आईएमए के डिप्टी कमांडेंट बने मेजर जनरल आलोक जोशी ।।web news।।
मेजर जनरल आलोक जोशी आईएमए के डिप्टी कमांडेंट का पदभार सम्भाला भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के नए डिप्टी कमांडेंट व मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक जोशी बने हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने मेजर जनरल जेएस मंगत से पदभार संभाला। मेजर जनरल जेएस मंगत अब सेना मुख्यालय में काम देखेंगे । मेजर जनरल मंगत 16 माह तक बतौर डिप्टी कमांडेंट व मुख्य प्रशिक्षक अकादमी में तैनात रहे। उनके कार्यकाल में कोरोना जैसी चुनौती रही । अब यह जिम्मेदारी मेजर जनरल आलोक जोशी के कंधों पर आ गई है। भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित समारोह में मेजर जनरल जेएस मंगत ने मेजर जनरल आलोक जोशी को इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक का पदभार सौंपा। मेजर जनरल आलोक जोशी के अब तक का सफल सफर मेजर जनरल आलोक जोशी भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 19 दिसंबर 1987 को राजपूत रेजिमेंट में शामिल किया गया था। जम्मू-कश्मीर में काउंटर इमरजेंसी ऑपरेशन को संचालित करने का भी उनके पास बेहतर अनुभव है। एक सफल कमांड कार्यकाल के बाद निरंतर आगे बढ़ रहे है और विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने के लिए विभिन