HNK Films News : यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2) , पढे पूरी खबर ।।web news।।


आज 10 बजे यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली(गिर गेन्दुवा-2 )

एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2 ) आज हेमा नेगी करासी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है गिरात्वोली हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर गीत गिर गेन्दुवा का पार्ट 2 है , गिर गेन्दुवा जागर शैली में गया गीत हेमा नेगी को लोकप्रियता के शिखर तक ले जाने वाला गीत है , गिर गेन्दुवा-2 यानी गिरात्वोली गीत पांडु पुत्रों युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम , और नकुल-सहदेव की महानता की कथा हेमा नेगी करासी ने जागर शैली में सुनाई है ।हेमा नेगी करासी व उनके प्रशंसकों को गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत भी लोकप्रिय होने की उम्मीद है साथ ही उनके प्रशंसक गिर गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ जब यू ट्यूब पर ठीक 10 बजे गीत रिलीज किया गया । गीत की लोकप्रियता इस बात से लगाई जा सकती है कि पहले 5 मिनट से भी कम समय मे 1 k से अधिक लोग वीडियो गीत को देख चुके है ।

मुख्यमंत्री ने किया गिरात्वोली गिर गेंदुआ-2  का विमोचन

आज "एच एन के" प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका गायिका "हेमा नेगी करासी" का एक बेहतरीन वीडियो गीत गिरात्वोली गिर गेंदुआ-2 का विमोचन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री के औधोगिक सलाहकार के एस पंवार व पॉलिगोंन के एमडी डीएस पंवार, एच एन के के निर्माता महिपाल सिंह रावत, लोक गायिका हेमा नेगी करासी, फ़िल्म निर्देशक कान्ता प्रसाद, अनिल करासी, साक्षी करासी, संगीता थलवाल, राजेश रावत मौजूद रहे। 


हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक: 

Hema Negi Karasi Official

गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 की टीम इस प्रकार है

उत्तराखण्डी गीत संगीत की दुनियां में अपनी अलग पहचान रखने वाली सुप्रसिद्ध लोक गायिका "हेमा नेगी करासी" जी ने इस गीत को लिखा व गाया है। इस वीडियो गीत में उनका अलग अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। वीडियो गीत में उत्तराखण्ड की संस्कृति व कौरवों पाण्डवों से सम्बंधित कुछ प्रमुख पहलुओं को लेते हुए बेहतरीन वर्णनन गायन शैली में किया गया है। "हेमा नेगी करासी" के कई गीतों को दर्शकों ने यूट्यूब पर आते ही बहुत पसंद किया है, और वो हिट लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस वीडियो गीत में संगीत- "गुंजन डंगवाल", एडिटर- मोहित कुमार, कलरिस्ट- विक्रांत मिश्रा, कैमरा- बबलू जंगली, ड्रोन- दिपांशु जंगली, प्रोडक्शन- "संगीता थलवाल", "हिमानी रावत", निर्माता- महिपाल सिंह रावत, व "अनिल करासी" व वीडियो का निर्देशन- "कांता प्रसाद" द्वारा किया गया है। 

देखिये गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2


विमोचन के मौके पर उपस्थित मौजूद रहे

लोक गायिका "हेमा नेगी करासी", निर्देशक कान्ता प्रसाद, निर्माता- महिपाल सिंह रावत, अनिल करासी , संगीता थलवाल, हिमानी रावत, साक्षी करासी , राजेश रावत, व उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत की प्रमुख हस्तियां 

यह भी पढे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।