Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।
उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डॉल जुन्याली बन रही है बच्चों की सहेली के साथ साथ संस्कृति की टीचर
वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड की देव संस्कृति के लिए कार्य करने वाले कर्मवीरों को विशेष महत्व देने का कार्य हमेशा से कर रहा है इसी कड़ी में आज हम आपको जुन्याली की जन्म कहानी व संस्कृति व रोज़गार में रिवर्स पलायन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे । यही विशेष आलेख जुन्याली को हम सबके बीच लाने वाले दीप नेगी से बातचीत पर आधारित है ।प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुँची जुन्याली |
जुन्याली की जन्म की कहानी
दीप नेगी बताते है जुन्याली का विचारों में जन्म लॉन्च होने से लगभग 9 महीने पहले बच्चों के बर्थ डे मिलने वाले गिफ्ट में इंग्लिश और अरेबिक गाने बजने वाली डाल को देखकर हुआ । उसके बाद दीप नेगी , पंकज व अक्की अधिकारी ने रिसर्च की औऱ उत्तराखण्ड की संस्कृति का बच्चों के मन मे बीज बोले वाली जुन्याली गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के कर कमलों से 6 अक्तूबर को देहरादून में लॉन्च किया गया ।गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जुन्याली लॉन्च करते हुये |
रिवर्स पलायन में जुन्याली की भूमिका
"फ्योंली एन्ड पाइन्स" कंपनी जुन्याली को आप लोगों तक पहुचाने वाली कंपनी है जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई युवा जुड़े है । अभी जुन्याली का परिचय पूरे उत्तराखंड में केवल 10 % लोगों में कम्पनी लक्ष्य 100% उत्तराखण्ड के लोगों तक पहुंचने का है । जब जुन्याली हर घर की पहचान बनेगी स्वभाविक है उस समय जुन्याली बनाने वालों की माँग भी बढ़ेगी , जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे इस प्रकार पलायन करती संस्कृति के साथ साथ रोजगार के लिए पलायन करने वालों को उत्तराखण्ड में रोजगार के अवसर मिलेंगे । कम्पनी की टैग लाइन पहाडों की ओर यात्रा भी रिवर्स पलायान के उद्देश्य को दर्शाती है ।छुईं बात लगाती जुन्याली |
रंग रूप की स्वाणी बांद है जुन्याली
जुन्याली गुड़िया अभी दो संस्करणों में है जिसमे गढ़वाली और एक कुमाउनी है । अन्य संस्करण भी जुन्याली के बहुत जल्द ही बाज़ार में आने वाले हैं। जुन्याली की पारंपरिक पोशाक में घाघरा, गुलाबंद , पिछोड़ा, तल्खा, कोटि, पहाड़ी टोपी आदि शामिल हैं।छोटी सी गुड़िया संस्कृति के विराट दर्शन कराने वाली है प्यारी जुन्याली
जुन्याली बच्चों के लिये वार-त्यौहार, जल्मबार (जन्मदिन) में एक अच्छा उपहार हो सकती है, बडे लोगों के लिये उनके आफ़िस मे सजाने के लिये काम आ सकती है । आपके ड्राईंग रूम की सजावाट में चार चांद लगा सकती है । उत्तराखंड सरकारी और गैर सरकारी संस्थायें प्रतियोगिता में प्रतिभागियों/ विजेताओं को पुरुस्कार स्वरूप जुन्याली एक अच्छा विकल्प हो सकती है । राजनैतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्मृति चिह्न स्वरूप जुन्याली भेट की जा सकती है । जुन्याली आपके आफ़िस के, होटल के, रेस्टोरेन्ट आदि के रिसेप्शन पर उत्तराखंड की संस्कृति के सूक्ष्म रूप का प्रतिनिधित्व कर सकती है आदि ।टिहरी के युवाओ की तिकड़ी का उत्तराखंड की संस्कृति को अनमोल भेंट है जुन्याली
दीप नेगी पंकज अधिकारी और अक्की अधिकारी इन तीन युवाओं अपने अथक प्रयास व गहन रिसर्च कर जुन्याली हम सबके सामने लाने का सार्थक प्रयास किया । दीप नेगी टिहरी गढ़वाल के जुवा पट्टी के सुनार गावँ के है जो वर्तमान में दुबई में हेल्थकेयर कम्पनी में कार्यरत है पंकज व अक्की अधिकारी जुवा पट्टी के अलेरू गाँव के है जो वर्तमान में गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में अच्छे पदों में कार्यरत है ।देखिये दीप नेगी का प्यारी फ्योंली वीडियो म्यूजिक
जुन्याली " की मुख्य विशेषताएं
◆अच्छी लचीली गुणवत्ता के कारण , गुड़िया की मुद्रा ( सिर, हाथ) को बदला जा सकता है।◆ इसमें 7- प्रसिद्द उत्तराखण्डी गीतों((गढ़वाली, कुमाउनी) की श्रृंखला है, जो की 60-सेकेंड तक चलते हैं और फिर से शुरू से बजते हैं ।
◆ जुन्याली इन पहाड़ी गानो पर नृत्य भी करती है |
◆नृत्य ऑप्शन को अगर लॉक लिया जाय तो गुड़िया सिर्फ पहाड़ी गीत गाती है
◆इसमें रंगीन-चमकदार पंख हैं जो की अँधेरे में चमकते हैं |
◆इसमें निचले हिस्से में चमकती लाइट हैं जो अँधेरे में चमकती हैं |
◆इसकी आँखे 3D हैं जो की वास्तविक लगती हैं |
◆कानो में छिद्र हैं जिन्हे इसे खरीदने वाला कान की बालिया, झुमके आदि से सजा सकता है |
◆लचीली गुणवत्ता होने से नाक पर भी नथुली या नोज़रिंग पहनाई जा सकती है |
◆लचीली अच्छी गुणवत्ता होने के कारण अगर गुड़िया बच्चो के हाथ से गिरती भी है तभी भी जल्दी से टूटने फूटने वाली नहीं हैं ।
अपनी सहेली जुन्याली के साथ बच्चे |
जुन्याली कैसी बनेगी आपकी सहेली
◆Phyonli & Pines के पेज और इंस्टाग्राम
पर सम्पर्क किया जा सकता है
Facebook page - PhyonliandpinesLLP
Instagram ID -phyonliandpines
◆ वट्सप एप्प नम्बर से संपर्क किया जा सकता है
7300-758707
◆ कॉल कर के ऑर्डर और जानकारी ली जा सकती है
◆ कॉल कर के ऑर्डर और जानकारी ली जा सकती है
+91 96507 72051,
+91 84478 24173
First Pahadi Musical Dancing Doll Junyali unboxing video
यह भी पढ़े -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें