सोमवार, 24 अगस्त 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 15529 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।


आज 412 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 412 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 में से 10912 ठीक हो चुके है अब 4355 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

हरिद्वार में 131
ऊधम सिंह नगर में 124
नैनीताल में 66
देहरादून में 27
टिहरी गढ़वाल में 25
उत्तरकाशी में 22
पौड़ी गढ़वाल में 10
चमोली में 03
चंपावत में 02
रुद्रप्रयाग में 01
बागेश्वर में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 416
बागेश्वर में 203
चमोली में 244
चंपावत में 244
देहरादून में 3012
हरिद्वार में 3792
नैनीताल में 2216
पौड़ी गढ़वाल में 402
पिथौरागढ़ में 229
रुद्रप्रयाग में177
टिहरी गढ़वाल में 858
ऊधम सिंह नगर में 3079
उत्तरकाशी में 657

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें