन कला एवं सस्कृति के लिए हमेशा संघर्षरत UFTRA वर्तमान समय कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकारों एवं कला जगत के अन्य विधाओं के